Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सर्दी में बकायेदारों के पसीने छुडा रही विद्युत विभाग की छापेमारी

सर्दी में बकायेदारों के पसीने छुडा रही विद्युत विभाग की छापेमारी

⇒ शहर से देहात तक टीमें कर रहीं कनेक्शन चेकिंग
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बिजली विभाग की लगातार कार्यवाही सर्दी में भी बकायेदारों के पसीने छुड़वा रही है। शहर से देहात तक विद्युत विभाग की टीमें संयुक्त कार्यवाही कर रही हैं। बकायेदारों की सूची पहले ही क्षेत्रीय कर्मचारियों को सौंपी जा चुकी है। कर्मचारी लगातार बकायेदारों से संपर्क कर बकाया जमा करने को कह रहे हैं। वहीं जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं, उन्हें भी चौक किया जा रहा है। कटे कनेक्शनों के जुड़े पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही हैं। टीमों ने 15 से अधिक स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी और 600 से अधिक बिजली कनेक्शन कटवाये। एसडीओ लक्ष्मी नगर सचिन द्विवेदी द्वारा गोकुल बिजली घर के प्रेम नगर एवं देवता पाडे में टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र में तीन में से एक संविदाकर्मी कार्य करता मिला। इस पर एसडीओ ने नाराजगी जाहिर की। टीम ने चेकिंग के दौरान 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकडी। इस दौरान कई लोग बकाये पर कटे कनेशन को जोड कर चालते पाए गए वहीं कुछ लोग बिना कनेक्शन के ही बिजली जला रहे थे। देहात क्षेत्र के बल्देव, गोवर्धन कोसी, छाता, मांट, राया, लक्ष्मीनगर आदि स्थानों पर 600 से अधिक लोगों के बिजली कनेक्शन कटवाए गए।