Monday, November 25, 2024
Breaking News

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के लालऊ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस की माने तो युवक मानसिंक रूप से परेशान बताया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के लाालऊ निवासी 20 वर्षीय मेघसिंह पुत्र स्व0 महावीर सिंह ने विगत रात्रि में अपने घर में साडी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह परिजनों ने कमरे में देखा तो उनके होश उड गये। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो मृतक के पिता की कुछ माह पूर्व मौत हो गयी थी। उसी समय से युवक काफी परेशान दिखने लगा था।

Read More »

पुरानी रंजिश के चलते वृद्ध महिला को मारी गोली घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय में पुरानी रंजिश के चलते एक वृद्ध महिला को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव गढ़ी निर्भय निवासी 60 वर्षीय विद्यादेवी पत्नी स्व0 रमेश अपने खेत की ओर गयी थी। उसी दौरान गांव के ही मोनू उसके साथियों ने महिला को गोली मार कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीणों में हडकम्प मच गया, मौके पर जाकर परिजनों ने देखा कि महिला लहु-लुहान हालत में जमीन पर पडी है। उसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। घायल महिला के परिजनों ने बताया कि गांव के मोनू से पुरानी रंजिश चल रही है।

Read More »

बंधुता, समता, स्वतंत्रता, न्याय से बनता है ‘एक राष्ट्र’, न कि भूलने सेः सत्येन्द्र मुरली

संविधान लागू होने के दिन अर्थात गणतंत्र दिवस के मौके पर यह कह देना कि ‘देश से प्यार करते हैं तो भूलना सीखें’, यह एक छलावे से कम नहीं है।
जहां तक मैं समझता हूं, यह कहना सरासर नासमझी होगी कि भूल जाने की वजह से ही इटली एक राष्ट्र बना है या फ्रांस भी भूलने की वजह से ही एक राष्ट्र बना है। भूलने से कभी कोई ‘एक राष्ट्र (One Nation) नहीं बनता है।
एक राष्ट्र व उसकी एकता के लिए तो चाहिए बंधुता, समता, स्वतंत्रता, न्याय। सवाल है कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए क्या किया जाए?
इसका जवाब है कि राष्ट्र के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,
विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराई जाए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा को बढ़ाया जाए।
स्वतंत्रता, समता व बंधुता मिलकर एक संघ का निर्माण करते हैं। इस संघ में स्वतंत्रता व समता को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता। स्वतंत्रता व समता को बंधुता से अलग नहीं किया जा सकता है। बंधुता अथवा समता के बिना, स्वतंत्रता से बहुसंख्यक लोगों पर कुछ लोगों का वर्चस्व कायम हो जाएगा। स्वतंत्रता के बिना, समता से व्यक्तिगत पहल (individual initiative) खत्म हो जाएगी। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि हमारे भारतीय समाज में सामाजिक व आर्थिक समता पूर्ण रूप से अनुपस्थित है।
भारतीय समाज विभिन्न धर्म, जाति इत्यादि में बंटा हुआ समाज है और वर्गीकृत असमानता के सिद्धांत पर आधारित है, जहां अत्यधिक गरीब बहुसंख्यक लोगों की तुलना में, कुछ मुट्ठीभर लोगों के पास अथाह धन-संपदा है। संविधान लागू होने के बाद राजनीति में ‘एक व्यक्ति, एक वोट और एक वोट, एक मूल्य’ को अपनाया गया है। लेकिन सामाजिक व आर्थिक जीवन में ‘एक व्यक्ति, एक मूल्य’ को आज भी नकारा जाता है। यदि सामाजिक व आर्थिक समता को आगे भी नकारा जाता रहा तो हम अपनी इस राजनीतिक समता को भी खतरे में डाल देंगे और असमानता से पीड़ित लोग ही इस व्यवस्था को उखाड़ फेकेंगे।
यदि शोषक व शोषित अपने-अपने इतिहास को याद नहीं रखते हैं, तो शोषित किस आधार पर अपना हक मांगेगा और शोषक किस आधार पर शोषितों का हक छोड़ेगा?

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह करने वाले वर-वधू को सरकार की लाभ परक योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा: राकेश कुमार सिंह 

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों विशेषकर अधिशाषी अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ, तहसीलदार, एएमओ, सीएमओ आदि को निर्देश दिये है कि वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 10 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोडों का सामूहिक विवाह आदि हेतु भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसकी तैयारियों की प्रगति में अपेक्षित गति लाये। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को आयोजित बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ अपनी बात रखे तथा सिविल लाइन माती रोड स्थित अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य आयोजित होने वाले कार्यक्रमी की जानकारी देते हुए 9 व 10 फरवरी के लिए अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर की कमरों, हाल, ग्राउड आदि को आरक्षित करा ले तथा विद्यालय में जाकर कौन व्यवस्था कहा होनी है इसका खाका या ब्लू प्रिन्ट तैयार कराकर जानकारी दे। इच्छुक आवेदक अपना पंजीकरण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत आदि में कराकर इस योजना का लाभ लें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को कुल 35,000 रू0 मात्र प्राप्त होंगे, जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 20, 000 एवं विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को रू0 25, 000 और रू 10,000 मात्र का विवाह से संबंधित सामान कन्या को एवं विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिलाओं को रू0 5, 000 का सामान उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम हेतु रू 5,000 मात्र व्यय किया जायेगा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह करने वाले वर-वधू को सरकार की लाभ परक योजनाओं का लाभ भी दिया जायेगा। 

Read More »

विलेज हेल्थ सेनीटेशन न्यूट्रिशन कमेटी के माध्यम से एईएस एवं जेई के रोकथाम हेतु ‘‘क्या करें-क्या न करें’’ का सघन प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराकर ग्रामवासियों को जागरूक किया जाये: राजीव कुमार

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिण्ड्रोम एवं जापानीज इंसेफ्लाइटिस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बनाई गयी राज्य कार्य योजना-2018 का क्रियान्वयन समय से सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित विभाग आगामी 10 फरवरी तक विभागवार कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिण्ड्रोम एवं जापानीज इंसेफ्लाइटिस के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु बनाई गयी विभागवार कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु आगामी 15 दिन में पुनः मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि जेई एवं एई के रोग से बचाव हेतु आवश्यक कदम समय से उठाने के लिये ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाकर आम नागरिकों को जागरूक किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रस्तावित राज्य कार्य येाजना के अनुसार आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित नर्सों की नियुक्तियां नियमानुसार कराने के साथ-साथ चिकित्सकीय स्टाफ को आवश्यकतानुसार समय से प्रशिक्षण दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि जेई एवं एई रोग से प्रभावित बच्चों को इलाज समय से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि कोई भी बच्चा इलाज के अभाव में जेईध्एई रोग से ग्रसित न होने पाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में जापानी इन्सेफ्लाइटिस (जे.ई) एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिण्ड्रोम (ए.ई.एस) रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देश दिये कि नगरीय क्षेत्रों में विशेषकर मलिन बस्तियों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये शौचालय एवं सोप-किट का निर्माण भी आवश्यकतानुसार करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी नगरीय क्षेत्र में कतई नालियां खुली न रहने पाने के लिये खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में समय-समय पर फाॅगिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जेईध्एई रोगियों हेतु निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था के लिये रोगी वाहन सेवा आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने एईध्जेई रोगियों के प्रबन्धन हेतु स्वास्थ्य कर्मियों का दक्षता संवर्द्धन कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एईएस एवं जेई रोकथाम एवं निंयत्रण गतिविधियों हेतु राज्य, जनपद, ब्लाॅक तथा पंचायत तथा ग्राम स्थलों पर विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय हेतु नोडल विभाग का कार्य करेगा।

Read More »

देश की सुरक्षा के लिए महायज्ञ 11 मार्च से

देश भर में सभी की होगी सहभागिता
हर घर से यज्ञ आहूति के लिए लिया जायेगा घी, चलाई जयेगी घी रथ यात्रा
कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। देश की सुरक्षा एवं समृद्धि के लिए 8 दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन आगामी 11 मार्च से 25 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें 1111 वैदिक विधा में निश्णात ब्राम्हण मां पराम्बा भगवती मंगलामुखी 108 कुण्डीय राष्ट्र रक्षा महायज्ञ करेंगे, यह जानकारी एक वार्ता के दौरान के महेश गिरी ने दी।
उन्होंने बताया कि यह राष्ट्र रक्षा महायज्ञ अनुष्ठान है, जिसका उद्देश्य हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि, प्रगति के लिए किया जा रहा है। इस महोत्सव में देश की समृद्धि विरासत एवं गौरवशाली इतिहास को जीवंत करते हुए यह महायज्ञ एक भव्य सांस्कृतिक महोतसव प्रस्तुत करेगा। यहां सनातन काल से चली आ रही भारतीय वैदिक विज्ञान की अनूठी झलक भी प्रस्तुत की जायेगी। बताया गया कि इस महोत्सव में धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरू, प्रमुख राजेनता, प्रशासनिक अधिकारी तथ काॅपरेट जगत के शीर्ष लोग भाग लेंगे। महायज्ञ का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जाग्रहत करना है तथा इसमें देवी रथ यात्रा हेागी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाये कलश के साथ यात्रा करेगी साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखी जा सकेंगी।

Read More »

अब डाकघरों में भी बनेंगे आधार कार्ड

जोधपुर प्रधान डाकघर में डाक निदेशक केके यादव ने किया आधार नामांकन सुविधा केंद्र का शुभारम्भ
जोधपुर जिले के अन्य 25 डाकघरों में भी शीघ्र ही आरम्भ होगी आधार एनरोलमेंट व अपडेशन की सुविधा-डाक निदेशक
जोधपुरः जन सामना ब्यूरो। जिन्होंने अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, उनके लिए पहल करते हुए पोस्ट ऑफिस अब आधार कार्ड एनरोलमेंट की सुविधा भी प्रदान करने जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने 1 फरवरी 2018 को जोधपुर प्रधान डाकघर में आधार एनरोलमेंट सेण्टर का शुभारम्भ किया। प्रथम ग्राहक के रूप में 3 वर्षीया बच्ची अजीन ने अपने आधार कार्ड हेतु आवेदन किया।
इस अवसर डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में आधार कार्ड बनने से लोगों को इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा और लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा। प्रधान डाकघरों के बाद सभी द्विपदीय डाकघरों में भी आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्री यादव ने कहा कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के 248 डाकघरों में आधार कार्ड एनरोलमेंट सेंटर आरम्भ किये जायेंगे, जिसमें जोधपुर जिले के 26 डाकघर शामिल हैं। द्विपदीय डाकघरों में इस सुविधा से ग्रामीण लोगों और दूर-दराज में रह रहे लोगों को काफी सहूलियत होगी।
प्रवर डाक अधीक्षक बी. आर. सुथार ने बताया कि डाकघरों में आधार कार्ड बनाने हेतु आवेदनकर्ता को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें अपना पहचान पत्र और पते का प्रमाण देना होगा।

Read More »

रेखा भारद्वाज के म्यूजिक वीडियो में अभिनय करेंगी अभिनेत्री नीतू चंद्रा

रेखाजी के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है: नीतू चंद्रा
मुंबईः जन सामना ब्यूरो। राहत फतेह अली खान की सुपर सल्सेसफुल रोमांटिक म्यूजिक वीडियो बंजारे में अभिनय करने के बाद, अभिनेत्री नीतू चंद्रा जल्द ही गायक रेखा भारद्वाज के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी। इस म्यूजिक वीडियो को संगीतकार अनुपमा राग द्वारा कंपोज किया जाएगा। नीतू इस म्यूजिक वीडियो के लिए लास एंजेल्स में शूटिंग करेंगी।
गायिका रेखा भारद्वाज के साथ काम करने के बारे में नीतू कहती हैं, रेखा जी हमेशा मेरी पसंदीदा गायकों में से एक रही हैं। उनके साथ काम करने का मेरा सपना रहा है। मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहती थी। उन जैसी महान कलाकार के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी शैली मेरी ऑल टाइम फेवरिट रही है।
यह पहली बार नहीं है कि दोनों एक साथ काम कर रहे हैं। नीतू और रेखा जी पहले भी थियेटर प्ले ‘उमराव जान’ के लिए मिल कर काम कर चुके हैं। इसमें नीतू ने उमराव जान का किरदार निभाया था और रेखा जी ने संगीत दिया था।

Read More »

पं0 भोलानाथ मिश्र ने बिखेरे शास्त्री संगीत के रंग

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज में पं0 भोलानाथ मिश्र का शास्त्रीय गायन सम्पन्न हुआ, जिसका शुभारम्भ प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। पं0 भोलानाथ मिश्र ने राग गुर्जरी तोडी, बिलास खानी तोडी में बंदिशो प्रस्तुत की तथा भैरवी में ठुमरी के साथ कजरी, होली तथा भजन प्रस्तुत करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगत में तबले पर उस्ताद नवाब अली तथा सांरगी में पं0 भारत भूषण गोस्वामी थे। इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत की छात्राओं ने ज्ञान लाभ प्राप्त किया। सचालन डा0 संगीता श्रीवास्तव ने किया तथा डा0 गणेश प्रसाद गुप्ता, डा0 शालिनी त्रिपाठी, डा0 रूचिमिता पाण्डे, डा0 मीरा निगम, अलका सिंह, शिखा, राजकुमार हवेले एवं कालेज की अन्य शिक्षिओं में उा0 नीता शुक्ला, श0 निवेदिता टण्डन, डा0 ज्योति सक्सेना, डा0 हिना अफशां, डा0 मुकुलिका हितकारी, डा0 प्रज्ञा सहाय आदि उपस्थित रहीं।

Read More »

अंकुर व चंचल बने प्रतियोगिता के प्रथम विजेता

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आपकी खूबसूरती उनकी नजर प्रतियेागिता में शहर के शादी शुदा जोडे ने प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगतिा का यह 13वां संस्करण है जिसमें जोडो एक दूसरे के प्रति अपने प्यार तथा शादी की खूबसूरती को जाहिर करने का मौका मिला। आरएसपीएल लि0 वीनस क्रीम द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अंकुर श्रीवास्तव तथा चंचल श्रीवास्तव को विजेता घोषित किया गया। इस दौरान बताया गया कि कार्यक्रम की शुरूआत 17 जनवरी को हुई थी जिसमें आॅडियन्स से लेकर ग्रूमिंग सेंस तक कई सत्र आयोजित किऐ गऐ तथा शहरों में विशिष्ट ग्राण्ड फिनाले के जरिए विजेता जोडे का चयन किया गया, इस संस्करण में अंकुर श्रीवास्तव व चंचल श्रीवास्तव विजयी रहे।

Read More »