Saturday, November 23, 2024
Breaking News

पत्रकार सतीश कौशिक के निधन पर शोक

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां साप्ताहिक बांण के सम्पादक सतीश कौशिक निवासी जहांगीराबाद के निधन पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा शोक व्यक्त किया गया। राजेन्द्र गुप्ता ग्रीश शर्मा, डा0 राजेश गोयल, कवि नवनीत गर्ग, नवल किशोर शर्मा, भंवर सिंह भारती, आदि ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। स्वर्र्गीय सतीश कौशिक निर्भीक पत्रकार थे।

Read More »

नहीं कराया श्रमविभाग का रजिस्ट्रेशन

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां सैकड़ो दुकानदारों ने पिछले 20 वर्षो से अभी तक श्रमविभाग में अपनी दुकानों का पंजीकरण नहीं कराया है। इससे सरकार को हजारों रूपये महीने का चूना लगाया जा रहा है। श्रमविभाग भी ढुलमुल निति अपनाये हुए है। कस्बे के दुकानदारों द्वारा शनिवार का दिन अवकाश होते हुए बाजार बन्द नही किया जाता। इससे दुकानों पर नौकरी कर रहे नौकरो में रोष व्याप्त है।

Read More »

परचून व्यापारी से दो लाख रूपये लूटे

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। निकटवर्ती खानपूर निवासी ऋषि कुमार गोयल औरंगाबाद से साप्ताहिक भुगतान लेकर शाम को वापस जा रहा था। गांव भटपुरा के पास बाईक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसकी कार को ओवर टेक करके रोक लिया और उसके थेले में रखी दो लाख रूपये की रकम लूट लिये उसकी गाड़ी की चाबी भी लुटेरे छीन ले गये। तभी यात्रियों से भरी बस आकर रूक गयी। जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। बदमाशों ने यात्रियों को तमंचा दिखाकर बेवस कर दिया। खेतो मे काम कर रहें किसानो ने भी रोक ना भी चाहा तो बदमाशो ने उन्हे भी तमंचा दिखा दिया।

Read More »

फ्लैग मार्च निकालकर मतदान की अपील की

2017.01.12.1 ssp. rajesh goelऔरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां कस्बे में परगना अधिकारी अरूण कुमार यादव के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मुख्य मार्गो से सी आर पी एफ के जवानों द्वारा फलैग मार्च निकाला गया। मतदाताओ से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।

Read More »

बाईक सवार को ट्रक ने रौंदा

औरंगाबाद, बुलन्दशहर, राजेश गोयल। यहां निकटवर्ती ग्राम सेरयां झायां निवासी नन्हे लोधी का पुत्र दिनेश सुबह बाईक से गाव के ही टीकाराम पुत्र लक्खी सिंह को साथ सिकंन्द्रबाद जा रहा था। जैसे ही वह औरंगाबाद में थाने के पास पहुंचा बुलन्दशहर से आ रही प्राईवेट बस ने उसकी बाईक को टक्कर मार दीं जिससे दोनों युवक गिर गये। इसी बीच स्याने की तरफ से आ रहे गन्नों से भरे ट्रक ने दोनो को रौंद दिया।

Read More »

जूडो कराटे की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 21-22 को हाथरस में

2017-01-11-02-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। ‘वल्र्ड वूडो सोतोरियो कराटे संघ भारत’ सामुराई-लीग आॅफ चैम्पियंस द्वितीय इण्डो नेपाल सोतोरियो अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता-2017 का आयोजन 21 व 22 जनवरी को जिला स्टेडियम, कलेक्ट्रेट मथुरा रोड पर कराने जा रही है। प्रथम इण्डो नेपाल सभी के सहयोग से बहुत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में भारत के उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु व हैदराबाद से लगभग 400 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा नेपाल, अफगानिस्तान, भूटान से भी टीमों के भाग लेने की संभावना है।

Read More »

जी.एस.टी. में डाटा माइग्रेट करने का प्रशिक्षण व्यापरियों को दिया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहराध्यक्ष मदन मोहन अपना वालों के अनुसार गांधी चैक स्थित रघुनन्दन अपना वाली धर्मशाला में जी.एस.टी. में डाटा माइग्रेट करने का शिविर लगाया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा 150 व्यापारियों को ईमेल व पासपोर्ट वितरित किये गये और 55 व्यापारियों का जी.एस.टी. में नामांकन कराया गया। शिविर में ही व्यापारियों को जी.एस.टी. में आने वाली कठिनाईयों का निवारण किया गया तथा जिन व्यापारियों के आई.डी. पासवर्ड अभी नहीं आये हैं वह जल्दी ही आ जायेंगे। शिविर में व्यापारियों की सुविधा हेतु व्यापारिक संगठनों के माध्यम से व्यापारियों को अवगत कराने हेतु जी.एस.टी. में डाटा माईग्रेट करने हेतु आवश्यक प्रपत्र की प्रतिलिपि वितरित की गईं, जिससे व्यापरियों को सुविधा हो सके।

Read More »

बाबा भूरे खां की मजार पर उर्स कल

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ रोड स्थित रामवती पेट्रोल पंप के निकट बाबा भूरे खां की मजार पर कल तेरहवें उर्स का अयोजन सुबह दस बजे से किया जाएगा। जिसमें बाहर से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करेंगे। आज यह जानकारी देते हुए उर्स कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली, आगरा, अलीगढ़, अछनेरा, मेरठ आदि जगहों से आकर कब्बाल अपनी कब्बालियों के जरिए बाबा की शान में कब्बालियां सुनाऐंगे।

Read More »

पांच लीटर शराब सहित गिरफ्तार

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव लुटसान रोड स्थित गंदे नाले से एक युवक को अवैध रुप से देशी शराब ले जाते हुए पकड़कर जेल भेजा है। एसआई जितेन्द्र गौतम बुधवार को शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक थैले में कुछ ले जाता दिखाई दिया जो एसआई को देखकर भागने लगा। भाग रहे युवक को एसआई ने दौड़ लगाकर दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी तलाशी लेने पर उसके थैले से पांच लीटर देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर युवक को जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम सुनील पुत्र वीरी सिंह निवासी बिजाहरी बताया है।

Read More »

क्षेत्र में नहीं होगा अपराध बर्दाश्त -द्विवेदी

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के किसी भी गांव या कस्बा में रहने वाले अपराधी या तो सुधर जाएं या फिर क्षेत्र छोड़कर चले जाए। यदि क्षेत्र में कोई अपराध हुआ तो उनकी खैर नहीं होगी। शहर में नशा बेचने वाले तथा सट्टा करने वाले भी अपने काम को बंद कर अच्छे कामों में लग जाएं। जिससे उनका जीवन सुधर जाएगा। अन्यथा जेल की सलाखों के पीछे जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह चेतावनी एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने हाल ही में होने वाले विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली बुलाकर दी। उन्होंने कहा कि यदि मतदान और चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी पाई गई। कोई झगड़ा या फसाद हुआ तो सबसे पहले हिस्ट्रीशीटर ही नपेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अपने गांव या शहर में शांति बनाने के लिए वही प्रहरी और शांतिदूत का काम करेंगे। 

Read More »