⇒विकास खंड डेरापुर के जेई द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने दी कठोर चेतवानी, कार्य प्रणाली में सुधार लाए जाने के दिए निर्देश
कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में गौशाला, चारागाहो, खेल मैदान, स्कूल की बाउंड्री, अमृत सरोवर, बाजार हाट, मनरेगा आदि बिन्दुओ की समीक्षा विकास भवन में की गई। जिसमें जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, जेईआरईडी द्वारा प्रतिभाग किया गया। गौशाला में कुल 71 में से मात्र 14 पूर्ण, चारागाह में कुल 12 में से मात्र 1 पूर्ण, खेल मैदान कुल 45 में से मात्र 4 पूर्ण, स्कूल बाउन्डरी कुल 73 में से 30 पूर्ण, अमृत सरोवर में कुल 157 में से मात्र 19 पूर्ण, बाजार हाट कुल 10 में से मात्र 2 पूर्ण है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कठोर चेतावनी के साथ खण्ड विकास अधिकारी और जेई को निर्देशित किया गया कि चयनित मॉडल गांव में उक्त कार्याे का निर्माण प्रारंभ कराए अन्यथा खराब प्रगति वाले दो खण्ड विकास अधिकारी व दो जेई के नाम शासन को प्रेषित कर दिये जायेंगे। वहीं विकास खंड डेरापुर के जेई आलोक यादव द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कठोर चेतवानी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए साथ ही मनरेगा में मानव दिवस, आधार सीडिंग, एसडीजी गोल, एरिया ऑफिसर एप्प से निरीक्षण, महिला मेट नियोजन, अपूर्ण कार्य, एप्प से अटेंडेंस आदि बिन्दुओ पर शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास के कार्यों की समीक्षा की