ऊंचाहार, रायबरेली । ट्रैक्टर ऋण अदा न कर पाने पर फाइनेंसर द्वारा जीप चढ़ाकर मरणासन्न कर दिए जाने की शिकायत पीड़ित के चाचा ने कोतवाली में की है ।मामले में पुलिस जांच कर रही है।
घटना चार दिन पहले की है। नगर से जुड़े मदारीपुर गांव निवासी दयाराम यादव का कहना है कि उनके भतीजे सुमित कुमार ने ट्रैक्टर के लिए एक निजी कंपनी से ऋण लिया था। जिसकी अदायगी नहीं हो पाई है। इसके लिए कंपनी के फाइनेंसर प्रशांत सिंह निवासी इंदिरा नगर शहर कोतवाली रायबरेली ने चार दिन पहले उनके भतीजे के ऊपर बोलेरो जीप चढ़ा कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसके कारण घायल के दोनों पैर टूट गए हैं। गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित के चाचा ने रविवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।