Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप

खाद्य सुरक्षा एवं औषध प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप

फिरोजाबाद। बुधवार को सहायक आयुक्त डा. सुधीर सिंह के निर्देशन में खाद्य विभाग की टीम ने शिकोहाबाद में सॉस विक्रेता मो. इस्लाम के यहॉ छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम को सॉस की आठ पेठी मिली। जिसमें करीब 150 पैकेट सॉस थी। टीम ने सॉस की गुणवत्ता खराब मिलने पर दुकानदास से बिल मांगा। लेकिन दुकानदार बिल नहीं दिखा सका। टीम 150 पैकेट सॉस को मौके पर नष्ट कराया। इसके साथ ही दुकान पर मिले 20 किलो अमीनोमोटो को भी नष्ट कराया। वहीं शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने संजय गुप्ता व राकेश गुप्ता के यहां भी छापामार कार्रवाई की है। स्वर्गाश्रम स्थित रामनगर में छापे के दौरान टीम को बड़े पैमाने पर एक्सपायर कोल्ड ड्रिक की बोतल मिली। टीम ने जांच में 288 कोल्ड ड्रिंक की बोतल एक्सपायर मिली। जिन्हें मौके पर नष्ट कराया। इसके अलावा टीम ने रामनगर में अंशुल यादव की बाबा डेयरी से भैंस के दूध का सैंपल व संजय गुप्ता की कंफैक्शनरी से लड्डू का सैंपल भरा है। सरस्वती नगर में बाबा कचौड़ी एवं समौसा के यहां से पनीर का सैंपल, ककरऊ कोठी चौराहा स्थित शिव कैलाश किराना पैक्ड से मुनक्का एवं साबूदाना का सैंपल भरा है। खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई से जिले के दुकानदारों में हड़कंप मच गया।