फिरोजाबाद। इंडियन करियर कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा डिजिटल करेंसी एवं साइबर क्राइम विषय पर एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता प्रवीन अग्रवाल एवं पीयूष अग्रवाल ने डिजिटल करेंसी जो कि पेपर करेंसी का ही अनुभव कराएगी के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने बताया कि डिजिटल करेंसी भारत में अभी कुछ ही शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुई है। शीघ्र ही है संपूर्ण देश में लागू की जाएगी। साथ ही इंटरनेट क्राइम, साइबर फ्रॉड तथा एटीएम फ्रॉड के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सजल अग्रवाल एवं उज्जवल अग्रवाल का सहयोग रहा।