Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपजा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव में डा0 जी0 सी0 श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष, रमेश चन्द जैन जनरल सेक्रेटरी एवं नीरज चक्रपाणि संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित

उपजा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव में डा0 जी0 सी0 श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष, रमेश चन्द जैन जनरल सेक्रेटरी एवं नीरज चक्रपाणि संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित

लखनऊ। यू०पी० जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन, उपजा की प्रान्तीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव 2023 में डा0 जी0 सी0 श्रीवास्तव (गोण्डा) को प्रान्तीय अध्यक्ष, रमेश चन्द जैन (बागपत) को जनरल सेक्रेटरी एवं अरूण जायसवाल (सुल्तानपुर) को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुन लिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जी० सी० श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदो के पत्रकार साथियों के साथ मार्गदर्शक मंडल के सहयोग से वे संगठन को आगे बढ़ाने तथा पत्रकार हितो को लेकर अपना संघर्ष जारी रखेगे। उन्होने मुख्य चुनाव अधिकारी श्री दिलीप वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया।
पत्रकारों की एकजुटता कायम करने एवं उनके अधिकारों के लिए सतत संघर्ष करने वाले महामंत्री रमेश चन्द जैन का भी उन्होने अभार जताते हुए कहा कि उपजा उनके अनुभवों की बदौलत अब और अधिक गतिशील एवं उर्जावान बनेगी।
निर्वाचित जनरल सेक्रेटरी रमेश चंद जैन ने कहा कि उपजा की निर्वाचन प्रक्रिया आपसी प्रेम सद्भाव एवं संगठन हित की भावना के साथ संपन्न हुई है। जिसमें लखनऊ गोरखपुर मेंरठ समेत पूरे प्रदेश के पत्रकार साथियों ने हिस्सा लिया।
उपाध्यक्ष पद पर क्रमशः द्विजेन्द्र मोहन शर्मा (फिरोजाबाद) निर्भय सक्सेना (बरेली) डा0 नृपेन्द्र सिंह श्रीवास्तव (अम्बेडकर नगर) रईस अहमद (गोण्डा) तथा मंत्री के पद पर मुकेश गोयल (मेरठ) डा0 राज किशोर सिंह (सुल्तानपुर) सुनील कुमार वशिष्ठ (फिरोजाबाद) वेद प्रकाश पाठक (गोरखपुर) विशनपाल सिंह चौहान (एटा) निर्वाचित घोषित हुए।सहारनपुर के अनिल कुमार भारद्वाज गोण्डा के जगपाल सिंह एवं हाथरस के नीरज चक्रपाणि संगठन मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित हुए हैं। इसके अतिरिक्त विधिक सलाहकार के पद पर हाईकोर्ट के ख्याति प्राप्त अधिवक्ता आकाश दीक्षित जी को मनोनीत किया गया।
डा0 सुरभि सहाय को उपजा की महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष/संयोजक घोषित किया गया । कार्यकारिणी सदस्य पद पर दया शंकर तिवारी (मैनपुरी) डा0 संतोष कुमार श्रीवास्तव (आजमगढ़) राकेश शर्मा (गाजियाबाद) संजय राय (मऊ) गौरव जैन (मेरठ) नवेन्दु प्रकाश सिंह (लखनऊ) सच्चिदानंद पंत (गाजियाबाद) सुनील चौधरी (सहारनपुर) विशाल जैन (बागपत) विवेक वर्नवाल (सुल्तानपुर) हिमांशु मिश्रा (लखनऊ) तुषार शर्मा (लखनऊ) एवं गोरखपुर के जसप्रीत सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।