Monday, November 25, 2024
Breaking News

राहुल गांधी ने संभाला अध्यक्ष का पद, बांटी मिठाई

कानपुरः जन सामना संवाददाता। आज राहुल गाँधी द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने पर कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व सोशल मीडिया के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रतनलाल नगर स्थित शास्त्री चौक चैराहे पर मिठाई वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संचार क्रान्ति के जनक व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गाँधी जी के पुत्र राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगी और हम नवयुवकों को फिर से ऊर्जा मिलेगी।

Read More »

दिन दहाडे महिला से चाकू की नोक पर लूटे आभूषण

⇒क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश कहा चोरो का है क्षेत्र में आतंक
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर में दिन दहाडे विद्युत बिल जमाकर घर लोट रही महिला से चाकू की नोक पर नकाब पोश बदमाशों ने आभूषण उतरवा ले गये। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस घटना की जांच कर रही है। क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि लूट चोरी की घटनायें इस क्षेत्र में काफी हो रही है।
बताते चले कि थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी निधि पोरवाल पत्नी सत्यनरायण उर्फ डब्बू आज दोपहर गांधी पार्क स्थित विद्युत केन्द्र से घर का बिजली का बिल जमाकर अपने घर लोट रही थी। उसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाब पोश बदमाशों ने महिला को रोक लिए चाकू की नोक पर महिला से सोने के आभूषण उतरवाते हुए मौके से भाग निकले। महिला ने बदमाशों के जाने के बाद जैसे ही चीख-पुकार करना शुरू किया मौके पर लोगो का हुजूम लग गया।

Read More »

खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत

⇒अन्तिम संस्कार को ले जाते समय मौके पर पहुची पुलिस शव को भिजवाया अस्पताल
⇒संदेह दूर करने के लिए कराया गया शव का पोस्टमार्टम
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरा में खेत पर सो रहे किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। परिजन शव का अन्तिम संस्कार करने के लिए ले जा रहे थे। उसी दौरान मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रंधीरपुरानिवासी 95 वर्षीय बिहारीलाल पुत्र बीरीसिंह अपने खेत पर बनी कोठरी में सोता था।आज सुबह उसका शव खेत में पडा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे।परिजनों ने शव को बिना पुलिस की सूचना दिये अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। उसी दौरान गांव के ही किसी व्यक्ति ने संदेह होने के कारण इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया।

Read More »

सभी लोगो के साथ मिलकर विकास के साथ स्वच्छता की ओर देना होगा अधिक ध्यान-नूतन राठौर

फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर की महापौर द्वारा नगर आयुक्त , अपर आयुक्त के साथ बैठ के शहर के सभी पार्षदों के साथ बैठकर पालीवाल हाॅल में क्षेत्रों की समस्यों को सुना वही सभी पार्षदों की समस्यों को निस्तारण करने के लिए उनके बीच बैठकर सुझाव भी लिये।
शहर की महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र कुमार अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के साथ बैठकर शहर के सभी वार्डो के पार्षदों को आज नगर निगम के पालीवाल आडोटोरियम में एक -एक कर सभी पार्षदों से परिचय करते हुए उनके क्षेत्र की समस्यों क्या-क्या है उनका निस्तारण किस तरह से हो सकता है। यह सभी बाते एक साथ बैठकर की गयी। सभी पार्षदों ने अपने -अपने क्षेत्री की समस्यों से महापौर नगर आयुक्त को बताया। इस मौके पर महापौर ने पार्षदों से कहा कि सभी की समस्यों को सुनने के बाद उनको शीघ्र-से शीध्र पूरा करने का प्रयास आप लोगो के सहयोग से किया जायेगा। शहर में साफ-सफाई पर हम सब लोग एक साथ मिलकर बिना किसी भेद भाव के जनता की सेवा में लगेंगे। हर किसी की समस्या को सुनने के बाद कल नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठकर समस्यों के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी लोग सहयोग करायेंग। जनता ने हमको सेवा के लिए चुना है।

Read More »

पार्षद ने जनता के आग्रह पर कराया देवी जागरण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। वार्ड नम्बर 27 के पार्षद ने क्षेत्रीय जनता को लेकर देवी जागरण का आयोजन किया। जागरण के दौरात भक्तों ने माता की भेटों पर जमकर नृत्य किया।
वार्ड नम्बर 27 के नव निर्वाचित पार्षद हरीओम गुप्ता चटनी द्वारा जनता के अग्रह पर देवी जागरण कराया। देवी जगरण के दौरान माता रानी के भक्तों द्वारा माता की भेटों पर जमकर नृत्य किया। देवी जागरण पार्टी द्वारा माता की सुन्दर चैकी की स्थापना ही। ओ जगल के राजा मेरी मईया को लेकर आजा, मनकी मुरादे पूरी कर माॅ दर्शन करने को मे आऊगी, लाली लाल चुनरिया कैसे न मां को भाये के साथ भागवान शिव माता पार्वती की झांकी, राधा किशन के साथ ब्रज की होली, शेर पर सवार होकर माता का आना आदि झांकियों की प्रस्तुती कलाकारों द्वारा की गयी। इस मौके पर पार्षद पत्नी लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि माता की कृपा होने पर ही यह विजय मिली है।

Read More »

तहसील दिवस शिकोहाबाद में19 दिसम्बर को 

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनता की समस्याओे की स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उददेश्य से 19 दिसम्बर को तहसील शिकोहाबाद में प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

Read More »

मुख्य चिकित्साधिकारी ने चार ए0एन0एम0 का किया स्थानान्तरण

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0 दीक्षित ने सरकार द्वारा चलाये जा रहें महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सघन मिशन इन्द्रधनुष में लापरवाही बरतने वाली चार ए0एन0एम0 का प्रशाासनिक आधार पर स्थानान्तरण कर दिया है। उन्होने बताया कि भविष्य मेें भी यदि किसी कर्मचारी द्वारा मिशन मोड मेें चल रही स्वास्थ्य योजनाओ के क्रियान्वयन में कोई लापरवाही की जायेगी उसके विरूद्व और अधिक कठोर कार्यवाही की जायेगी। ए0एन0एम0 सपना परिहार, सन्तोषी कुमारी, मीना देवी तथा प्रियंका पर कार्यवाही की गयी है।  ज्ञातव्य है कि बच्चों को बीमारियों से बचाव के टीकाकरण हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण का संचालन 7 दिसम्बर से किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों कोे सात बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाये जाने थे। इस निमित्त विस्तृत दिशा-निर्देश भी  जारी किये गये थे उसके उपरान्त इन ए0एन0एम0 द्वारा कार्यांे में उदासीनता बरती गयी। जिस पर इन पर कार्यवाही हुयीं।

Read More »

समाज की दशा और दिशा बदल देगीः हिंदी फीचर फिल्म- पहल

सामाजिक तानों-बानों पर यों तो ढेरों फिल्में बन चुकी हैं, परन्तु समाज को एक नई दशा और दिशा देगी हिंदी फीचर फिल्म – पहल। इक्का-दुक्का सामाजिक फिल्मों को छोड़ दें तो पता चलेगा कि इस तरह की अधिकांश फिल्में सिनेमाघरों में अपना जादू अच्छे से नहीं दिखा पाईं हैं पर वे लम्बें समय तक पसंद की गईं और की जा रही हैं। लेकिन ‘पहल’ एक ऐसी फिल्म होगी जो सिनेमाघरों में अपना भरपूर जादू भी दिखायेगी और फिल्म जगत में हमेशा एक मिसाल बनी रहेगी।
इस फिल्म में वह सब दर्शाया गया है कि कैसे एक पिछड़ा समाज निम्नस्तर से उच्चश्रेणी में पहुंच सकता है। मुख्यभूमिका में राजशेखर साहनी हैं और इनका साथ दिया है प्रियंका रघुवंशी ने इन दोनों ने ही अपनी – अपनी भूमिका उम्दा तरीके से निभाई है। कहने को लगभग दोनों ही फिल्म जगत में नवोदित हैं पर इनके अभिनय को देखकर कोई इन्हें नवसिखिया नहीं कह सकेगा।
निकट भविष्य में ढेर सारे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में अवार्ड जीतेगी ‘पहल’… हालांकि हम शत – प्रतिशत यह दावा नहीं कर सकते कि आधुनिक शहरीजन इस फिल्म को पसंद करेंगे ही करेंगे। लेकिन अगर वे दूर देहात, जंगल, पहाड़, नदियां, तालाब देखने के शौकीन हैं अथवा थोडे – बहुत प्रकृति प्रेमी हैं तो न चाहते हुए भी शहरीजन भी इस फिल्म को देखने के लिये मजबूर हो जायेंगे।
सभी कलाकारों के अभिनय की अगर बात करें तो सारे ही कलाकारों ने कमाल का काम किया है। भले ही वे बड़े कलाकार नहीं हैं, लेकिन उनके अभिनय को देखकर फिल्म जगत के अच्छे – अच्छे दिग्गज भी सराहना करते नजर आयेंगे।

Read More »

दबंगों ने फैलाया सैकड़ों लीटर दूध, कई गिरफ्तार

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। डेरी संचालकों की दवंगई का विडियो हुआ वायरल, मधुसूदन डेरी की दूध की गाड़ी को रास्ते में रोक कर रोड पर फैलाया सैकड़ों लीटर दूध, लाठी डण्डे लेकर करीब आधा दर्जन लोगो ने दिया घटना को अंजाम, विरोध करने पर गाड़ी के चालक को पीटा, सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना सादावाद क्षेत्र के एन एच 93 की घटना।
बता दें कि हाथरस के थाना सादावाद क्षेत्र के एन एच 93 पर डेरी संचालको की दवंगई का विडियो वायरल हुआ है आपको बता दे कि निजी डेरी संचालकों ने मधुसूदन देरी की दूध की गाडी को एनएच 93 करीव आधा दर्जन लोगों ने लाठी डण्डों के बल पर रोक लिया और गाड़ी में रखे दूध के कैम्परो को रोड पर फैलाना शुरू कर दिया। वही जब चालक ने इसका विरोध किया तो दवंगों ने चालक को पीटना शुरू कर दिया। वही मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

पेंशनर दिवस का होगा आयोजन 17 दिसम्बर को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। माती कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पेंशनर दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद के कार्यालयाध्यक्षों एवं पेंशनर संगठन के पदाधिकारियों के साथ पेंशनर की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाना है की सुनवाई एवं समुचित कार्यवाही का सुनिश्चित किया जायेगा।

Read More »