सुमेरपुर, हमीरपुर। भीषण ठंड एवं कोहरे के कारण बिजली आपूर्ति का बुरा हाल हो जाने से आम उपभोक्ताओं के साथ किसान परेशान हो उठा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बमुश्किल 10 घंटे आपूर्ति मिल रही है। ठंड एवं कोहरे का प्रकोप शुरू होते ही विद्युत की अघोषित कटौती शुरू होने से आम उपभोक्ताओं के साथ किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसान सुरेश यादव, परशुराम यादव, राजू यादव, अनूप श्रीवास, राजू श्रीवास, प्रेमनारायण श्रीवास, विनय यादव, पप्पू शर्मा आदि ने बताया कि ठंड कोहरे का प्रकोप शुरू होते ही बिजली की अघोषित कटौती का दौर शुरू हो गया है। 18 घंटे के बजाय महज 10 घंटे आपूर्ति मिलने से सिंचाई का कार्य बाधित हो रहा है साथ ही बिजली के लिए खेतों में रुककर ठिठुरते हुए इंतजार करना पड़ता है। किसानों के अनुसार शाम 6 बजे से 7 बजे, रात 12 बजे से 2 बजे, तड़के 5 बजे से सुबह 7 बजे, सुबह 9 बजे से 11 बजे तथा दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक विद्युत की अघोषित कटौती होने से समस्या बढ़ गई है। उपखंड अधिकारी एसपी मिश्रा का कहना है कि कोहरे के कारण फाल्ट की समस्या बढ़ी है। इस वजह से अघोषित कटौती बढ़ी है। फिर भी 16 से 18 घंटे आपूर्ति दी जा रही है।