Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विश्व दिव्यांगता सप्ताह का शुभारंभ

विश्व दिव्यांगता सप्ताह का शुभारंभ

जन सामना संवाददाताः बागपत। विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन एवं एसबीएम टीचर ट्रेनिंग एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दिव्यांगता सप्ताह का शुभारंभ गोष्टी के साथ हुआ।
कालेज निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने सात दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की।
आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, बड़ौत के चेयरमैन डॉ. आर्य ने बताया कि प्रथम दिन दिव्यांगजन के उत्थान के लिए पुनर्वासन गोष्ठी का आयोजन किया गया। द्वितीय दिन दिव्यांगजन सम्मान समारोह व तृतीय दिन सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह होगा। चतुर्थ दिन खेलकूद प्रतियोगिता होगी और पांचवें तथा छठे दिन दिव्यांगजन पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सातवें दिन विश्व दिव्यांगजन सप्ताह का समापन समारोह होगा। अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार व संचालन डॉ. जावेद अली एवं डॉ. ओमपाल धनखड़ ने संयुक्त रूप से किया। राहुल सिंह, हरिप्रकाश पवार, मनोज जोसिया, दीपक प्रजापत, पिंकी चौहान, अपेक्षा जैन, हिमांशी तोमर, अलका आर्य आदि उपस्थित रहे।