फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा मिलावट खोरों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कोटला रोड स्थित पूरन चंद डेरी से दूध और पनीर के सैंपल लिए है। जिसमें अनिमिताएं मिलने पर जांच के लिए भेजे है।
खाद्य सुरक्षा एवं अभिहित अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि कई दिनों से दूध और पनीर में मिलावट की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते शनिवार को पूरन चंद्र की दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई है। दुकान पर काफी गंदगी भी मिली है। पनीर और दूध के सैंपल लिए गए है। जिसमें अनियमिताएं पाई गई। जिसे जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा गया है। साथ ही हिदायत दी गई है अगर आगे ऐसी गंदगी मिली, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।