मौदहा; हमीरपुर। कस्बे के बडी देवी मंदिर में सोमवार से 23 वां दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और संत सम्मेलन का आरंभ निकाली गई कलशयात्रा के साथ हो गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया।
हर साल की भाति इस साल भी कस्बे के बड़ी देवी प्रांगण में 23वां दस दिवसीय शतचंडी महायज्ञ और संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते सोमवार को कस्बे में धूमधाम से कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते घोड़े और दीवारी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने पीताम्बर धारण कर कलश लेकर कलश यात्रा में भाग लिया। कलशयात्रा कस्बे की बड़ी देवी मंदिर से आरंभ होकर कोतवाली गेट, नेशनल चौराहा, मथुरा मंदिर, जीजीआईसी, पानी टंकी, मलीकुआं चौराहा,तहसील गेट, बंशनाला, गांधी इण्टर कालेज होकर पुनः तहसील गेट में सम्पन्न हुई।इस दौरान जगह जगह लोगों ने कलशयात्रा में शामिल महिला पुरुषों को पेयजल पिलाकर उनका स्वागत किया।बताते चलें कि सोमवार को निकलने वाली कलशयात्रा के बाद मंगलवार को भागवत कथा का आरंभ होगा जो आठ फरवरी को होने वाले पूर्णाहुति के साथ समाप्त होना है जबकि नो फरवरी को भण्डारे के साथ आयोजन का समापन होना है।इस दौरान बाहर से आए महात्माओं और संतों द्वारा प्रवचन किए जाएंगे।