Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नहर के पानी में उतराता हुआ मिला श्रमिक का शव

नहर के पानी में उतराता हुआ मिला श्रमिक का शव

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे मालिन गांव के पास ऊंचाहार रजबहा में एक श्रमिक का शव पानी में उतराता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बृहस्पतिवार की सुबह गांव के ग्रामीण नहर की ओर नित्य क्रिया के लिए गए हुए थे। तभी उन्हें रजबहे में नहर के पुल के पास पानी में उतराता हुआ युवक का शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में नहर पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर के पानी से बाहर निकालवाया। आसपास मौजूद लोगों ने शव की शिनाख्त जमालपुर मजरे सवैया राजे गांव निवासी लालचंद के रुप में की, बताते हैं कि युवक ऊंचाहार के रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल पर मजदूरी का कार्य करता था। जहां से पैदल घर आ रहा था। लोगों द्वारा अंदेशा जताया जा रहा है कि घर वापस लौटते समय नहर की पुलिया पर आराम करते वक्त संतुलन बिगड़ने से नहर के ठिठुरते पानी में गिर जाने से उसकी मौत हो गई होगी। क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है, शव के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म आदि के निशान नहीं पाए गए, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चल सकेगा।