रायबरेली। ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर दो के बॉयलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था। यह रिसाव विगत दो दिन से हो रहा था। रविवार की रात रिसाव काफी बढ़ गया, जिसके बाद उच्चप्रबंधन ने सोमवार प्रातः काल करीब तीन बजे इस यूनिट को बंद कर दिया। ज्ञात हो कि बॉयलर का तापमान काफी अधिक होता है, इसलिए यूनिट को बंद करने के बाद तत्काल मरम्मत का कार्य नहीं शुरू हो पाया। यूनिट बंद होने के बाद बॉयलर के तापमान को घटाया गया। उसके बाद उसके ट्यूब की मरम्मत शुरू की गई । इससे पहले पिछले सप्ताह भी इस यूनिट के टरबाइन में खराबी आ गई थी। उस समय भी यूनिट को बंद करना पड़ा था। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 15 से 50 मेगावाट है। अब यूनिट नंबर दो के बंद होने के बाद उत्पादन क्षमता घटकर 1340 मेगावाट रह गई है। एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि गैस रिसाव के कारण यूनिट को मरम्मत के लिए बंद किया गया है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा।