Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

टैंक में गिरकर बच्चे की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में एक छोटी सी लापरवाही के कारण एक मासूम बच्चे की जान ले ली घर में बन रहे शौचालय के खुले टैंक में बच्चे की डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी इटावा जनपद के इकदिल इलाके में अपनी माँ के साथ मौसी के घर रहने आये 4 साल के कृष्णा की पानी के टैंक में डूबकर मौत हो गयी ये हादसा उस वक्त हुआ जब घर के सभी लोग सो रहे थे सुबह उठकर घर के लोगों ने कृष्णा को घर पर नहीं पाया जिसके बाद काफी देर के बाद कृष्णा को घर में बन रहे शौचालय के पानी के टैंक में मृत हालत में पड़ा देखा जिसके बाद कृष्णा को तुरंत ही बाहर निकाला गया जब तक उसकी मौत हो गयी थी मृतक के मौसा ने बताया की घर में मकान और शौचालय बनाने का काम चल रहा था जिसकी वजह से शौचालय का टैंक खुला रह गया जिससे उसमे गिरने से बच्चे की मौत हो गई मृतक कृष्णा फिरोजाबाद जिले का रहने बाला था।

Read More »

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जिया

एक ओर पूरे जनपद में पेड-पौधे लगाये जा रहे, वहीं राजा का ताल चौकी के महज 20 कदम की दूरी पर शीशम के पेड़ का हो रहा कटान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र स्थित राजा का ताल चैकी के समीप महज 20 कदम की दूरी पर हरे-भरे शीशम के पेड़ो का कटान हो रहा है।
आपको बता दे जहाँ एक तरफ जिला अधिकारी नेहा शर्मा वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा लगा रही हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक वहीं दूसरी तरफ राजा का ताल चैकी के पीछे नागऊ मार्ग पर 20 कदम की दूरी हरे-भेर शीशम के हरे वृक्ष आला अधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से काटे जा रहे। शीशम के हरे वृक्ष जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जनपद में लगाये जा रहे है। जिससे जनपद को प्रदूषण मुक्त किया जा सके। वहीं वन विभाग के अधिकारी की मिलीभगत से शीशम के हरे हरे वृक्ष काटे जा रहे है।
पर्यावरण नहीं तो जीवन नहीं

Read More »

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया वाहन चोर गिरोह

थाना मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली सफलता
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के छह आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। मक्खनपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी की 16 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक कार बरामद की है।
शुक्रवार रात्रि मक्खनपुर थाना प्रभारी सुजात हुसैन और क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह को सूचना मिली कि वाहन चोर गिरोह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने छह लोगों को मौके से पकड़ लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 16 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक कार बरामद की है। पूछने पर इन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है। बाइक खड़ी दिखाई देने पर यह बाइक गायब कर देते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम विशेष यादव पुत्र सोपाली यादव निवासी मानधाता एका, इसरार पुुत्र भोलू निवासी मुस्ताक बिल्डिंग थाना दक्षिण फिरोजाबाद, हसीन खान पुुत्र अशफाक खान निवासी फतेहाबाद चैरान मोहल्ला फतेहाबाद, बबलू पुत्र रूमाल सिंह निवासी मिश्री का पुरा थाना मटसेना, सिद्धार्थ पुत्र होतीलाल निवासी मोहनीपुर शिकोहाबाद, शेरा परिहार पुत्र करन सिंह निवासी पिनाहट आगरा हैं।

Read More »

गाड़ी में बिठाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो आरोपी दबोचे

सिरसागंज पुलिस को मिली सफलता, दो मारूति वैन समेत अन्य सामान बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यात्रियों में गाड़ियों में बिठाकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। सिरसागंज पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया जबकि इनके दो साथी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद किया है।
एसपी देहात महेन्द्र सिंह ने वार्ता मेें जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज सुनील कुमार कोे सूचना मिली लोगों को चोरी की गाड़ी में बिठाकर लूट करने वाले गिरोह के चार लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी।

Read More »

अति पिछड़ा वर्ग की जातियों का विशाल सम्मेलन 18 को

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एमसीईए उ.प्र की जिला इकाई के द्वारा पालीवाल हाॅल में अति पिछड़ों की जातियों का एक विशाल सम्मेलन का आयोजन 18 अगस्त को किया जायेगा। जिसमें सविता, वारी, राठौर, तमोली, भुज, कहार, कुम्हार, मेथिल, बढ़ई, लाहौर, माली, गडरिया, काछी, मुराव, पटवा, डफाली आदि समाज के लोग एक मंच पर एकत्रित होकर अपनी ताकत का एहसास केन्द्र व प्रदेश की सरकारों को करायेंगे।
एमसीईए उप्र के अपर महासचिव राजनाथ नंद वार्ता के दौरान बताया कि अति पिछड़ा वर्ग की जातियों का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्य रूप से आॅल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य डा. पीएल पुनिया, कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद ताम्रध्वज साहू, एमसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद नंद, पूर्व सांसद एवं विधान परिषद सदस्य महाराष्ट्र हरिभाऊ राठौर, आदर्श जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार झा, नेशनल काॅडीनेटर एआईसीसी प्रभारी तेलगांना व आंध्र प्रदेश प्रकाश सोनवड़े आदि भाग लेंगे।

Read More »

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती कल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला राठौर महासभा के अध्यक्ष राजकुमार राठौर की सूचनानुसार 13 अगस्त दिन सोमवार को सुबह आठ बजे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 380 वीं जंयती हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस अवसर पर समाज के लोगों द्वारा दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद राठौर धर्मशाला रसूलपुर पर झण्डारोहण के बाद एक विचार गोष्ठी आयोजित की जायेगी। सभी समाज के बंधुओं से समय से पहुंचने का कष्ट करें।

Read More »

2 घंटे की बारिश से कस्बे में जगह-जगह जलभराव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश में कस्बे में जगह-जगह जलभराव हो गया सड़कों और गलियों में पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के चोक नाले नालियों के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। जिससे थोड़ी बारिश से ही कस्बे में जलभराव की विकट समस्या पैदा हो जाती है। आज दोपहर हुई 2 घंटे की बारिश से कस्बे के मोहल्ला आछीमोहाल, पश्चिमी नौबस्ता, पश्चिमी बसंत बिहार, शास्त्री नगर, कुष्मांडा नगर, कटरा, हाफिजपुर, जवाहर नगर, पूर्वी जवाहर नगर, तहसील के पीछे रोडवेज बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस रोड अशोकनगर स्टेशन रोड के आसपास गांधीनगर सहित कस्बे के तमाम स्थानों पर जलभराव हो गया।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत बाइक सवार गंभीर

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरी घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम भदवारा चैराहा के नजदीक इसी गांव के निवासी बाबूराम 50 वर्ष आज सुबह साइकिल से बैरीपुर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। दूसरी घटना बीती शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में परास चौराहा के नजदीक टक्कर मार दी दुर्घटना में ग्राम कल्याणपुर इटर्रा निवासी रामअवतार सचान का पुत्र आशीष घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है।

Read More »

चौबेपुर खुशयाली आञम में किया गया वृक्षारोपण

कानपुर, नीरज राजपूत। कानपुर में वातावरण में परिवर्तन लाने के लिए जनता हर जगह पौधे लगा रही है। आज चौबेपुर स्थित खुशयाली आञम में देखने को मिला। यह कार्यक्रम नवप्रभात परिवार की तरफ से मनाया गया जहा सभी सदस्यों ने मिल कर पौधे लगाए। कहा जाता है पेड़ों से हम सुरक्षित रहते है पर आज के युग में पेड़ ही सुरक्षित नहीं है दिन प्रतिदिन कुछ लोग पेड़ तो काटते है पर लगाते नहीं जिससे हमारे वातावरण को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं एक तरफ नवप्रभात परिवार (ग्रीन रिटर्नस) ने आञम में पौधे लगाए और सभी को पौधे लगाने की शपत भी दिलाई और पौधों से लाभदायक सभी बाते बताई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवप्रभात परिवार से ज्योति वर्मा, अनिल जैन, मीरा जैन, उमा जैन खुशी, अलका, पूजा दुग्गल, अरविंद राय, अमित, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कल सोमवार 13 अगस्त 2018 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त सुभाष चन्द, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी नगर सिटी मजिस्ट्रेट अधिकारियों ने सीएसए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा सबसे पहले सीसामऊ नाला जहां मुख्यमंत्री जी को आना है, का जायजा लिया उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पूरे स्थल की बैरिकेटिंग लगाने के निर्देश दिये तथा वहा नाले पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भी निर्देशित किया। उसके बाद मंडलायुक्त सीएसए कार्यक्रम स्थल पण्डाल में पहुंचे वहां की तैयारियों को जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सभी विभागों ने पण्डाल में जो भी कार्य किया है। जैसे बिजली, पीडब्यूडी, नगर निगम आदि सभी संबंधित विभाग से इस बात का सर्टिफिकेट ले की उनके द्वारा कराया जाने वाला कार्य गुणवत्तापूर्ण है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम पूरे पण्डाल में सफाई व्यवस्था रखने हेतु सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगा दे ताकि बरसात के मौषम में समस्या न हो। उन्होंने बताया की सभी इंट्री प्वाइंट्स में मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गयी है। तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया की समस्त तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।

Read More »