Monday, November 25, 2024
Breaking News

विकास कार्य कराये जाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा हैः सांसद

इटावाः राहुल तिवारी। जिला अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक के दौरान सांसद इटावा अशोक दोहरे ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मेरे द्वारा निधि विधि से पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य कराये जाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
पत्रकारों के सवालों के जबाव में श्री दोहरे ने कहा जिले में विकास कार्य तेजी से हो इसके लिए मेरे द्वारा हर विभाग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि शौचमुक्त गांव हुये हैं और विभिन्न ग्रामों में पौधारोपण किया गया या तालाबों का सौन्दर्यीकरण किया गया या पात्रों को पेंशन, आवास, पट्टे प्राप्त हुये है तो उनकी ब्लाक स्तर पर सम्बंधित के पास सूची होनी चाहिये। उन्होंने यह भी कहा जिले में स्वच्छता सौभाग्य योजना व स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित जनता तक पहुंचने वाली सुविधाओं का जोर शोर से प्रचार प्रसार हो जिससे स्वयं हम या हमारे प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने दिशा बैठक में प्रमुख रूप से यमुना पुल सहित पुरावली हटिया मंदिर, बहेड़ा महेवा अहेरीपुर निवाड़ीकला, चिपकुनी से अछल्दा तक लगभग 11 मीटर चैड़ी सड़क का निर्माण केन्द्रीय रिजर्व फंड से कराने हेतु एक प्रस्ताव चार माह पूर्व दिया था जिसको पीडब्लूडी द्वारा कराया जाना सुनिश्चित है परन्तु अभी तक इस योजना को अमलीजामा न पहनाये जाने पर उन्होंने पीडब्लूडी के अफसरों को अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। यह कार्य निर्माण खण्ड 3 के संजय कुमार सक्सेना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर भारी यातायात है तथा सैकड़ों राजस्व ग्राम लाभान्वित होंगे। वहीं यमुनापुल बनने से यूपी-एमपी का सीधा सम्पर्क स्थापित होगा।
सांसद प्रतिनिधि गोपाल मोहन शर्मा ने कचैरा रोड पर स्थित विक्रमपुर गांव की सड़क के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी से कहा कि वह 600 मीटर सड़क हेतु मण्डी परिषद से एनओसी लेकर इस पर कार्य कराकर जनता की कठिनाई का निराकरण करें।

Read More »

स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम का हुआ समापन

भारतीय संस्कृति और सम्मान को स्वामी विवेकानन्द जी ने देश और विदेशों में फैलाया
युवाओं को 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस व मतदान के महत्व को भी बताया गया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर में नेहरू युवा केन्द द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मदिवस के पर राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह का समापन जिला पुस्तकालय अकबरपुर में स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धासुमन अर्पित कर भव्य तरीके से किया गया।

Read More »

रेलवे आलाधिकारियों की खानापूर्ति होती रहेंगी

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। रेलवे प्रशासन को बार.बार कहने व याद दिलाने के बाद भी रेल प्रशासन के आलाधिकारियों के कानों में तेल डाले बैठे है। इस सम्बन्ध में चंदन रार्य गर्ग ने कई बार रेलवे को शिकायत की तथा जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा था। कानपुर नगर के प्रमुख 6 स्कूलों को जोड़ने वाली जयपुरिया क्रासिंग जिस पर से प्रतिदिन हजारों स्कूली बच्चे गुजरते है, पिछले तीन महीनों से खराब पड़ी है, इस पर रेलवे यातायात डायरेक्टर डा0 जितेन्द्र से शिकायत की गयी थी, उन्होंने लापरवाही भरा काम कराकर अपनी पीठ तो थपथपा ली लेकिन 10 दिनो बाद ही ट्रैक की हालत वैसी की वैसी ही हो गयी। चन्दन राय ने बताया कि डा0 जितेन्द्र को वाट्सअप के जरिये जानकारी दी गयी,

Read More »

एसएसपी कार्यालय का किया जा रहा है सुन्दरीकरण

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर के एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के निर्देश पर एसएसपी कार्यालय परिसर की साफ सफाई का काम कराया गया। परिसर में जमा कूडे व मिटटी को जेबीसी मशीन द्वारा हटवाया गया तो वहीं परिसर के भवनो में साफ.सफाई के दौरान रंग.रोगन का काम किया गया।एसएसपी कार्यालय कानपुर में इन दिनो परिसर की सफाई का कार्य चल रहा है। सफाई के निदेर्श एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार मीणा द्वारा दिये गयेए जिसके बाद पूरे परिसर की साफ सफाई की गयी। परिसर में वाहनों को व्यवस्थित कराया गया तथा पुराने लगे होर्डिंग को हटवाया गया। वहीं बताया जाता है कि एसएसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण कभी भी एडीजी अविनाश कर सकते है जिसे लेकर साफ.सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है साथ ही पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरो से भी लैस किया गया है। परिसर के पेडों की भी छटाई की गयी है। हटाये गये पुराने होर्डिंग परिसर में लगवाये गये कैमरे परिसर में जमा कूडा हटवाकर करवाई गयी सफाई, भवनो की कराई गयी रंगाई पुताई।

Read More »

बीएसए कर्मचारियों की बैठक में गूंजा फर्जी शिकायतों का मुद्दा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। उ00प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन के प्रान्तीयम महामंत्री शहाब सरताज के नेतृत्व में बीएसए कार्यालय सभागार में संगठन की मासिक बैठक सम्पन्न हुईए जिसके प्रारम्भ होते ही संगठन के पदाधिकारियों में परिषदीय कर्मचारियों की विधायकों के लेटर पैड पर कुछ तथाकथित लोगों द्वारा लिखित रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से फर्जी शिकायत किये जाने का कामला गरमा गया। महामंत्री शहाब सरताज ने संगठन के लोगों को शान्त कराया और संयम रखने की अपील की। उन्होने परिषदीय कर्मचारियों के विरूद्ध विधायकों के लेटर का इस्तेमाल करने व लेटरपैड के माध्यम से फर्जी व मनगढ़ंत शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात की।

Read More »

मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महानगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में अध्यक्ष पवन गुप्ता अध्यक्षता में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए पवन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हिंदुओं के साधु संतों व्रत उपवासियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले फलहार सिंघाड़ा को सेस (विकास शुल्क) मुक्त करने के निर्देश जारी करने पर व्यपारियों द्वारा धन्यवाद दिया गया और खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया पवन गुप्ता ने कहा कि आखिर हमारे मुख्यमंत्री ने अपनी छवि को जनता के सामने फिर से एक बार मजबूत कर दिया उन्हें जनता दिल से धन्यवाद दे रही है

Read More »

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। श्री धर्मादा किराना कमेटी एवं रोटरी क्लब कानपुर ईस्ट के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यह डॉक्टर जवाहरलाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों नेत्र रोगियों की जांच की निशुल्क स्वास्थ शिविर में लगभग 746 मरीजों की जांच कर उनको नि:शुल्क दवा दी गई सर्दी का मौसम होने के कारण छोटे बच्चों में अधिक संख्या रही बच्चों के परिजनों को निशुल्क दवा देने के साथ बीमारी से बचाव के उपाय भी बताए गए जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच करने वाले डॉ एस एन अग्रवाल, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ आर एन चौरसिया, डॉ टीएन टंडन, डॉ राम सिंह, डॉ आशा गुप्ता, डॉक्टर अनिल मिश्रा, डॉक्टर कविता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे। छायाकार : नीरज राजपूत

Read More »

आफर का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

उपभोक्ता को बड़े आफर का लालच दे फर्जी खाते में डलवाते थे पैसा
फर्जी वोटर कार्ड व सिम की बरामदगी
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना नौबस्ता क्षेत्र में सीओ गोविन्द नगर व एस ओ नौबस्ता द्वारा गठित ने टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बसंत बिहार के एक पार्क में बैठे तीन युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिनके पास से 6 अलग अलग बैंको के ए टी एम तीन मोबाइल 12 फर्जी वोटर कार्ड व 12 फर्जी आई डी से लिये गये सिम बरामद हुये हैं। जानकारी करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र महिपाल सिंह, पंकज सिंह पुत्र बलजीत सिंह, दिनेश कुमार पुत्र पुतान सिंह ये तीनों समाजपुर थाना घाटमपुर निवासी है।
ठगी करने का तरीका- इनके पास से 6 एटीएम, 3 मोबाइल व 12 फर्जी विभिन्न कम्पनियों के सिम बरामद हुए है। इन फर्जी पहचानपत्रों से फर्जी सिम निकलवाते थे और फर्जी बैंक खातों के माध्यम से कानपुर के आस पास के कस्बों में कई लोगों को फोन कर प्रलोभन देकर इन खातों में पैसे डलवा लेते थे और पकड़े गये। एटीएम के द्वारा खातों से पैसे निकाल लेते थे।

Read More »

रेलवे कर्मचारी की दबंगई, लड़की को बीच रोड पर डंडों से पीटा

डबल स्टोरी कालोनी में बना रखा है धर्मशाला
धर्मशाला की आड़ में होते हैं गलत काम
दिन भर लगा रहता है नशेबाजों और अपराधियों का जमावड़ा
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 6 ईलाके में रहने वाले लोग दबंग रेलवे कर्मचारी मुन्ना गौतम व उसके बेटे रिषी गौतम की दबंगई से त्रस्त हैं मोहल्ले वाले। डबल स्टोरी कालोनी में बना रखा है धर्मशाला, जहॉ दिन भर अपराधी किस्म के लड़कों का जमावड़ा लगा रहता है। वही पड़ोस के रहने वाले शेष नरायण मिश्रा रिटायर्ड कर्मचारी है बेटा आशुतोष मेडिकल की पढाई कर रहा है उनकी बेटी निशा भी इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है। मुन्ना गौतम के यहॉ किराये पर रहने वाले पप्पू जो कि सब्जी का ठेला लगाते है का ठेला अक्सर निशा के घर के सामने खड़ा कर देते हैं जिसका आज निशा ने विरोध किया। विरोध करने पर मुन्ना गौतम बेटा रिषी व धर्मशाले मे नशेबाजी कर रहे गोलू, पंडित, बीनू व भूरी नाम के लड़के भी निकल आये और मारपीट करने लगे। उसी दौरान दबंगों ने बीच बचाव करने आये पड़ोसी राहुल को भी बीच रोड पर गिरा गिरा कर पीटा।

Read More »

अपनी मांगों को लेकर आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन दिया धरना 

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आयुष डाँक्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में शिक्षक पार्क स्थित धरने का आयोजन किया गया धरने में होम्योपैथिक आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सकों ने शिक्षक परेड में एकत्रित होकर सरकार द्वारा पारित तथा लोकसभा में विचाराधीन एनएमसी बिल तथा उस में बताए गए कोर्स समर्थन किया। बताया कि आज लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या गांव में रहती है वहां पर अपना उपचार झोलाछाप तथा बंगाली डांक्टरों से करवाने के लिए विवश है गांव में चिकित्सकों की कमी के कारण यदि सरकार हमें पढ़ने के लिए 5 वर्षीय कोर्स हुए आयुष डाॅक्टरों को कुछ महीनों कब प्रशिक्षण करवाकर हम लोगों को गांव कब तथा शहरों में जनता की सेवा में लगाएं जैसे कि अभी लगभग सभी जिलो के प्राइवेट अस्पतालों में ड्यूटी डाॅक्टर के रूप में आयुष डाॅक्टर ही अपनी सेवाएं देते हैं

Read More »