Saturday, May 24, 2025
Breaking News

सायकिल यात्रा कर मनाई जनेश्वर मिश्र की जयन्ती

मौदहा, हमीरपुर। राम मनोहर लोहिया की विचारधारा से प्रभावित सपा नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपाईयों ने प्रत्येक तहसील और जिला मुख्यालयों में सायकिल यात्रा निकालकर जयंती मनाई। कस्बे के रहमानिया कालेज के निकट जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद मेजर के कार्यालय से आरम्भ हुई सायकिल यात्रा मुख्य मार्ग मलीकुआं चौरहा से तहसील रोड होते फत्तेपुर मीराताब कोतवाली गेट नेशनल चौराहा देवी चौराहा नरहय्या होते हुए पुनः उसी स्थान पर समाप्त हुई। सायकिल यात्रा में सभी सपा नेता एक मंच पर दिखाई दिए और मुलायम सिंह यादव और अखलेश यादव जिन्दाबाद के उदघोष होते रहे।इस दौरान सभी सपा नेताओं ने एक बैठक कर आगामी विधानसभा चुनावों में एकजुट होकर सपा की सरकार बनाने और अखलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।इस बीच मीरा तालाब के निकट बने अम्बेडकर पार्क में सपा नेताओं ने यात्रख रोककर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रृद्वांजलि दी।

Read More »

क्षेत्र में बांटा गया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न

मौदहा, हमीरपुर।गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण प्रणाली के तहत गुरुवार से स्वतंत्रता दिवस तक चलने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन वितरण शुरू किया गया। दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आन स्क्रीन संवाद के बाद सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों में नियुक्त नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया।जिसके लिए सभी सरकारी उचित दर की दुकानों में पहले से ही व्यलस्था की गई थी। विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम बिहरका और चांदीकला एडीओ पंचायत रामबरन सिंह और सचिव दुर्गेश नन्दन पाण्डेय की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण किया गया तो वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी में पूर्व जिलामंत्री बीजेपी की मौजूदगी में राशन वितरण किया गया जबकि कस्बे के ब्लाक वार्ड के नरेंद्र कुमार के कोटे पर सम्बंधित सभासद शिवकुमार सोनी और नोडल अधिकारी अब्दुल साजिद की मौजूदगी में खाद्यान्न वितरण किया गया।

Read More »

पुलिस ने दो स्थानों पर पकडी अवैध शराब, दो गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में बेची जा रही अवैध शराब और शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है और इसी सिलसिले में दो अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परछछ निवासी शिवकुमार पुत्र ज्वाला कुश्वाहा 22 क्वार्टर अवैध शराब लेकर कहीं बेचने जा रहा था|

Read More »

चिकित्सक के पुत्र ने बुण्देखण्ड में किया नाम रौशन

मौदहा, हमीरपुर। मूल रूप से कस्बे के निवासी चिकित्सक के पुत्र ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 99.6% अंक लाकर जहां अपने पैत्रृक कस्बे का नाम रोशन किया है| तो वहीं जिले का गौरव भी बढ़ा दिया है।और छात्र ने भविष्य में हृदय सर्जन बनकर समाज सेवा करने की बात कही है। मूलरूप से मौदहा कस्बा निवासी डा.रिजवान उददीन जो लम्बे समय से सुमेरपुर में अपना चिकित्सालय चलाकर समाज सेवा कर रहे हैं।उनके पुत्र अयान उददीन ने जिला मुख्यालय स्थित सेठ आनन्दराम जयपुरिया स्कूल से पढ़ाई करते हुए सीबीएसई की कक्षा दस की परीक्षा में 99.6%लाकर जहां कस्बे सहित जनपद का नाम रोशन किया है वहीं बुण्देलखण्ड में भी सर्वाधिक अंक पाकर टाप किया है।छात्र की इस उपलब्धि को लेकर परिजनों सहित पहचान वाले छात्र को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।जबकि छात्र अयान उददीन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां डा.शमा परवीन के साथ ही पिता और गुरुजनों को दिया है और बताया कि उसकी पढाई में विद्यालय के अध्यापकों के अलावा उनकी मां का विशेष योगदान रहा है और वह हमेशा पढाई में सहायता करती रही हैं।

Read More »

हर बार मर्द ही गलत नहीं होता

आजकल सोशल मीडिया पर लखनऊ की एक लालबत्ती पर कैब ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महज़ महिला होने का और सारे कानून महिलाओं के हक में है इसका मतलब ये हरगिज़ नहीं कि आप उस चीज़ का गलत फायदा उठाओ। विडियो देखकर शुरुआत में कैब ड्राइवर को ही दोषी माना जा रहा था, लेकिन 2 अगस्त को जब महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा तब सच सामने आया। जिसमें साफ़ दिख रहा है कि ड्राइवर बेकसूर है और मैडम लड़की होने का फायदा उठा रही है।
मर्दों को एक लिमीट के अंदर ही सहन करना चाहिए अगर कोई महिला सशक्तिकरण का उदाहरण देकर आपको प्रताड़ित करती है, तो उसके खिलाफ़ आवाज़ उठाओ। और पुलिस का भी फ़र्ज़ बनता है कि ऐसे मामलों में महिलाओं की एकतरफ़ा बात ना सुनकर मुद्दे की जड़ तक जाकर मर्दों के हित में भी कारवाई करें।

Read More »

भाजपा सरकार में हो रही है लोकतंत्र की हत्या : तेजप्रताप यादव

किसान, बेरोजगार, व्यापारी सभी त्रस्त : संतोष शाक्य
सैफई/इटावा। समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सैफई में साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने किया उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर बरसते हुए कहा कि इस सरकार में लोकतंत्र की खुलेआम हत्या हो रही है अब भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ चुका है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एक बार फिर समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी के सिंहासन पर काबिज होने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी जनेश्रर मिश्र की जयंती पर आज यानि गुरुवार को पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है।

Read More »

दास्तां होगा

ऐसी राह पर चलना है कि पीछे
पीछे मेरे भी कारवां होगा
मेरे बाद मेरे नेकियों का
दास्तां होगा
आ गया मुझे धूप चिलचिलाती
जिंदगी के सहना
मेरा तासीर पानी सा है अब
वक्त के मार से है कहना
अब मिले सब्जातारा या फिर सहरा
दिल ना परेशां होगा
मेरे बाद मेरे नेकियों का दास्तां होगा

Read More »

खुदा हाफिज चैप्टर 2 के पहले दिन मंत्रियों ने सेट का दौरा किया

लखनऊ। निर्देशक-लेखक फारूक कबीर की खुदा हाफिज चैप्टर 2 का फिल्मांकन लखनऊ में शुरू हुआ। शूटिंग के पहले दिन कई गणमान्य व्यक्तियों को व्यवस्था देखने के लिए तथा अनुभव के लिए सेट पर आते हुए देखा गया। हाल ही में, उत्तर प्रदेश फिल्म निर्माताओं के लिए एक पसंदीदा स्थान रहा है।
एक सूत्र का कहना है, खुदा हाफिज चैप्टर 2 की शूटिंग का पहला दिन था। शाहनवाज हुसैन और सिद्धार्थ नाथ सिंह जैसे मंत्री सेट पर पहुंचे। उन्होंने निर्देशक फारुक कबीर, निर्माता कुमार मंगत और अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ विस्तार से बातचीत की।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र के लेबर कॉलोनी स्थित बेस्ट ग्लास कंपाउंड के समीप बुधवार की प्रात एक युवक की किसी ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।

Read More »

नगला विष्णु में आयोजित हुआ पैरालीगल वॉलिटियर शिविर

फिरोजाबाद। पैरालीगल वॉलिंटियर शिविर नगर विष्णु में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों को पर्चे बांटकर बिधिक सेवा एवं सरकारी योजना का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान (पीएलवी) मनोज गोस्वामी व पंकज चतुर्वेदी द्वारा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाओं के बारे में बताया गया।

Read More »