Sunday, November 24, 2024
Breaking News

कवि दरबार में आयोजित हुई काव्यांजलि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर 162 वां कवि दरबार स्वर्गिक कवियों को काव्यांजलि रूप में समर्पित था। इसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं द्वारा स्वर्गिक कवियों का स्मरण करते हुये काव्यांजलि अर्पित कीं। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वतीजी के वंदन से हुआ।
कवि श्याम बाबू चिंतन-जिन्होंने तराशा है हमारा जीवन, उन पूर्वजों का वंदन करें। राकेश रसिक-श्री गंगा मां हैं तारन तरन, इनको करें नमन। प्रदीप पंडित-हम सभी आये यहां पूर्वजों व स्वर्गीय कवियों के सम्मान में। रामभजनलाल सक्सैना-ऐ मित्रो सुनो राष्ट्र भाषा हिन्दी महान है, यह भारत की शान है। श्रीनाथ अबोध-सुख, समृद्धि, निर्माण का अद्भुत है संस्कार।

Read More »

तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का समापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सासनी ब्लाक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में अयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का आज सायं 4 बजे समापन किया गया। प्रदर्शनी में प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्रों तथा कार्यकलापों तथा सरकार की संचालित योजनाओं से सासनी ब्लाक के लोगो को परचित कराया गया।
इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, बाल विकास, कौशल विकास मिशन, पंचायतीराज, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा समेकित जल संग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आई0डब्लू0एम0पी0) के अंतर्गत ग्रामीणों को भू जल संरक्षण, वनीकरण, वायु तथा मृदा क्षरण को रोकने के उपायो पर जानकारी दी गयी। इसके अलावा वाटर शेड विकास कार्य के अंतर्गत मेडबन्दी, बांध, तलाबों एवं अन्य जल संरक्षण संरचनाओ के द्वारा जल बचाव के तरीको से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। इसी तरह कृषको को अनाजों के सुरक्षित भण्डारों तथा असली नकली उर्वरको की पहचान के बारे में बताया गया।

Read More »

पर्पल पेन द्वारा ‘जश्न ए अल्फाज’ का आयोजन किया गया

2017.09.18.03. SSP. pupleनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। साहित्यिक ग्रुप पर्पल पेन ने अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव का शानदार आयोजन कल शाम विष्णु दिगम्बर मार्ग, हिंदी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब शिरोमणि विश्वविख्यात गजलकार राजेंद्र नाथ रहबर मुख्य अतिथि के रूप में एवं आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक एवं प्रख्यात साहित्यकार लक्ष्मीशंकर वाजपयी एवं मशहूर शायर मलिकजादा जावेद विशिष्ट अतिथि रहे। माँ शारदे के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को मोतियों की माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था की संस्थापिका वसुधा कनुप्रिया ने सम्मानित किया । समूह में विशेष सक्रियता एवं साहित्यिक योगदान के लिए ष्साहित्य सेवी सम्मानष् से सम्मानित रचनाकारों में सुश्री नीलोफर नीलू, वंदना गोयल, इंदिरा शर्मा रहे तथा साहित्यिक एवं मीडिया क्षेत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए साहित्य साधक सम्मान वरिष्ठ कवि अशोक कश्यप (संस्थापक -नवांकुर साहित्य सभा), ओम प्रकाश शुक्ल (संस्थापक-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), विजय कुमार दिवाकर (विजय न्यूज) सैफुद्दीन सैफी (संपादक -लोक जंग) को प्रदान किया गया। इस सुअवसर पर संस्था द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में विशेष सहयोगिता के लिए दिनेश गोस्वामी जी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत काव्य की अविरल गंगा बही जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से आये हुए लगभग 55 कवियों ने काव्यपाठ किया।

Read More »

हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार पर हुई चर्चा

2017.09.18.02. SSP. asha jyoti knpकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र गोल चौराहा पर संक्रामक रोग पर हाई टेक कम्प्यूटर प्रजेंटेशन व महिला सशक्तीकरण पर पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकती है कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी डीपीओ श्रुति शुक्ला व केन्द्र प्रभारी दीप्ती सक्सेना ने की। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वेस्ट मैटिरियल व स्वरोजगार हेतु बहुत से माध्यम पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं के विषय पर चर्चा की गई। आत्म लघुकथा व कृतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूके से आई सौम्या सिंह रहीं।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार पर पं0 दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलने वालों ने ढाया कहर

2017.09.18.01. SSP. manoj singh knp⇒पत्रकार की पत्नी को बनाया बन्धक, मनमुताबिक लिखवाया राजीनामा
⇒परिजनों को दी गंभीर अन्जाम भुगतने की धमकी, दहशत में है परिवार
⇒वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि पलायन करने में ही अपने को सुरक्षित समझ रहा हूं
⇒सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस भी नहीं करेगी न्यायः पत्रकार मनोज सिंह
कानपुर, जन सामना संवाददाता। एक तरफ जहां पूरे देश में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायी देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाकर देश के अन्तिम व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिलाने का दम भर रहे थे तो उन्हीं में कुछ अनुयायी शहर के एक पत्रकार व उसके परिजनों पर कहर बरपा रहे थे। उस कहर व धमकी का असर यह है कि पत्रकार अपने परिवार सहित शहर से पलायन करने की बात कर रहा है। उसको भय है कि सत्ता पक्ष व पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायीजन उसके परिजनों को जानमाल की क्षति पहुंचा सकते हैं। उसे आशंका है कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है।
जी, हां, मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। यहां जन सन्देश टाइम्स अखबार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह दो दशकों से निवास कर रहे हैं। मनोज के मुताबिक जुही निरालानगर में अपराध निरोधक समिति की कुछ दुकानें हैं। वो दुकाने समिति के लोगों को रोजी रोजगार देने के लिए हैं। बताया गया कि भाजपा नेता गोपाल अवस्थी को भी एक दुकान मिली हुई थी, जिसे मनोज सिंह ने किराये पर ले लिया था, उसमें फोटो स्टूडियो खोल रखा है और दुकान का किराया भाजपा नेता गोपाल अवस्थी को अदा कर रहा था, इस दुकान पर मनोज का भाई भी कभी कभार बैठता था और अब मनोज की पत्नी दुकान को सन्चालित कर रोजी रोटी कमाने में सहयोग कर रही थी। बताया गया कि गोपाल अवस्थी को समिति से बाहर किन्हीं कारणों सें निकाल दिया गया तो मनोज ने किराया समिति को देना शुरू कर दिया और मनोज को समिति के अधिकारी नीलेश अवस्थी द्वारा समिति की सदस्यता दिला भी दी गई थी। नीलेश की अनुमति के बाद ही मनोज सिंह ने बिजली का मीटर लगवाया था। लेकिन समय व्यतीत हुआ और सत्ता बदली तो़ पुनः गोपाल अवस्थी ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह की दुकान को हथियाने के लिए रविवार को अपने भाई गोविन्द अवस्थी व राजेश सैनी सहित दर्जनभर साथियों के साथ उस समय दुकानपर धावा बोला जब मनोज की पत्नी ऊषा सिंह साफ सफाई कर रहीं थी। गोपाल अवस्थी व उसके दर्जन भर साथियों ने मनोज की पत्नी के साथ इतनी अभ्रदता की कि दहशत में हो गई तभी मनोज ने आकर इसका विरोध किया तो भाजपा नेता ने मनोज की पत्नी को बन्धक बना लिया और पत्नी को जबरिया उठा ले जाने का प्रयास करने लगे इससे मनोज सिंह भी घबड़ा गये और उन्होंने अपने परिजनों की भलाई के लिए चुप्पी साधने में भलाई समझी। इस दौरान भाजपाइयों ने मनोज के बेबस करते हुए उन्हीं के हांथ से दुकान का सामान बाहर निकलवाया और इसकी वीडियो क्लिप बनाते हुए राजीवाजी दुकान खाली करने की बात भी जबरिया लिखवा ली।

Read More »

जीते जी प्यार दो थोड़ा…

जीते जी प्यार दो थोड़ा सम्मान दो
वक्त की करवटों पर पिघल जाएँगे
कल चमकते सितारे भी ढल जाएँगे
ये जो अट्टालिकाएँ हैं तनकर खड़ी
खण्डहर में इमारत बदल जाएँगे
आज कोई गया कल कोई जाएगा
काल का चक्र है सबको आजमायेगा
और ये पूजन, ये तर्पण, पितरपक्ष से
ताप मरुथल का क्या सिक्त हो पाएगा
बुझ गया जो अतृप्ति में जलकर दीया
वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा ?
जल चढ़ाकर हो भक्ति किसे दे रहे
पिंड तर्पण की मुक्ति किसे दे रहे

Read More »

समृद्धि और विकास के लिए मिलजुलकर रहने की भावना को आत्मसात करने की जरूरतः रीता बहुगुणा

2017.09.17.05. SSP. knpdकानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मातृ एवं शिशु विकास एवं परिवार कल्याण, महिला कल्याण पर्यटन मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रान्तीय साहित्य संगोष्ठी एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि साहित्यकार शिक्षक-शिक्षिका अपने लेखन व शिक्षा, पठन, पाठन के माध्यम से राष्ट्र व समाज को जागरूक कर समृद्धशील व उन्नतशील बनाने में आगे आये। समाज में व्यापत रूढ़ियों, अन्धविश्वास, पाखंड को दूर करें तथा रचनात्मक और सकारात्मक कार्यो से कुटुम्ब की भावना को मजबूत बनाये। उन्होंने कहा कि विकास भौतिक सुविधाओं से नही बल्कि अपने रचनात्मक कार्यो से होता है हमें अपनी राष्ट्रभाषा, मातृ भाषा समाज परिवार पर गौरव होना चाहिए। परिवार के सदस्यों को मिलजुलकर रहने की भावना के साथ ही सभी में कुटम्ब की भावना को आत्मसात करने की जरूरत है।
मातृ एवं शिशु विकास एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि आधुनिक तकनीक का गुलाम नही बनना है बल्कि उससे सीख लेकर हमे निरंतर आगे बढ़कर देश व समाज को समृद्ध सशक्त बनाना है। भारतीय संस्कृति व सभ्यता ने पूरी दुनिया को मार्ग दर्शन दिया है तथा पूरे विश्व को आगे बढ़ाया है। पूरी दुनिया एक परिवार के समान है। परिवार को कोई भी सदस्य बीमार होगा तो परिवार, समाज, राष्ट्र कमजोर होगा अतः कुटुम्ब परिवार की एकता से आगे बढ़े। स्वच्छ, स्वस्थ्य रहे तथा दूसरे को भी स्वस्थ्य और स्वच्छ रहने की सलाह दे। किसी भी दशा में कुटुम्ब परिवार को दुर्बल न करें उसे प्रत्येकदशा में समृद्ध और सशक्त बनाये।

Read More »

शिक्षकों का रोष प्रबंधकों और शासन के प्रति एक दिवसीय साकेंतिक धरना दिया

2017.09.17 03 ravijansaamnaकानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। आज रविवार फूलबाग में गांधी प्रतिमा के नीचे उच्च शिक्षा उत्थान समिति स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक संघ उ0प्र0 द्वारा स्ववित्तपोषित शिक्षकों के साथ, महाविद्यालय प्रबंधक, विश्वविद्यालय तथा शासन द्वारा हो रहे अपमानित दमन नीति के साथ शोषण के विरोध में एक दिवसीय साकेंतिक धरने का आयोजन जे.पी. सिंह, प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री जितेन्द्र नारायन मिश्रा तथा कानपुर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया।
उक्त धरने में उपस्थिति शिक्षकों का रोष प्रबंधकों और शासन के प्रति अत्यधिक उग्र है। शिक्षक इस समय अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित है और वर्तमान में महाविद्यालय प्रबंधक, विश्वविद्यालय तथा शासन के अपने प्रति हो रहे बेरूखी रवैये को देखते हुये अपने भविष्य और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है। 

Read More »

Kanpur : व्यापारियों ने महंगाई का किया विरोध

2017.09.17.04. SSP. mahengai news jitendra⇒पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, प्याज को व्यापारियों ने दी श्रद्धान्जलि
कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी गोलाघाट चैराहा के पास उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन कानपुर नगर के पदाधिकारियों व संगठन से जुड़े व्यापारियों ने पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, टमाटर, चूल्हा, प्याज समेत कई वस्तुओं पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी कि पेट्रोल डीजल की कीमत समेत गैस, सिलेण्डर, टमाटर, दाल, प्याज जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमत अब आसमान छू रही है। कहा गया कि विश्व बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम है फिर भी केन्द्र सरकार ईधन के दाम बढ़ाकर आम नागरिकों, किसानों व व्यापारियों से मुनाफा कमाने में क्यों लगी है ? खेती व व्यापार की कीमत बढती जा रही है लेकिन पेट्रोल पर इस समय 34 रूपये प्रति लीटर से ज्यादा टैक्स आ रहा है। पहली जुलाई अभी तक पेट्रोल डीजल के दाम 18 बार बदले जा चुके है। इस समय पेट्रोल की कीमत एक दशक के शीर्ष स्तर पर पहुच चुकी है। केन्द्र सरकार एक्साइज टैक्स में कमी करने के बजाय सन 2014 से पौने तीन लाख करोड़ रूपये का ज्यादा टेक्स आम जनता, किसानों, व्यापारियों पर लाद चुकी है। हर तरफ महंगाई की वजह हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि इस महंगाई से आम नागरिक तो परेशान है, लेकिन किसान व व्यापारी भी बेहाल है। महंगाई की वजह से ही माल ब्रिकी में भंयकर कमी आ गई है। मोदी जी ने देश की जनता को 2014 के चुनाव के वक्त वादा किया था कि अच्छे दिन आएगे। पर अच्छे दिन के बजाय दिन तो बदतर होते जा रहे है। सबका साथ सबका विकास का नारा अब कुछ का विकास बाकी सब का सत्यानाश में बदल गया है। सभी व्यापारी मोदी जी से सडक पर उतरकर मांग कर रहे है कि देश की जनता से अच्छे दिन लाने का वादा किया था वो वादा अब मोदी जी कम से कम अपने जन्म दिन के मौके पर रहम करते हुए अपना वादा पूरा करें।

Read More »

भाजपाइयों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगाई झाड़ू

2017.09.17.03. SSP. bjp news jitendraकानपुर, जन सामना संवाददाता। फैथकुलगंज स्थित फूलमति मन्दिर के पास देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का अभियान चलाया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ला ने जानकारी दी कि स्वच्छता अपने आप में होती है जैसे बच्चा जन्म लेते हैं जन्म लेने के बाद अपने शरीर को स्वच्छ रखने के लिए अपने शरीर की गंदगी को बाहर निकलाती है। स्वच्छता जन्म से ही जुडी होती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाधी ने कहा था कि स्वच्छता होनी बहुत जरूरी है। मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र पाल ने जानकारी दी कि हम सब को मिलकर ही स्वच्छता लानी होगी क्योंकि अगर हम अपने घर को स्वच्छ रख सकते है तो क्या हम अपने गली मौहल्ले को स्वच्छ नहीं रख सकते। हम सब मिलकर शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने क्षेत्रों को साफ सुथराा बनाकर रखेगे। तभी हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को सफल बना सकते है। इसी अभियान में झाडू लगाकर कूड़ा उठाकर स्वच्छ वातावरण को बनाकर प्रधानमंत्री को जन्म दिन बधाई दी

Read More »