⇒महानगर की गलियों को किया जा रहा है सेनेटाइज
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा कोविड 19 के नये वेरियंट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सैनीटाईजेशन कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत छोटी मशीन द्वारा अम्बेडकर नगर मौहल्ला, मछली मण्डी, रोशन बिहार, यमुना एन्कलेव, अब्दुल नवीपुर बांगर, हंसगंज, रैगडपुरा, गौतम नगर, नई बस्ती, टीला संतदास चांडुल मांडुल गली, बहादुर पुरा, सीवेज फार्म, आनन्दपुरम, छगनपुरा, सुदामापुरी, बडा मौहल्ला, मटिया गेट घास मण्डी, पंजाबी पेंच, बर्फखाना जाटव वस्ती, गताश्रम टीला, कूंचा सुनारक, बारी गली, मैनागढ, गली गुजराना, जैनगली, मुर्शिदपुर, बाजार स्ट्रीट, आढत बाजार, गली शेखरावटी, मुडियाई बाजार, गूजर हट्टा, कुआ गली, नगला सदौला, नगला अमला, कृष्णा नगर बी ब्लॉक, गली कंस, नगला भोजपुर, महेन्द्र नगर, खिडकी विसायती, गोविन्द नगर ई ब्लॉक, आनन्द धाम, गायत्री बिहार, संजय नगर, बैंक कॉलोनी, लाल दरवाजा, बिरजापुर, अयोध्यापुरम यात्रा, मासूम नगर, इन्दुपुरम, बल्देवपुरी, राजीव भवनख् दामोदरपुरा विकसित कालोनी, नगला मेवाती, कोयला अलीपुर, मयूर बिहार, किशोरपुरा 2, चन्दन नगर अहिल्यागंज, तराश मंदिर, राधानिवास 1, बृहमकुण्ड, गोपीनाथ बाजार, छीपी गली, कालीदह, जंगल कट्टी, वनखण्डी, गोवर्धन गेट में सैनीटाईजेशन कराया गया। इसी प्रकार बड़ी मशीन द्वारा भूतेश्वर तिराहा रोड किनारे दोनो साइड, डीग गेट रोड किनारे दोनो साइड, भरतपुर गेट रोड किनारे दोनो साइड, होली गेट रोड किनारे दोनो साइड, पुराना बस स्टैण्ड, कृष्णापुरी तिराहा, टैंक चौराहा, स्टैट बैंक चौराहा, नया बस स्टैण्ड, बीएसए कॉलेज रोड के दोनो साइड, कृष्णा नगर में दोनो साइड, गोवर्धन चौराहा पर सैनीटाईजेशन कराया गया। इसी के साथ नगर निगम द्वारा श्री बांके बिहारी जी मंदिर क्षेत्र में मंदिर बन्द होने के उपरान्त सैनीटाईजेशन का कार्य कराया गया।