जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। नई पेंशन नीति का सभी शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़े आंदोलन चल रहे हैं। इस बीच सरकार ने स्पष्ट किया है कि नई पेंशन नीति स्वैच्छिक है। इसके बावजूद विभाग के वित्त नियंत्रक लगातार नई पेंशन नीति स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे हैं। यही नहीं उन्होंने अपने पत्र में शिक्षकों से नई पेंशन योजना स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते हुए दिसंबर माह का वेतन रोकने तक की धमकी दी है। इस बात को लेकर शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें वित्त नियंत्रक की मनमानी रोकने की मांग की गई है। इस मौके पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष समर बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश सिंह, अजीत सिंह मुकुंद सिंह, ओमा नंद शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक की मनमानी के विरोध में शिक्षकों ने खोला मोर्चा