Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पात्र परिवारों को नहीं दे रही राशन सामग्री, एसडीएम से शिकायत

आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पात्र परिवारों को नहीं दे रही राशन सामग्री, एसडीएम से शिकायत

ऊंचाहार, रायबरेली। आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा गरीब पात्र परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है जिसके संबंध में आज ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने एसडीएम ऊंचाहार को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने उपजिलाधिकारी अजय मिश्रा को अवगत कराते हुए कहा है कि नगर पंचायत ऊँचाहार जनपद रायबरेली क्षेत्रान्तर्गत महादेवन क्षेत्र वॉर्ड सं0-03 में आंगनवाड़ी का केन्द्र है। जिसमें आंगनबाडी कार्यकत्री वसीम बानों कार्यरत है। उक्त कार्यकत्री अपने मनमाने व्यहार से नगर भर में जानी जाती हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा प्राप्त राशन सामग्री आदि पात्रों को वितरण न करके प्रायः अपने स्वार्थ में उनके द्वारा बेच दिया जाता है। इस दरम्यान कई परिवारों का राशन भी काट दिया जाता है। उक्त आंगनबाडी कार्यकत्री के व्यवहार से नगर के जनमानस में रोष व्याप्त है। जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने एसडीएम से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त आंगनबाडी कार्यकत्री के विपरीत व्यवहार, कार्यशैली एवं आंगनबाड़ी द्वारा वितरित की जाने वाली सामग्री के वितरण की जाँच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिससे कि सरकार द्वारा राशन प्राप्त हो रही सामग्री पात्रों को बिना भेदभाव के मिलती रहे। बताया गया कि इस पर उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।