अभी कुछ ही दिन हुए हैदराबाद की महिला चिकित्सक का दुर्भाग्यशाली कृतघ्न सामूहिक बलात्कार व जघन्य हत्या। बात बात पर आग उगलने वाले हैदराबाद के सांसद महोदय के मुंह से एक भी शब्द इस शर्मनाक हत्याकांड के विरुद्ध नहीं निकला। उन्होंने न तो पीड़िता के प्रति कोई संवेदना दिखाई न पीड़ित परिवार के प्रति कोई सहानुभूति न ही अपराधियों के प्रति सख्ती दिखाई और न ही इस कुकृत्य की निंदा की।वे मूक दर्शक बनकर पूरा घटनाक्रम देखते रहे शायद आनन्दित भी होते रहे। क्यों? क्या इसलिए कि पीड़िता एक हिन्दू थी या कोई और वजह?
विडम्बना देखिए, जैसे ही हैदराबाद पुलिस द्वारा अपराधियों के एनकाउंटर की सूचना प्रसारित। हुई,वे तुरंत मुखरित हो उठे।अपराधियों के मारे जाने से व्यथित हो उठे, पुलिस की कार्यवाही को कानून के घेरे में ले लिया। प्रश्न खड़ा कर दिया, कैसे पुलिस ने अपराधियों को मार गिराया, कानून अपने हाथ में कैसे ले सकते है, तुरन्त पुलिस एनकाउंटर की विशेष जांच कराई जाए।मारे गए अपराधियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाय।
झगड़ा कर रहे युवक ने हेड कान्स्टबल पर चाकू से किया हमला
मोबाइल से बात करने से टोकने पर महिला ने लगाई आग, मौत
भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ बहनों का सामूहिक विवाह समारोह
कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान के तत्वावधान में एवं रजत श्री फाॅउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री विवाह योजना अन्तर्गत बैकुण्ठपुर स्थित श्री सुधांशु जी आश्रम में किया गया। इस समारोह में संस्था ने 61 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका। वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया। मंगल गीतों से गुंजायमान प्राँगण में परियों की तरह सजी बेटियों की छवि को देखते ही बन रहा था। हर्षोल्लास भरे माहौल में सभी जोड़ों ने जीवन भर साथ निभाने वाले वादे साथ जन्म जन्म के लिये सात फेरों के पावन बंधन में बंधकर, नवदम्पत्तियों ने एक दूसरे का हाँथ थाम लिया। तत्पश्चात कानपुर बेस्ट कपल अवार्ड, महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। संरक्षक एवं स्वागताकांक्षी रजत श्री फाॅउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह एडवोकेट ने समारोह में आये गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार सहित आये हुये विशिष्ट अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये मंगल भविष्य की कामना की।
Read More »भव्यता के साथ संपन्न हुआ 101 जोड़ो का विवाह
सुधांशू आश्रम, बिठूर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल लोगों ने दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं रजत श्री फॉउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किये गये। इस समारोह में संस्था ने 101 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका था 101 वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ऐसे भव्य कार्यक्रम में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया।
मन्दर पावर हाउस में विद्युत बिल निस्तारण का लगा कैंप
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदर देहमाफी विद्युत उप केंद्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना चलाई गई है। जिसका संचालन एसडीओ रामनरेश एवं जेई राकेश कुमार गौतम, सुपरवाइजर हरेंद्र तिवारी, माता प्रसाद वर्मा, प्रमोद, सोनू, मोनू कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त देने की व्यवस्था की गई है। विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है। इस योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाया की मूलधन धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धन राशि का पांच प्रतिशत अथवा 1500 रुपए वर्तमान बिल में जमा करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करना होगा। मासिक किस्त की न्यूनतम राशि ₹1500 होगी। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता मासिक एवं वर्तमान बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है तो उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह के विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। अगर वह यह शर्त पूरी नहीं कर पाता तो उसका पंजीकरण निरस्त हो जाएगा और उसको आसान किस्त योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होने के पश्चात उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
जेई घनश्याम दुबे है तो सब कुछ मुमकिन है
पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा बुद्धवार को थाना इलिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, मालखाना, भोजनालय, थाना परिसर, आरक्षी बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, हेल्प डेस्क सहित थानें के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में गन्दगी देख थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुए परिसर की साफ सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया। अभिलेखों व शस्त्रों के रख रखाव सहित पैदल गश्त, रात्रि गश्त, चेकिंग करनें सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तत्पश्चात चौकी धरौली का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया तथा चौकी प्रभारी सहित उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अब स्मार्ट हुई लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी
‘नन्यथा’ सॉफ्टवेयर के माध्यम से लेटर बॉक्स की मेकेनाइज्ड निकासी व्यवस्था
संचार के सबसे पुराने माध्यम ‘लेटर बॉक्स’ का नवीनतम माध्यम ‘स्मार्ट फोन’ से हुआ मिलन
पारदर्शिता के साथ-साथ डाक विभाग को लेटर बाक्सों के औचित्य स्थापन में भी हुई सुविधा-डाक निदेशक केके यादव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। वक़्त के साथ कदमताल करते हुए डिजिटल इण्डिया और स्मार्ट गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ाते हुए डाक विभाग अब लेटर बॉक्स को भी स्मार्ट बना रहा है। अब लेटर बॉक्स से पत्रों की निकासी को सॉफ्टवेयर आधारित करके इसे नई टेक्नालॉजी से जोड़ा जा रहा है। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘नन्यथा’ (Nanyatha) सॉफ्टवेयर के जरिये लेटर बॉक्स की मेकेनाइज्ड निकासी व्यवस्था आरम्भ की गई है। श्री यादव ने कहा कि रीयल टाइम आधारित और जीपीएस से लैस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से जहाँ पत्रों की निकासी की नियमित मॉनिटरिंग हो सकेगी, वहीं आम जन भी http://www.appost.in/nanyatha/ वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र के लेटर बॉक्स की अवस्थिति के साथ-साथ यह देख सकेंगे कि उनके क्षेत्र का लेटर बॉक्स प्रतिदिन नियमित रूप से खुलता है या नहीं और इसमें से कितने पत्र निकलते हैं। पारदर्शिता के साथ-साथ इससे डाक विभाग को लेटर बाक्सों के औचित्य स्थापन में भी सुविधा मिलेगी।
जेंडर समानता मेलें का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक
चकिया/नौगढ़/चन्दौली, दीपनारायण यादव। एक साथ अभियान एवं ग्राम्या संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक चलाए जा रहे महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को नौगढ़ विकास खण्ड़ के औराही गांव में जेंडर समानता मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पन्नालाल एवं पिपराही के ग्राम प्रधान भगवानदास और संस्थान की निदेशक बिंदु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पन्नालाल ने कहा कि महिला हिंसा के प्रति जागरूकता अभियान सराहनीय है। इससे हमारे क्षेत्र में जो महिला और पुरुष में गैर बराबरी है,वह समाप्त होगी लड़की और लड़कों में भेदभाव कम होगा।