मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी के समक्ष उद्योग एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने सुझाव एवं शिकायत रखी, जिस पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त शिकायतों का गुणवत्तापरक तरीके से निस्तारण किया जाये। श्री खरे ने यूपी सीडा के आरएम विनोद कुमार का अनुपस्थित होने, अनुपालन न करने, प्रकरणों को लम्बित रखने आदि पर वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को डीओ पत्र लिखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बांट मांप अधिकारी का अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के एई द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही करने पर जिलाधिकारी ने वेतन रोका और कहा कि जब तक सभी 05 प्रकरणों का निस्तारण नहीं होगा तब तक वेतन आहरित नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्रों में साफ सफाई तथा नालों की सफाई निरंतर की जाये। सड़कों का अनुरक्षण किया जाये तथा जहां जरूरत है वहां पर मरम्मत की जाये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्योग क्षेत्र में सर्विस रोड़ से अतिक्रमण हटवायें, जयगुरू देव के आस पास अनाधिकृत पार्क वाहनों का चालान करते हुए सर्विस रोड़ को खाली करवाया जाये। फायर, प्रदूषण एवं खाद्य सुरक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्यशाला आयोजित कर व्यापारियों एवं उद्योग बंधुओं को अपने विभागों के नियमों से जागरूक करें और उनके साथ समय समय पर बैठक करते रहें।श्री खरे ने हाईमास्क लाईट, स्ट्रीट लाईट, नाले का निर्माण आदि कार्यों में जोर देते हुए नगर निगम को निर्देश दिये कि उक्त सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें, जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एलडीएम से कहा कि बैंकों से समन्वय कर ऋण की कार्यवाही में तेजी लायें। प्रधानाचार्य आईटीआई को निर्देश दिये कि अप्रेंटिस मेला में अधिक से अधिक नवयुवकों को जोड़ा जाये और व्यापारी एवं उद्योगपतियों उक्त मेले से लोगों को रोजगार प्रदान करें। जिलाधिकारी के समक्ष व्यापारियों ने सड़क, यातायात, नो एंट्री, ईरिक्शा आदि के संबंध में अपनी समस्यायें रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल यातायात को सुदृढ़ करने हेतु गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करवाने के निर्देश दिये, सड़क की मरम्मत के लिए नगर निगम को निर्देशित किया।