बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत में आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण न करने वाले लापरवाह अधिकारियों को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाले संदर्भों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करें।
जिलाधिकारी ने पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण नही करने पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, चकबंदी अधिकारी, उप जिलाधिकारी बड़ौत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेकड़ा के चिकित्सा अधीक्षक, खंड विकास अधिकारी बिनौली, सहायक विकास अधिकारी पिलाना को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की। उन्होंने चेतावनी दी कि जो अधिकारी शिकायतों का निस्तारण नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आइजीआरएस पोर्टल की लंबित शिकायतों की स्वयं समीक्षा करें और पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास आदि सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।