Sunday, November 24, 2024
Breaking News

ओमवती ने मात्र 1 वोट से रामेश्वर को दी शिकस्त

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सबसे बडी पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष पद की कुर्सी के लिये हुए उपचुनाव में विपक्ष की संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती ओमवती यादव उर्फ बुआजी ने बसपा के पूर्व ऊर्जा मंत्री अनुज रामेश्वर उपाध्याय को मात्र 1 वोट से शिकस्त देकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है लेकिन 2 सदस्य क्रास वोटिंग भी कर गये। जिला पंचायत के चुनाव में उपाध्याय परिवार को पहली बार हार का सामना करना पडा है। ओमवती यादव की इस ताजपोशी में बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी का अहम रोल माना जा रहा है। जिले के गठन के बाद से पहली बार बसपा के विपक्षी दलों का जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1997 से जिले के बनने से लेकर अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बसपा का कब्जा रहा है तथा जिसे में भी बसपा की बादशाहत कायम रही है लेकिन इस बार पहली बार बसपा व उपाध्याय परिवार को पहली बार शिकस्त मिली है। जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद चुनाव आयोग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव हेतु आज की तारीख तय की गई थी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत अब 17 सितम्बर को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विनय आर्या सिविल जज (व0प्र0)/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण ने बताया है कि दिनांक 09 सितम्बर को आयोजित हाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत अब दिनांक 17 सितम्बर को होगी। सम्पूर्ण राष्ट्र के समस्त राज्य एवं समस्त जनपदों तथा तालुका में राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अत्याधिक संख्याा में वादों का त्वरित निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयी शिक्षक संघ के आवह्ान पर सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया। शिक्षक संघ द्वारा उक्त धरना सातवे वेतन आयोग की सिफारशें लागू करने, पुरानी पेंशन की बहाली, ए.पी.आई. की समाप्ति, छठवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, नियमित भर्ती आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु किया गया जिसमें प्रदेश मुख्यालय पर धरना देने हेतु महाविद्यालय के शिक्षकों का एक समूह डा. यू.पी. सिंह, सचिव शिक्षक संघ एवं डा. धर्मेन्द्र सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ डा. साहब सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में लखनऊ गया। शेष शिक्षकों द्वारा डा. के.एन. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में महाविद्यालय में काली पट्टी बांधकर बिरोध प्रदर्शन किया।

Read More »

किसान अब ‘‘किसान काल सेन्टर‘‘ से लें काल से जानकारी

2017.08.22. 01 ssp news lcलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के तत्वावधान में गन्ना संस्थान, डालीबाग के सभागार में आज दो दिवसीय एम-किसान एवं किसान काॅल सेन्टर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि समकालीन समय में मोबाइल टेलीफोन, कृषि विस्तार का सर्वव्यापी और शक्तिशाली साधन हैं। गन्ना विकास विभाग प्रदेश के किसानों को एम-किसान पोर्टल और किसान काॅल सेन्टर से जोड़ने का जो विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है वह वास्तव में उपयोगी और प्रशंसनीय है। उन्होेंने यह भी बताया गया कि वक्त की मांग है, गन्ना वैज्ञानिक कुछ ऐसी गन्ना प्रजातियां विकसित करे जो कम पानी में भी अच्छी उपज दे सकें क्योंकि आने वाले समय में पानी उपलब्धा में निरन्तर कमी आ सकती है।
इस अवसर पर मा. गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा जी ने कहा कि प्रदेश की गन्ना उत्पादकता में लगातार 5 वर्ष से वृद्वि हो रही है तथा वर्ष 2016-17 में गन्ना उत्पादकता 72.38 टन प्रति है. थी, जो राष्ट्रीय औसत 70.7 टन प्रति है. से अधिक है और पिछले पेराई सत्र में प्रदेश ने देश में सर्वाधिक चीनी उत्पादन का कीर्तिमान भी स्थापित किया। मा. मंत्री ने कहा कि एम-किसान पोर्टल और किसान काॅल सेन्टर से प्रदेश के गन्ना किसानों को जोड़ने की पहल शीघ्र ही नया रंग लायेगी।

Read More »

कीटनाशी व्यापारी अपना पंजीकरण करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कीटनाशक अधिनियम के अन्र्तगत बनी कीटनाशी में भारत सरकार ने नियमों में संशोधित कर कीटनाशी संशोधन नियम 2015 गत वर्ष 2015 में 5 नवम्बर में लागू कर दी गयी है। जिसके अन्तर्गत सभी कीट विक्रेताओं को अनुज्ञाप्ति प्राप्त करने हेतु आवेदक/आवेदक के नियोजन के अधीन तकनीकी व्यक्ति की न्यूनतम अर्हता कृषि या रसायन या वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैव प्राद्योगिक या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान स्नातक डिग्री होगी। परन्तु सभी फुटकर विक्रेता या डीलर जो इस उप नियम के अधिसूचना की तारीख को विधि मान्य अनज्ञप्ति धारण करते हुए उन्हें शैक्षिक अर्हता प्राप्त करने के लिए दो वर्ष का समय दिया गया है। अत योग्यता के अनुसार ऐसे सभी अनुज्ञप्ति धारक विक्रेता अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र आदि जिला कृषि रक्षा अधिकारी के कार्यालय कानपुर देहात में भेजे अन्यथा की दशा में अनुज्ञप्ति स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।

Read More »

हृदय निःशुल्क जांच शिविर 24 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के स्वास्थ्य हेतु हृदय निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 अगस्त को प्रातः 10 से 2 बजे सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर माती में किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो हाॅस्टिपल एण्ड हार्ट इंस्टीट्यूट नोयडा के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया जायेगा। जिसमें बीपी चेकअप, सुगर चेकअप, ईसीजी, बजन आदि की जांच निःशुल्क तथा अन्य सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल आरपी यादव द्वारा दी गयी है।

Read More »

आशा सम्मेलन 23 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आशा सम्मेलन का आयोजन हिन्दी भवन में 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के समस्त आशा आदि जन उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने दी है।

Read More »

दो वक्त की रोटी के लिए तरसते दिखे मासूम

2017.08.21. 01 ssp news ap 1⇒करुणावती ने शहर के लोगों से लगाई मदद की गुहार
⇒मासूमों के साथ बदहाली में गुजरबसर कर रहा परिवार
कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद हर उस व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है जिसका वह पात्र है। सरकार चाहती है कि कोई भूखा न सोये फिर भी ऐसे नजारे देखने को मिल ही जाते हैं जो हृदय को द्रवित कर देते हैं।
जी हां नौबस्ता क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों की दिनचर्या देखकर कुछ ऐसा लगा कि आज भी सरकारी योजनाओं को धता बताया जा रहा है और देश की एक वृहद योजना खाद्यान्न योजना के संचालित होने के बावजूद एक परिवार में दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं।
क्षेत्र का अर्रा निवासी एक परिवार की परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि एक विधवा व उसके बच्चों को ठीक से भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। करुणावती के पति अरविन्द्र का जून 2016 में देहावसान हो गया था।

Read More »

बालू, मौरंग, बजरी आदि की ई टेंडरिंग के संबंध में आयोजित कार्यशाला

2017.08.21 04 ravijansaamnaकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शासन ने निर्णय लिया हैं, कि प्रदेश की नदियों से बालू, मौरंग, बजरी आदि की नीलामी नये रूप में ई निविदा/सह ई नीलामी के माध्यम से कराई जाये ताकि प्रदेश सरकार की मंशा के अनूरुप पारदर्शिता एवं भृष्टाचार मुक्त खनन चल सकें। ई निविदा, सह ई निविदा की नीलामी दो चरणों में सम्पन्न होंगी, जिसमे सभी निविदादाताओं को एक बार ई निविदा का मौका मिलेगा, इसे पुनरीक्षित नहीं किया जायेगा और अधिकतम मूल्य को आधार मूल्य मान कर द्वितीय चरण में नीलामी हेतु उसे आमन्त्रित किया जायेगा। द्वितीय चरण में ही टेंडर लेने वालो को यह सुविधा होगी की वह टेंडर का मूल्य बढ़ा सके। उक्त जानकारी मण्डलायुक्त पी०के० महान्ति के निर्देशन में अपर आयुक्त राजा राम ने आयुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित बालू, मौरंग, बजरी की ई निविदा,

Read More »

स्व. राजीव गाँधी को श्रद्धांजलि सभा एवं महा रक्तदान शिविर आयोजन

2017.08.21 02 ravijansaamnaकानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने संचार क्रान्ति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की 25वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी व मेडिकल कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल, विधायक सोहेल अन्सारी, कृपेश त्रिपाठी, कमल जायसवाल, पवन गुप्ता, अशोक तिवारी, शरद मिश्रा, अतहर नईम, इकबाल अहमद, के के तिवारी, दीपक धवन, ग्रीन बाबू सोनकर, त्रिलोकी त्रिवेदी, संतोष पाठक, अमन दीप सिह, डॉ प्रभात मिश्रा, नौंसाद आलम, जफर शाकिर ’मुन्ना’, संजय श्रीवास्तव, विकास सोनकर, मुन्ना मिश्रा, रूपेश श्रीवास्तव, टिल्लू ठाकुर, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, राजेंद्र बाल्मीकि, सैमुअळ लकी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »