मथुरा। नगर की ज्वलंत व्यापारिक समस्याओं के संदर्भ में नगर की विभिन्न व्यवसाय समितियों के प्रतिनिधियों के साथ नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त से उनके कार्यालय में लम्बी चर्चा की व संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में उनका समाधान कराया। नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि मण्डल ने प्रमुखता से नगर निगम द्वारा यूजर चार्ज के नाम पर व्यापारियों से निगम के कर्मचारियों द्वारा प्रतिमाह राशि की मांग की जा रही है। जबकि पूर्व में ही जलकर व गृह कर निगम को दे है। जिस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि वर्ष 2018 में ही यह बोर्ड प्रस्ताव होगया था। जिसका अनुपालन अब कराया जा रहा है। जिस पर प्रतिनिधि मण्डल द्वारा नाराजगी व्यक्त कर विरोध की बात कही व काफी विचार विमर्श के बाद नगर हित में प्रत्येक दुकान से 100 प्रतिमाह यूजर चार्ज लेने व प्रतिदिन व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रातः 11 बजे से व दोपहर चार बजे से दिन में दो बार गाड़ियों द्वारा दुकानों से कूड़ा एकत्रित करने पर सहमति बनी। नगर सहमामंत्री रामचंद्र खत्री द्वारा दुकानों की नामांतरण का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया वह कहा कि पूर्व में जहां 11 दुकानों का नामांतरण किया जा चुका है वही अब दो दर्जन से भी अधिक दुकानदारों की नामान्तरण का पैसा व आवश्यक कागजात जमा करने के बाद भी यह नहीं किया जा रहा जिस पर आयुक्त द्वारा बताया गया कि पूर्व में यह अधिकार मेयर के पास था अब चुना हुआ बोर्ड ना होने के कारण नीतिगत फैसला लेना संभव नहीं है बोर्ड गठन के बाद प्राथमिकता से यह कार्य पूर्ण कराया जायेगा।