Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी फिल्म अधकटा रूख

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देगी फिल्म अधकटा रूख

बागपत, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कस्बे में रविवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आधारित हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, जिसका निर्देशन सावन वर्मा कर रहे हैं।
आर्यखंड टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड एवं धामा फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म महिला बलिदानी वीरांगना सौम्या आर्य के जीवन पर आधारित बायोपिक है, जिसने संघर्ष करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और बाद में शिक्षण संस्थानों की स्थापना की, लेकिन रूढ़िवादी लोगों ने उसकी जान ले ली थी। यह फिल्म गणेशदास गरिमा गोयल को समर्पित की गई है। गणेशदास जी वैदिक प्रकाशन एवं आर्यखंड टीवी प्रा. लि. के संस्थापक सदस्य थे।फिल्म के लेखक भौतिकशास्त्री एवं वयोवृद्ध आर्य विद्वान तेजपाल सिंह फोगट हैं। फिल्म के निर्माता तेजपाल सिंह धामा, दीपक कुमार एवं आविष्कार आर्य हैं। वंदना वाजपेयी, अनूप जलोटा के स्वरों से सजी इस फिल्म के गीतकार पवन यदुवंशी हैं। कैमरामैन कन्हैया कुमार के क्ल्कि से शूट हो रही इस फिल्म की शूटिंग खेकड़ा के अलावा दिल्ली, हापुड, ऋषिकेश एवं बृजघाट पर होगी।
फिल्म में वीरांगना सौम्या आर्य की भूमिका अभिनेत्री पीहू पाल निभा रही हैं एवं नायक की भूमिका में मनीष अग्रवाल हैं। अन्य महत्वपूर्ण कलाकारों में लीलू प्रधान कैडवा, पूनम चौधरी, मनीष अग्रवाल, सुशांत वर्मा, मधु झा, अजय कुबेर इत्यादि हैं। रविवार को फिल्म के कई शानदार दृश्य फिल्माए गए।
इससे पहले धामा फिल्म्स एवं आर्यखंड टीवी प्राइवेट लिमिटेड रामप्रसाद बिस्मिल एवं घर चलो ना पापा नामक दो फिल्म का निर्माण कर चुका है। फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज की जा सकती है। -विश्व बंधु शास्त्री