Monday, November 25, 2024
Breaking News

व्यापार मंडल की 30 सदस्यीय कार्यकारिणी हुयी घोषित

वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने संजीव उपाध्याय-सबका हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की शहर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित वार्ता के दौरान नगर कमेटी की घोषणा महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल ने की। जिसमें 30 सदस्यीय कार्यकारिणी शामिल रही। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव उपाध्याय, उपाध्यक्षों में महेश चंद्र गुप्ता, अशोक वर्मा, बब्बू पंडित, राकेश शर्मा, मनोज गुप्ता, सुभाष शर्मा, सुधीर जैन, मान सिंह राठौर, धीरज वर्मा, कानूनी सलाहकार सौरभ तिवारी, संयुक्त महामंत्री कमलेश वशिष्ठ, वीरेंद्र गर्ग, मंत्री राहुल अग्रवाल, सचिन गोयल, गौरव बंसल, आकाश बंसल, आलोक अग्रवाल, अजय शिवहरे, कुलदीप वाजपेई, मीडिया प्रभारी मोहित गुप्ता, मंत्री संदीप शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश जैन, मंत्री पप्पन राठौर, संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल, विमल यादव, पारूल पोरवाल, रंजीत झा, उपाध्यक्ष दीपक गोयल, सौरभ अग्रवाल शामिल रहे। वार्ता के दौरान वरिष्ठ प्रदेश मंत्री मनोज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, महामंत्री हरीशंकर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, कमलेश शर्मा, वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष संजीव उपाध्याय, महेश चंद्र गुप्ता मामा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान सभी का पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत भी किया।

 

Read More »

समाजिक बुराईयों से दूर लीक से हटकर सम्पन्न सामूहिक विवाह

शादी के पीछे की परम्परा, जिम्मेदारियां व इसके मर्म को जानना और निभाना हैं
फिजूल खर्ची पर रोक व समाज को संदेश देने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चौतरफा हुआ लोकप्रिय
दिखावा, फिजूल खर्ची से बचाकर सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराना तथा भाईचारे को बढ़ावा देना, गरीब बेटी-बेटा को सहारा देना सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रदेश सरकार के समाज के अंतिम छोर पर बैठें वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आसावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का कर रही है काम
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति के परिजन, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, डीएम, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी व जनप्रतिनधिगणों ने शामिल होकर परिणय सूत्र में बंधे नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद व वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाई देते हुए मंगल कामना भी की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिलों के रिश्तों में दिखावा नही होना चाहिए, पानी की तरह पैसा शादी में न बहाकर इसके पीछे की परम्परा और इसके मर्म को जानने और निभाने में है। इसके अलावा दिखावा, ढकोसलों आदि कर केवल अपने लिये व अपने परिवार के लिए जो जीवित रहता है उसका जीवन महत्वपूर्ण नही होता बल्कि जीवन में वह होता है जो गरीबों, बेहसहारा के सुख और दुख में शामिल होकर उसको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।

Read More »

सुर सरिता संस्था ने प्लास्टिक की थैली उपयोग न करने की दिलायी शपथ

मुगलसराय, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार व चन्दौली जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रति दिन चलाये जा रहे अभियान पालीथीन का उपयोग न करें उसके जगह कपड़े का झोला या कागज की थैली का इस्तेमाल करें। इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के उद्देश्य से आज रविवार को सुबह 11.00 बजे नगर की सुप्रसिद्ध लोकप्रिय व ललित कलाओं को समर्पित सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के सदस्यों ने गल्ला मण्डी चैराहे से शुरुआत कर पूरे नगर में अभियान चलाकर स्थानीय सम्मानित लोगो व दुकानदारों से सम्पर्क कर शपथ दिलायी कि हम सभी लोग पालीथीन की जगह कपड़े का झोला व कागज की थैली ही इस्तेमाल करेंगे।

Read More »

शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल मिला विधायक से सौंपा पत्र

मुगलसराय, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल मुगलसराय विधायक साधना सिंह से मिलकर अपनी मांगो का एक ज्ञापन उन्हें सौंपा। पत्र के माध्यम से शिक्षा मित्रों ने विधायक के समक्ष विभिन्न मांग की बेसिक शिक्षा परिषद के तहत नियुक्त लगभग 402 शिक्षामित्रों का अगस्त से अब तक 7 माह का मानदेय ना मिलने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्हें अविलम्ब मानदेय दिलाया जाये नियमताबाद के शिक्षा मित्रों का समायोजन अन्य ब्लॉकों में हो जाने के कारण 40 से 50 किलोमीटर रोजाना शिक्षण कार्य हेतु जाना पड़ता है और मानदेय ना मिलने से यह समस्या विकट हो गई है।

Read More »

सामूहिक विवाह में गरीब बेटियों को उपहार भेंट करेगी पीपीएफ

चकिया, चन्दौली, जन सामना संवाददाता। सामाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन, उत्तर प्रदेश की एक आवश्यक बैठक रविवार की दोपहर स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में पूर्वांचल पोस्ट फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी मंगलवार को ब्लाक परिसर चकिया में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में होने वाले 21 जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू उपयोग की वस्तुओं को दिये जाने का निर्णय लिया गया।

Read More »

छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

इटावा, राहुल तिवारी। जसवंतनगर के एक गांव की रहने वाली इंटरमीडिएट की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्रा ने खुदकुशी तब की जब उसकी दादी घर में नहीं थी। छात्रा के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मलाजनी की रहने वाली तनु(17) इंटरमीडिएट में पढ़ती थी। शुक्रवार की रात को छात्रा की दादी मालतीदेवी पड़ोस के गांव में पूड़ी बेलने गई थीं। छात्रा तनु घर में अकेली थी। शनिवार की सुबह जब दादी घर पहुंची तो तनु का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। उन्होंने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि तनु का सेंटर चैधरी नत्थू सिंह इंटर कालेज सासरपुर में था। शुक्रवार को वह पेपर देने गई थी और उदास थी। दादी ने बताया कि तनु का पेपर खराब हो गया था, हो सकता है। इसीलिए उसने खुदकुशी कर ली हो छात्रा के माता पिता और दादा की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक 8 साल का छोटा भाई है, जो फिरोजाबाद में अपनी रिश्तेदारी में रहकर पढ़ता है। यहां घर में दादी शादी समारोह में पूड़ी बेलने का काम करके परिवार का भरण पोषण करती हैं।

Read More »

थाने से टायर चोरी होने का लगाया आरोप

जनवरी माह में सड़क हादसे के दौरान पुलिस ने लिया था कब्जे में
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना में खड़े एक चार पहिया वाहन के स्वामी ने मीडिया से बात करते हुये यह आरोप लगाया कि उसके वाहन से टायर निकाल लिया गया है, इस बारे में एसओ व थाने के दारोगा को भी अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की, वह इस संबंध में तहरीर देगा।
मामले के अनुसार थाना जसराना क्षेत्र कोठीपुरा निवासी विजय शर्मा पुत्र मुरारीलाल ने मीडिया को बताया कि उसका बोलेरो वाहन संख्या यूपी 83 एएम 2394 21 जनवरी को सड़क हादसे में थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था। जिसे लेने को जब वह आज आया तो देखा उसका एक टायर गायब है, इस बारे में थाने के एसओ व दारोगा को भी अवगत कराया, कोई सुनवाई नहीं हुयी।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की जन्म जयंती

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। किसानों के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की 73वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें याद किया गया तथा विचार गोष्ठी आहूत की गयी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने महान किसान नेता पायलट जी को याद करते हुये कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों की सेवा में समर्पित कर दिया। संसद हो या सड़क हर परिस्थिति में हक और सम्मान की आवाज बुलन्द करने का काम किया। जिसके चलते लोग उन्हंे किसानों, मजदूरों का मसीहा कहते हैं। पीसीसी रामनिवास यादव, बाबूराम निशंक एवं सुबूर अली ने कहा कि पायलट जी ने वायुसेना में रहते हुये 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे करने का काम किया। जिस पर हर देशवासी को गर्व है। वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र अग्रवाल, मयंक गोयल बिट्टू एवं ब्लाॅक अध्यक्ष श्यामवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि उन्हांेने सेना की नौकर छोड़कर भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से राजघराने की महारानी को हराने का काम किया था। वे हमेशा कहते थे कि जब किसानों और मजदूरों के बच्चे पढ़ लिखकर उन पदों पर पहुंचेंगे। जहां से देश की नीतियां बनती है तब भारत का सही मायनों में विकास होगा।

Read More »

मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का वार्षिकोत्सव संपन्न

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां देख मनमोहित हुये अतिथि व अभिभावक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जगन्नाथ जनकल्याण समिति के तत्वावधान में मदर्स प्राइड ग्लोबल स्कूल का चतुर्थ वार्षिकोत्सव का आयोजन गांधी पार्क चैराहा स्थित पालीवाल आॅडीटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद यादव एवं एसपी ग्रामीण महेंद्र सिंह ने फीता काटकर एवं ध्वजारोहण करके किया। मेयर नूतन राठौर ने दीप प्रज्जवलित किया। सीओ सिटी अरूण कुमार यादव, जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को सरस्वती वंदना द्वारा गति प्रदान की गयी। इसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों पर तालियों से पूरा हाॅल गूंज उठा। इस कार्यक्रम में चंदा चमके चम चम, राजनीति पर डांस, कभी तू हीरो लगता है, कब्बाली, पंजाबी, राजस्थानी गुजराती कार्यक्रमांे की प्रस्तुति हुयी।

Read More »

प्रदेश में फैल रही अराजकता के लिए प्रदेश सरकार दोषी-रामगोपाल यादव

नकलविहीन परीक्षाओं को बताया सराहनीय-शादी समारोह में मीडिया से हुये रूबरू
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। फिरोजाबाद के जलेसर रोड स्थित फिरोजाबाद क्लब में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश में फैल रही अराजकता के लिये प्रदेश सरकार को दोषी बताया, वहीं बाॅडर पर आये दिन हो रही गोलाबारी से मरने वाले फौजियों के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हमारे जवानों को खुलकर संघर्ष करने के लिये आदेश नहीं कर रही है। जिससे दूसरे देश की सेना चोकियों पर हमला कर देश के वीर जवानों को शहीद होने पर पजबूर किये हुये है। ऐसी सरकार को या तो इस्तीफा दे देना चाहिये या फौजियों को खुलकर सघर्ष करने का आदेश देना चाहिये। वहीं उततर प्रदेश में चल रहीं बोर्ड परीक्षाओं में लाखों छात्रों द्वारा कड़ाई के चलते परीक्षा छोड़ने के सवाल पर कहा कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जो परीक्षायें प्रदेश सरकार द्वारा करायी जा रही है वही सराहनीय कार्य है। जो लोग पढ़ेंगे नहीं वो परीक्षायें ही छोड़ेंगे। जो मेहनत व कड़ाई के साथ परीक्षा देते हैं वह हर स्थिति में अपना मुकाम पाते हैं। नकलविहीन परीक्षा छात्र के भविष्य कमो बनाने का कार्य करती है न कि बिगाड़ने का।

Read More »