Sunday, November 24, 2024
Breaking News

नगर निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी तरह से रखे दुरस्तः डीएम

पेयजल की समस्या से निवारण हेतु जनपद स्तर पर व विकास खंड स्तर पर नियंत्रण कक्षों को रखे सक्रियः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि आगामी दिनों में होने वाले नगर पालिका व नगर पंचायत के चुनावों को देखते हुए निर्वाच संबंधी सभी तैयारियां दुरस्त रखने के निर्देश दिये है। रैपिड सर्वे का कार्य तथा कर्मचारियों की डाटा फीडिंग का कार्य पूरी तरह से समय रहते करा ले। सभी अधिशाषी अधिकारी जो आपत्ति आये उसका निस्तारण शीध्र कराये इस पर अधिशाषी अधिकारी अकबरपुर ने बताया कि परिसीमन संबंधी एक आपत्ति आयी थी जिसका निराकरण करा लिया गया है। 

Read More »

काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा कराया जायेगा ओडीएफ ग्रामों का निरीक्षण: राहुल भटनागर

task-photo-2d59e06a-192d-4c0a-bc42-ddd72528d65fलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश दिये हैं कि गंगा किनारें बसे ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत शत-प्रतिशत गांवों को आगामी 30 अप्रैल तक खुले में शौचमुक्त कराया जाना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि खुले में शौचमुक्त कराये गये ग्रामों का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन क्वालिटी काउन्सिल आॅफ इण्डिया द्वारा कराया जायेगा। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गंगा किनारे बसे ग्रामों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शहरों एवं गांवों को खुले में शौचमुक्त कराये जाने हेतु निर्धारित लक्ष्य को प्रत्येक दशा में विभागीय अधिकारियों को हासिल करना होगा। 

Read More »

मत्स्य पालन हेतु दस वर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु 16 मई को सिकन्दराराऊ शिविर का आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ के अनुसार तहसील सिकन्दराराऊ की ग्राम सभा वरतर खास, नगलामियॉ पट्टीदेवरी, नगला भूड, अगसौली, कटाई, अरनियॉ तलेसरा, नगला सकत, गन्थरी शॉहपुर, वरई शाहपुर, धुबई, पोरा नगला मसन्त, गिरधरपुर रामपुर, छोटूपुर, बसई बावस, मनोरा, भिसी मिर्जापुर, सहादतपुर, जिरोलीकलॉ, कचौरा तथा नगला बरी पट्टीदेवरी में निहित तालाबों/पोखरों का मत्स्य पालन हेतु दस बर्षीय पट्टे पर आबंटन हेतु दिनांक 16.05.2017 को प्रातः11 बजे शिविर का आयोजन तहसील सिकन्दराराऊ प्रांगण पर किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी सिकन्दराराऊ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेश एवं उच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार और वरीयता के अनुरूप मत्स्य पालन हेतु पट्टे उठाये जायेंगे। तालाबों की वार्षिक लगान चार हजार रूपये प्रति एकड की दर से निर्धारित की जायेगी। दस वर्षीय पट्टे लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति दिनांक 16.05.2017 मंगलवार को तहसील सिकन्दराराऊ में आयोजित आबंटन शिविर में समय से उपस्थित हों।

Read More »

नक्सली सिर्फ जंगल में नहीं रहते………!

2017.04.25 01 ravijansaamnaपहली बात सुकमा में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। दूसरी बात सुकमा में जिस तरह से 26 जवानों की हत्या हुई वह दिखाती है कि हमारी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था या तो काफी कमजोर है या फिर उसमें कई छिद्र हैं। इन छिद्रों का भरा जाना बेहद जरूरी है। आखिर यह कब तक चलता रहेगा ? आज देश यह जानना चाहता है। देश ने प्रचंड बहुमत की ‘बीजेपी सरकार’ को यह छूट दी है कि वह जो भी देशहित में करेगी हम उसका साथ देंगे। अवश्य देंगे। हजारों दुःख सह कर भी देंगे। उसे सफल बनाएंगे। जब सरकार को ये ज्ञात है कि आम जनमानस (जो कि देश को विकास की राह में अग्रसर होते देखना चाहता है वह) उसके साथ है तो सरकार लौह निर्णय लेने में घबराहट क्यों महसूस कर रही है ? आखिर क्यों वह ताबड़तोड़ फैसले करते हुए कुछ मामलों में आर-पार की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो पा रही है ? सब कुछ पता होने के बावजूद क्यों वह महज कुछ लोगों के दबाव में कड़े फैसले लेने से घबरा रही है ?
सरकार की अपनी मजबूरियां हो सकती हैं। होती भी हैं। लेकिन आज जनता इन मजबूरियों का रोना सुनने को तैयार नहीं है। वह कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान चाहती है। ’नक्सलवाद’ उन्हीं समस्याओं में से एक है। पर उसे खत्म करने के साथ-साथ जिन समस्याओं पर गौर किया जाना चाहिए वह इस प्रकार हैं…

Read More »

कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक सड़क निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराये: मण्डलायुक्त

2017.04.24 19 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक जल निगम द्वारा डाली गयी पाइप लाइन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु मंडलायुक्त के निर्देश पर बैठक के दौरान जल निगम से लिखित रूप में पत्र लोक निर्माण विभाग को दिलवाया के उपरान्त शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग द्वारा उनके सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा यदि अब पुनः पाइप लाइन से लीकेज होता है तो जल निगम ही उत्तर दाई होगा। किसी भी दशा में 5 मई तक गंगा बैराज से कम्पनी बाग तक की सड़क को बनाया जाये। आने वाली समस्याओं के निस्तरण के लिए सभी संबंधित विभाग के अधिकारी कल मौके पर जाकर समाधान निकाले। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने बैठक के दौरान शिविर कार्यालय में आयोजित कम्पनी बाग से गंगा बैराज तक की सड़क निर्माण के संबंध में दिए। 

Read More »

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर डीएम ने दिलायी स्वच्छता की शपथ

2017.04.24 17 ravijansaamnaकार्यालयों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दें अधिकारी व कर्मचारी-राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकासभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा सामान्यजनों को स्वच्छता की शपथ दिलायी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से जनपद में चलाये जा रहे ओ0डी0एफ0 तथा अन्य विकासपरक कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग की अपील की तथा कहा कि ग्राम पंचायतें, क्षेत्र पंचायतें तथा जिला पंचायतें जब तक पूरी तरह से सुदृढ़ नहीं होंगी 

Read More »

डीएम ने जनपद के विभिन्न गेहूँ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया

2017.04.24 15 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी द्वारा आज जनपद के विभिन्न गेहूॅं क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सर्वप्रथम उप मण्डी स्थल अकबरपुर में संचालित गेहूॅं क्रय केन्द्र का अपरान्ह लगभग 04ः05 बजे निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर कृषक राजेन्द्र कुमार गेहूॅं की तौल कराते मिले। जिलाधिकारी महोदय ने किसान से मूल्य के बारे में जानकारी ली जिस पर बताया गया कि किसान को रू0 1625 प्रति कुन्तल का भुगतान किया जा रहा है। केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक 1600 मी0टन लक्ष्य के सापेक्ष कुल 2073 कुन्तल गेहूॅं की खरीद की जा चुकी है। मौके पर तौल हेतु प्रयोग किए जा रहे काॅंटे पर गेहूॅं की बोरी की तौल करायी गयी जो सही पायी गयी। 

Read More »

24 घण्टे विद्युत आपूर्ति नहीं दी तो अनिश्चितकालीन धरना: रामवीर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर चेतावनी दी है कि अगर सादाबाद व सहपऊ क्षेत्र में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति नहीं दी गई तो वह 2 मई से एसडीएम सादाबाद के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जायेंगे। सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को भेजे नोटिस में कहा है कि जनपद के ब्लाक सादाबाद, सहपऊ एवं हाथरस का कुछ हिस्सा टी.टी. जेड के अन्तर्गत आता है जिसके तहत इस क्षेत्र को 24 घण्टे निर्वाध विद्युत सप्लाई के आदेश हैं एवं यहां के लोगों से विद्युत विभाग द्वारा अन्य क्षेत्र की अपेक्षा विद्युत बिल भी अधिक लिया जाता है किन्तु अत्यंत पीडा की बात है कि पिछले करीब डेढ माह से इस क्षेत्र को मात्र आठ से दस घण्टे बिजली मिल रही है। 

Read More »

गैंगरेप की रिपोर्ट दर्जः5 नामजद

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। दिल्ली से अगवा कर लायी गई युवती से मथुरा व कस्बा में बंधक बनाकर गैंगरेप के मामले में पुलिस कप्तान के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पीडिता को मेडीकल परीक्षण हेतु भेजा गया है। 

Read More »

दिनदहाड़े लालू से 1 लाख की लूट

हाथरस/हसायन, जन सामना संवाददाता। बैंक से 1 लाख रूपये लेकर अपने गांव आ रहे एक बाइक सवार से हाथरस रोड पर गांव मोहनपुरा के पास अज्ञात बाइक सवार दिनदहाडे मारपीट कर हथियारों की नोंक पर लूटकर ले गये। घटना की खबर से हडकम्प मच गया है और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

Read More »