रायबरेली । प्रदेश कृषि विभाग के सचिव अनुराग यादव ने जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के साथ रतापुर चैराहे के निकट बनाए गये, सेल्फी प्वाइंट एवं बछरावां की ग्राम नीम टीकर में बनाए गये अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कृषि सचिव को अवगत कराया कि अमृत सरोवर योजना के तहत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की पारिस्थितिकी के परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण सुधार लाने वाली योजना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है।मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।