मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । थाना कोसीकलां पुलिस ने ओल्ड जीटी रोड कस्बा कोसीकला से एटीएम एक्सचेंज की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पांच अलग अलग कम्पनी के फर्जी एटीएम बरामद किए हैं। 11 जून 2022 को ओमपाल पुत्र कमल निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ मथुरा अपने साथी शेर सिंह शर्मा के कहने पर शेर सिंह शर्मा के एटीएम कार्ड से थाना क्षेत्र कोसीकलां में ओल्ड जीटी रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के बूथ से 25 हजार रुपये निकालने गया था। जैसे ही ओमपाल ने पैसे निकाले एटीएम बूथ में दो व्यक्ति घुस आये, जिन्होंने ओमपाल का एटीएम कार्ड, जो शेर सिंह शर्मा के नाम से था, को किसी फर्जी एटीएम कार्ड, जो रूपाली मिग्लानी के नाम से था, से बदल दिया तथा शेर सिंह शर्मा के एटीएम से 47 हजार रुपये की धनराशि निकाली गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने फरार चल रहे मोनू पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकला को बाबा श्याम दास इंटर कॉलेज गोपाल बाग कोसीकला के पास से गिरफ्तार किया है। मोनू अपने साथी योगेन्द्र के साथ मिलकर लोगों से एटीएम बदलकर व उनका पिन देखकर उनके रुपये निकालता था। प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अनुज कुमार ने बताया कि मोनू के खिलाफ थाना कोसीकलां तथा में आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत हुए हैं। अन्य थानो से भी जानकारी की जा रही है।