दो चरणों में तीन सौ पार की नींव तैयार हो चुकी है,यूपी में अब बाहुबली नहीं बजरंग बली हैं
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार ने कानून व्यवस्था को ठीक किया हैं। अब यूपी में कोई बाहुबली भी है, यहां अब बजरंग बली है। गृह मंत्री ने जहां भाजपा की उपलब्धियां गिनाई वही विपक्ष पर भी हमला बोला। अमित शाह ऊंचाहार विधानसभा के कमोली गांव के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। भाजपा उम्मीदवार अमर पाल मौर्य के समर्थन में आयोजित सभा में गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में दो चरणों का मतदान हो चुका हैं, जिसमें भाजपा की तीन सौ पार की सरकार बनने की नींव पड़ चुकी हैं। अब रायबरेली को इस नींव पर बुलंद इमारत बनाने का काम करना है।
Read More »