Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संस्कृति विवि में मना राजस्थानी फूड फेस्टिवल

संस्कृति विवि में मना राजस्थानी फूड फेस्टिवल

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी के द्वारा ‘राजस्थानी फूड फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया। राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेने सभी स्कूलों के डीन, फैकल्टी, संस्कृति विवि के छात्र-छात्राएं और कर्मचारी संस्कृति स्कूल आफ होलट मैनेजमेंट के रेस्टोरेंट पहुंचे। दाल-बाटी और चूरमा के स्वाद के चटखारे लेते हुए सबने स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाए व्यंजनों की जमकर तारीफ की।
संस्कृति विवि के एकेडमिक डीन डा. हरवीर सिंह ने ‘राजस्थानी फूड फेस्टिवल’ का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। होटल मैनेजमेंट विभाग में स्थित रेस्टोरेंट को राजस्थानी परिवेश में सजाया गया था। कहीं कठुपुतलियों का नाच हो रहा था तो कहीं नगाड़े बज रहे थे। वेटर का काम कर रहे छात्र-छात्राएं राजस्थानी पोषाक धारण कर सबको राजस्थान के माहौल से परिचित करा रहे थे। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वादिष्ट राजस्थानी प्रसिद्ध दाल-बाटी, चूरमा, लड्डू, सुगंधित छाछ, खुरमा, पापड़ और गट्टे की सब्जी, बाजरे, मक्के और चने की रोटियां, खुरमा बनाकर सबको अपने हुनर से अभिभूत कर दिया। सारे व्यंजन इतने स्वादिष्ट थे कि खाने वाले अपनी उंगलियां चाट रहे थे। संस्कृति स्कूल आफ टूरिज्म एंड हास्पेलिटी के डीन रतीश कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों के पारंपरिक भोजन से परिचय कराने के लिए उनके विशेष खान-पान से जुड़े फेस्टिवल आयोजित किये जाते हैं। इन फेस्टिवल के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने हुनर को साबित करने का मौका मिलता है और वे अपनी कमियों को जान पाते हैं। ‘राजस्थानी फूड फेस्टिवल’ में शेफ साहिल रोहतगी, असिस्टेंट प्रोफेसर एफ एंड बी मनोज शर्मा, अमिषा श्रीवास्तव हाउस कीपिंग, मोहित रस्तोगी, छात्र आर्य वर्धन, उमेश ऋतिक, सृष्टि, करिश्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।