Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कारित शिक्षा जीवन में उन्नति का आधारः संतोष गुप्ता

संस्कारित शिक्षा जीवन में उन्नति का आधारः संतोष गुप्ता

बागपत, जन सामना संवाददाता। खिलखिलाते चेहरे और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आज वैदिक कन्या महाविद्यालय अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रथम वर्ष की छात्राओं के स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाज सेविका संतोष गुप्ता एवं कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर कमला अग्रवाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नव प्रवेशित छात्राओं के लिए स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं में से मिस फ्रेशर फर्स्ट रनर अप एवं सेकंड रनर अप के चयन हेतु कैटवॉक का आयोजन किया गया, जिसमें कुमारी ईशा प्रथम एवं कुमारी अनुराधा सेकंड चुनी गई। कुमारी सपना को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संतोष गुप्ता ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जीवन की उन्नति के लिए आवश्यक हैं। आधुनिकता की अंधी दौड़ में जीवन पथभ्रष्ट होकर गर्त में जा रहा है। सभी को विवेक से काम लेकर आगे बढ़ना है। प्राचार्य डॉ कमला अग्रवाल ने कहा, महाविद्यालय छात्राओं की बौद्धिक क्षमता में सुधार तथा मजबूत चरित्र निर्माण की प्रेरणा देता है। सभी विजेता छात्राओं को उपहार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में डॉ निर्मला, श्रीमती शिल्पा वर्मा, डॉ शमा परवीन, डॉ राखी, ममता कुमारी, झलक कुमारी, दीपांजलि, प्रवीण कुमार, अश्वनी मानव, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ, श्रीमती प्रेम व रामकिशोर आदि का सहयोग रहा। -विश्व बंधु शास्त्री