Monday, November 25, 2024
Breaking News

स्काई टच अकादमी में छात्राओं को दिये गये रिजल्टकार्ड

♦उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने हांथों से दिये रिजल्टकार्ड
कानपुर। तात्याटोपे नगर स्थित स्काई टच अकादमी में मंगलवार को बच्चों के रिजल्ट कार्ड बांटे गए। अधिकांश बच्चे अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। रिजल्ट पाकर उनके चेहरे खिल उठे। उन्हें रिजल्ट कार्ड और साथ में एक आकर्षक उपहार भी दिया गया।
विद्यालय प्रांगण में एक समारोह का आयोजन करके रिजल्ट कार्ड बांटे गए। इस मौके पर उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्यअतिथि के रूप में पधारे और प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

Read More »

ट्रक ने टैंपू को मारी टक्कर चालक की मौत

संतकबीर नगर। मगहर चौकी क्षेत्र के हाईवे स्थित धर्म कांटे के पास खलीलाबाद के फल मंडी से फल लेकर अपने टेंपो से हरपुर बुदहट जा रहे झीनक साहनी हाईवे स्थित धर्म कांटे के पास में टेंपू खड़ा किए थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे टेंपो चालक झिनक साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब हो कि झिनक सहानी फल विक्रेता है जो हरपुर में अपनी फल की दुकान लगाते थे फल लेने के लिए वह खलीलाबाद के फल मंडी आए थे और अपना खुद का टेंपो चला कर वापस हरपुर जा रहे थे । अभी वह मगहर चौकी क्षेत्र के हाईवे स्थित धर्म कांटे के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।

Read More »

अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज, रायबरेली। थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हंसराज पुत्र शोभनाथ निवासी हलौर थाना महराजगंज जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के असनी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक आशीष मलिक, उप-निरीक्षक सौरभ मलिक, आरक्षी शैंकी, आरक्षी राजकुमार थाना महराजगंज जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।

Read More »

होली मिलन समारोह में किया गया सम्मान

महराजगंज, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता प्रभात साहू, नगर पंचायत महराजगंज अध्यक्ष सरला साहू द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सोमवार को शिव शक्ति जागरण ग्रुप द्वारा होली मिलन समारोह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। होली मिलन समारोह का यह आयोजन माँ जसवंतरी देवी मंदिर प्रांगण में किया गया। प्रभात साहू ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सभी का स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में धार्मिक झांकियां निकाली गई।

Read More »

शराब पिलाकर तलवार से हत्या करने के आरोप में 3 आरोपी गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस ने बताया कि बीती 23 मार्च को थाना बछरावां पर सूचनाकर्ता दीपक कुमार द्वारा अपने भाई भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के अपहरण की लिखित सूचना दी गयी थी, जिसके संबंध में तत्काल थाना बछरावां पर मुकदमा बनाम राम सजीवन पुत्र रामस्वरूप कौशल पुत्र काली दीन निवासीगण गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया बछरावां के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर क्षेत्राधिकारी महराजगंज के नेतृत्व में सर्विलांस, स्वाट तथा थाना बछरावां की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से अपहृत भरतलाल उपरोक्त की तलाश की जा रही थी। इसी बीच दिनांक 25 मार्च को थाना बछरावां क्षेत्र अंतर्गत सेहगों बड़ी नहर तेंदुआ जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई । प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। तब मृतक की पहचान भरतलाल पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम गुरबख्शखेड़ा मजरे इसिया थाना बछरावां रायबरेली (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक बछरावां नारायण कुशवाहा व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और साक्ष्य संकलन करते हुए शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।

Read More »

मोटा अनाज पोषण के लिए उपयोगी-डीपीओ

हाथरस। जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियां की जा रहीं हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय का कहना है कि स्वस्थ जीवन के लिए उचित पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। शरीर की आहार संबंधी आवश्यकताओं के तहत पोषक तत्वों की प्राप्ति के लिए अच्छा पोषण या उचित आहार सेवन महत्वपूर्ण है। नियमित शारीरिक गतिविधियों के साथ पर्याप्त, उचित एवं संतुलित आहार अच्छे स्वास्थ्य का आधार है।
डीपीओ ने बताया कि खराब पोषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और रोग के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है। शारीरिक और मानसिक विकास बाधित होता है। पोषण माह के तहत विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जा रहीं है। पोषण वाटिका भी लगाई जा रहीं हैं। आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार मुहैया कराया जा रहा है। इसके आलावा इम्यून सिस्टम अच्छा रहे इसके लिए योग और एक्सरसाइज भी कराई जा रही है और उसके फायदे बताए जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मोटे अनाज पोषण के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। इनमें फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो शरीर के लिए बहुत जरूरी होते हैं। मोटे अनाज में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो भूख को कम करने में मदद करती है।

Read More »

नयनभिराम भव्य रथयात्रा के साथ होगा महावीर जयंती कार्यक्रम का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेंगे।
समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल से लेकर छह अप्रैल तक भगवान महावीर जयंती आचार्य 108 आदित्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में नसिया जी मंदिर स्थित मेला स्थल पर धूमधाम से मनाई जायेगी। मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल का दोपहर 12 बजे भगवान महावीर स्वामी की नयनभिराम भव्य रथयात्रा राजा दालमिल से निकाली जायेगी।

Read More »

महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाया पुस्तक मेला

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन गांव बैंदी में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी, प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित पुस्तक मेले का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। पुस्तक मेले में छात्राओं द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में पुस्तकों के साथ नोटबुक, पेंसिल, इरेज, शार्पनर, स्केल, कलर्स, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स तथा पेन आदि के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में स्वयंसेवकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ कुल 12 स्टॉल लगाए।

Read More »

छात्राओं को बांटे प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा व्यवसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ नूतन राजपाल एवं असिस्टेंट प्रो. नीतू सिंह के निर्देशन में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने चिराग सोसाइटी के सहयोग से इंटर्नशिप की। जिसमें छात्राओं ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर बच्चों व अभिभावकों को बाल संरक्षण नीति, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला उत्पीड़न को रोकने के लिए शिकायत दर्ज करने का तरीका बताया। साथ ही राजकीय बाल गृह में शिक्षण कार्य एवं गोपी श्याम इंटर कॉलेज में सभी बच्चों को बाल अधिकार, उत्पीड़न, बाल श्रम तथा अच्छा, बुरा स्पर्श के प्रति जागरूक किया। जिसके प्रमाण पत्रों का वितरण चिराग सोसाइटी के संरक्षक डॉ जफर आलम, कोऑर्डिनेटर मुख्त्यार आलम एवं काउंसलर जीत चांदना द्वारा महाविद्यालय परिसर में करवाया गया।

Read More »

शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद। एस.आर.के. पीजी कॉलेज में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सिरोठिया ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। कार्यक्रम में वंश नर्सिंग होम के डॉ सैली बंसल ने महिलाओं से संबंधित बीमारियों एवं उन बीमारियों से बचाव के उपाय बताएं। बंसल नर्सिंग होम के डॉ सोनल बंसल ने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से कैसे बचा जाए इस पर चर्चा की। साथ ही बताया कि हम स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं। अतः हम स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।

Read More »