Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूटा नहीं थोपने देगा शिक्षकों पर एनपीएस, जताया विरोध

यूटा नहीं थोपने देगा शिक्षकों पर एनपीएस, जताया विरोध

फिरोजबाद। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सभी संगठनों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में एनपीएस व कैशलेस चिकित्सा पर पर चर्चा की गई। यूटा ने बैठक में एमपीएस का पुरजोर विरोध किया।
बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय पर सभी शिक्षक संगठनों की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिसमें एनपीएस व कैशलेश चिकित्सा पर चर्चा की गई। बैठक में यूटा जिलाध्यक्ष जया शर्मा एवं जिला महामंत्री मुकेश राजपूत ने एनपीएस का विरोध करते हुए बीएसए से कहा कि एनपीएस स्वैच्छिक है। इसे किसी भी शिक्षक पर जबरन न थोपा जाए। साथ ही कहा कि आवेदन न करने वाले किसी भी शिक्षक का वेतन न रोका जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने माह दिसम्बर का वेतन न रोकने का पूर्ण आश्वासन दिया। यूटा जिलाध्यक्ष ने बताया कि कैशलैस चिकित्सा सुविधा हेतु शिक्षकों पर अतिरिक्त वित्तीय भार न डालते हुए विभाग द्वारा किश्तों का भुगतान हो। साथ ही शिक्षकों के लम्बित एरियर भुगतान व बोनस भुगतान हेतु सम्बंधित को निर्देशित करने हेतु मांग रखी गई। वहीं शिक्षको का शोषण यूटा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।