Monday, November 25, 2024
Breaking News

फिल्म पदमावत को रिलीज के विरोध में क्षत्रिय समाज का प्रदर्शनः पुतला फूंका

हाथरसः जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय समाज की रानी पदमावती के जीवन पर बनी फिल्म पदमावती का नाम बदलकर पदमावत करने लेकिन फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को न हटाकर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म रिलीज की तारीख निहित करने के विरोध में आज राष्ट्रवादी प्रताप सेना द्वारा शहर के सिनेमाघरों पर विरोध प्रदर्शन किया गया और पुतला भी फूंका गया।
राष्ट्रवादी प्रताप सेना के जिला प्रभारी निशांत चैहान के नेतृत्व में आज क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा फिल्म पदमावत को 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने और ना ही फिल्म दिखाये जाने को लेकर सिनेमाघरों पर प्रदर्शन किया गया और तालाब चैराहा पर फिल्म के पोस्टर व फिल्म बनाने वालों के पुतले फूंके गये। क्षत्रिय समाज का कहना है कि फिल्म से आपत्तिजनक दृश्यों को हटाये बिना सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 25 जनवरी रिलीज की तारीख दे दी गई जो कि देश प्रदेश के हिन्दू व क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है और उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान से फिल्म पदमावत को जिले के सिनेमाघरों में ना चलाने की मांग की है।

Read More »

चोरी की दो बाइक सहित दो अभियुक्तों को दबोचा

अभियुक्तों से तमंचा नशीला पाउडर भी बरामद किया गया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोर बदमाशों को दबोच लिया। जिनके पास से चोरी की दो बाइक तमंचा व नशीला पदार्थ बरामद करने के बाद सम्बन्धित धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि थाना नारखी प्रभारी निरीक्षक विजयपाल सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि तजापुर चैराहे के समीप दो बाइक सवार लोग चोरी की बाइक बैचने के फिराक में घूम रहे है। पुलिस ने चैराहा पर वाहन चैकिंग करते हुए संदिग्ध हालत में दो लोगो को पकड लिया। पकडे गये अभियुक्तो के पास से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा दो कारतूस जिन्दा, चोरी की दो बाइक 250 ग्राम डायजापाम पाउडर भी बरामद किया।

Read More »

श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। विख्यात महिला एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनीनी राज बैध महिला कांग्रेस की संस्थापक स्व0 राज कुमारी गुप्ता के 15 वें निर्वाण दिवस के अवसर पर एक श्रृद्धाजली सभा का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सदन कचहेरी रोड पर आयोजित किया गया।
अध्यक्षता डा0 इकबाल बहादुर ने की तथा मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी डा0 डीके सिंह ने अपने विचार व्क्त किया तथा उपस्थित लोगों ने डा0 स्व0 राज कुमारी गुप्ता को श्रृद्धांजली अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि स्वाधीनता आन्देालनो ने उनके द्वारा किए गए क्रान्तिकारी कार्यो को भुलाया नही जा सकता है। इन्दरा गांधी के आवाहन पर उन्होने महिला कांग्रेस की स्थापना की थी और आजादी की लडाई में कूद पडी थी।

Read More »

डिजिटाइज किया जायेगा भारतीय प्रबंधन संस्थान

कानपुर नगर,जन सामना संवाददाता। कर्मचारियों के फायदों पहुंचाने के साथ ही डिजिटल भुगतानों को लागू करने वाला एक संस्थान बन जायेगा आईआईएम जो कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की नीति के अनुरूप कदम है।
एक वार्ता के दौरान भाविन तुरखिया ने कहा कि आईआईएम छात्रों के लिए कैशलेस समाधान देने के साथ छात्र जिटा के एप आधारित सवचालित आॅर्डरिंग फीचर जिटा एक्सप्रेस रिमोट का उपयोग कर अपने हास्टल रूम से बाहर निकले बिना आराम से भोजन भी आर्डर कर सकेंगे। छात्र से लेकर शिक्षक तक, खलनऊ के इस संस्थान के परिसर में मौजूद सभी खाध विक्रेताओं के मूनू का अपयोग कर कुछ भी मंगवा सकते है जिसका भुगतान जिटा एप के जरिए किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि छात्रों को ही परिवर्तन का वाहक कहा जाता है और शैक्षिक संस्थाओं का डिजिटलीकरण करने से विधार्थियों को अपने शरूआती दौर में ही डिजिटल भुगतान को अपनाने की ओर प्रवृत्त करने सहित भातर को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिलेगी।

Read More »

बीती मध्य रात्रि दो दुकानदारों के यहां की चोरी

कुछ दिन पूर्व ही भाजपा जिला कार्यालय के चटकाये थे ताले
फिरोजाबादःजन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट में इन दिनों चोरों का आतंक छाया हुआ है। अभी कुछ दिन पूर्व ही यहां स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर ताला तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था अभी उसका खुलासा हुआ नहीं कि फिर से बीती मध्य रात्रि इसी मार्केट में चोरों ने फिर से धावा बोलते हुये एक चाय दुकानदार का सामान और एक गुप्त रोग विशेषज्ञ के यहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगातार हो रही घटनाओं से यह साफ हो रहा है कि थाना उत्तर पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं वरना इन चोरी की घटनाओं पर लगाम जरूर लगती।
घटनाक्रम के अनुसार मथुरा निवासी गुप्त रोग विशेषज्ञ डा. राज शेख पुत्र इस्लाम शेख की थाना उत्तर क्षेत्र जिला अस्पताल के सामने नगर निगम मार्केट में दुकान है। वे हर सप्ताह सोमवार के दिन यहां बैठते हैं। इसी मार्केट की सीढ़ियों के पास थाना उत्तर क्षेत्र जैन नगर निवासी पप्पू चैधरी की चाय की दुकान है। बीती मध्य रात्रि दुकानदारों ने लघुशंकालय के रास्ते प्रवेश कर पहले लघुशंकालय का ताला तोड़ा, उसके बाद नगर निगम मार्केट स्थित डा. राज शेख की दुकान में प्रवेश कर अंदर लगा शीशे का गेट और दीवार पर लगा पंखा उखाड़ ले गये। इतना ही नहीं सीढ़ियों में रखा चाय विक्रेता का सामान जिसमें बर्तन व नगद सामान आदि भी लेकर चंपत हो गये।

Read More »

खेत में ठंड लगने से किसान की मौत

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। भीषण ठंड से जूझ रहे किसान आवारा जानवरों के कारण और भी परेशान हैं। आवारा जानवर किसानों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। यह किसानों की फसलें तो चट कर ही रहे हैं। फसलों की रखवाली के चक्कर में किसान अपनी जान से भी हाथ धो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम टिकवांपुर निवासी रामस्वरूप संखवार 65 वर्ष बीती रात अपनी गेहूं की फसल की रखवाली करने के लिए गए थे। जहां आवारा जानवरों को निकालते निकालते उनको ठंड लग गई, किसी तरह रामस्वरूप घर लौटा। हालत बिगड़ने पर घर वाले उसे इलाज के लिए हमीरपुर चिकित्सालय ले गए। वहां से जवाब होने पर पारिवारिक जन उसे कानपुर लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई।

Read More »

सपाइयों ने गरीबों को बांटे फल व कम्बल

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में आशु खान की अध्यक्षता में क्राइस्ट कॉलेज के निकट कंबल एवं फल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अमिताभ बाजपेई विशिष्ट अतिथि मोईन खान रहे। यह जानकारी देते हुए आशू खान ने बताया कि समाजवादी पार्टी की तरफ से सर्दी को देखते हुए कंबल एवं फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गरीबों को 300 कंबल वितरण किए गए और राहगीरों क्षेत्रीय नागरिकों और व्यापारी भाइयों को फल वितरण किए गए। विधायक अमिताभ बाजपेई समाजवादी पार्टी हमेशा जनता के हितों में कार्य करती है जनता के लिए समर्पित रहती है और आशु खान समाजवादी पार्टी के सच्चे सिपाही है। उनके कार्य हमेशा संगठन को मजबूत करने वाले कार्य रहते हैं। सपा नगर अध्यक्ष मोईन खान ने बताया कि सर्दी को देखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गलन भरी सर्दी में आम आदमी सर्दी से कांप रहा है और गरीबों का इसमें क्या हाल होगा

Read More »

एसपी द्वारा मूर्तियों को जल्द बरामद करने का भरोसाःरोष

हाथरसः जन सामना संवाददाता। श्री जैन नवयुवक सभा की हलवाई खाना स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में कल शाम प्रतिष्ठाचार्य राकेश भईयाजी के सानिध्य में आयोजित की गई बैठक में समाज के सभी लोगों ने गांव बरवाना स्थित जैन मंदिर से चोरी की घटना के पांच दिन बाद भी मूर्तियों की बरामदगी न होने पर भारी रोष व्यक्त किया, लेकिन बैठक के दौरान ही एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने फोन करके समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि मूर्तियों को बरामद करने के लिए एसओजी टीम के अलावा अलग से स्पेशल टीम भी लगायी गई है। अवागढ एटा स्थित जैन मंदिर में कुछ समय पहले मूर्ति चोरी की घटना हुई थी। वह एटा भी टीम रवाना कर रहे हैं। एसपी ने जनपद के सभी जैन मंदिरों की सुरक्षा का भी भरोसा दिलाया और अध्यक्ष उमाशंकर जैन से जनपद के सभी मंदिरों की सूची भी ले ली है। जिससे सम्बंधित थाना प्रभारियों को वह सुरक्षा के निर्देश दे सकें। राकेश भईयाजी ने कहा कि एसपी घुले सुशील चंद्रभान ईमानदारी के साथ अपने प्रयास कर रहे है, इस लिए धरना प्रदर्शन और क्रमिक अनशन के साथ-साथ मशाल जुलूस निकालने की अभी कोई आवश्यकता नहीं है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने स्वयं को मारी गोली, हालत नाजुक

खीरों/रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थानाक्षेत्र के कस्बा खीरों में सोमवार की सुबह एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में स्वयं की कनपटी में गोली मार ली । गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों में हडकम्प मच गया। परिजनों ने युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खीरों पहुंचाया, जहाँ से डाक्टरों ने उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, किंतु परिजनों ने हालत नाजुक देखते हुए युवक को ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचाया। जहाँ युवक का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची खीरों पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचे को बरामद कर, जांच शुरू कर दी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः कानपुर निवासी डॉ विमल कुमार सचान विगत कई दशक से खीरों में अपने परिवार के साथ मकान बनाकर रह रहे हैं और प्राइवेट दवाखाना चलाते हैं। डा0 सचान का छोटा बेटा सचिन उर्फ ऋषी सचान (28) बीटीसी करने के बाद रायबरेली में शिक्षक पात्रता परीक्षा की कोचिंग कर रहा था और मकरसंक्रांति का त्यौहार मनाने घर आया था। रविवार को युवक अपने दोस्तों के साथ लालगंज- सेमरी मार्ग पर मुबारकपुर स्थित ढाबे में अपने किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। ढाबे में खाने-पीने के दौरान सचिन के दोस्तों और ढाबा मालिक से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। मामला बढता देख सचिन के सभी दोस्त उसे ढाबे पर ही छोड़कर वापस खीरों चले आये। इस दौरान ढाबा मालिक और अन्य संचालकों ने युवक की जमकर पिटाई की और लालगंज कोतवाली को सूचना दी।

Read More »

संदिग्ध हालत में आश्रम महंत की मौत

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव मलापुर के एक आश्रम पर एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके सिर में चोट लगी होने के कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव मलापुर निवासी 40 वर्षीय सर्वेश पुत्र रामप्रकाश गांव के बाहर बने नाथ बाबा आश्रम पर महंन्त के रूप में कार्य करता था। विगत रात्रि मे वह घर नही पहुचा तो परिजनों ने आश्रम पर जाकर देखा तो वह मृत हालत में जमीन पर पडा था। जिसके सिर में चोट के निशान होने से परिजनों ने संदेह किया कि उसकी अज्ञात लोगो ने पीट-पीट कर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों की माने तो उसकी हत्या की गयी है।

Read More »