⇒युवक ने खुद पर उड़ेला ज्वलनशील पदार्थ
⇒सीएमओ ने दिया जल्द कार्यवाही का आश्वासन
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। सोमवार को सीएमओ कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ। सीएमओ कक्ष में युवक ने अपनी बात रखते रखते खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने बेहद असहज स्थिति पैदा हो गई, अधिकारियों ने जैसे तैसे मामले को सम्हाला और कार्यवाही का हर संभव आश्वासन देकर लोगों को वापस भेजा। सोमवार की सुबह बडी संख्या में लोग सीएमओ कार्यालय पहुंचे और लंबित मामले में कार्यवाही नहीं करने का विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाने लगे। हंगामा काट रहे लोग सीएमओ कक्ष में प्रवेश कर गए और वहां भी जमकर हो हल्ला किया। शोभित तोमर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी 92 प्रोफेसर कॉलोनी निकट बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज ने इसी बीच अपने उपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। कक्ष में मौजूद लोगों ने इसके बाद उसे पकड़ लिया। युवक का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उसकी पत्नी की मौत के मामले में आरोपित अस्पताल के चिकित्सकों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। मौजूद लोगों ने बताया कि डीएस नामक हॉस्पिटल में शोभित तोमर ने अपनी गर्भवती पत्नी वेदिका को उपचार के लिए भर्ती कराया था। हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि अस्पताल की लापहवारी से वेदिका की मौत हुई है। इस मामले की जांच के लिए सीएमओ ने एक चिकित्सकीय कमेटी का गठन किया था। कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं दे रही है जिसके चलते इस मामले में कार्यवाही रुकी हुई है और दोषियों को बचाने का विभाग प्रयास कर रहा है।
‘‘मेरी पत्नी को हॉस्पिटल में मार दिया गया। आठ महीने से अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रसव के लिए पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। मामले में लीपापोती की जा रही है। वह लगातार चक्कर काट रहे हैं लेकिन कुछ हो नहीं रहा है।’’
-शोभित तौमर, मृतक महिला का पति