बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के दोघट कस्बे में शनिवार शाम को दहेज की मांग पूरी न कर पाने से नाराज ससुरालियों ने मायके में रह रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतका के पिता ने मृतका के पति, सास, ससुर समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक सविरत्न ने बताया कि दोघट कस्बा निवासी शरीफ की 25 वर्षीय पुत्री रजिया की शादी एक जनवरी 2021 को बड़ौत नगर निवासी सईद के पुत्र नूर मोहम्मद के साथ हुई थी। बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही रजिया के ससुराल वाले दहेज में
कार व दो लाख रूपए देने की मांग करने लगे। दहेज न लाने पर उसका पति नूरमोहम्मद, जेठ, ससुर, सास व ननद उसे आए दिन परेशान व उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद रजिया ने ससुरालियों के खिलाफ अधिकारियों व कोर्ट में शिकायत की थी। बताया कि इस मामले में करीब 20 दिन पूर्व कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा समझौता भी कराया गया था। इसके बाद रजिया दोघट कस्बे में ही किराए के मकान में रहने लगी और उसका पति नूरमोहम्मद भी वही आने जाने लगा। रजिया के मायके वालों का कहना है कि शुक्रवार देर शाम रजिया का पति नूरमोहम्मद व जेठ आशु रजिया के पास आए थे। रजिया की मां शम्मी ने शनिवार सुबह रजिया को फोन किया लेकिन उसका फोन बंद मिला। जिसके बाद करीब आठ बजे वह रजिया के पास गई तो वहां दरवाजा खोलकर देखा तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों व डायल 112 पर पुलिस को दी। पीआरवी पर तैनात पुलिस ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है। घटनास्थल से पुलिस ने एक छुरी भी बरामद की है। दोघट थाना प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। -विश्व बंधु शास्त्री