महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रधानमंत्री आवास योजना देने के नाम पर विकास खण्ड में जमकर धांधली व वसूली की शिकायतें आम हो रही हैं। यही नहीं ग्राम प्रधान से लेकर सेक्रेटरी एवं विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ऐसी शिकायतों पर कार्यवाही भी नहीं हो पा रही है।वहीं गरीब पात्र व्यक्ति सुविधा शुल्क न दे पाने के चलते आवास से वंचित है और अपात्र योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
Read More »कागज की नाव चलाकर का किया विरोध प्रदर्शन

Read More »
मौरंग से लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,महिला की मौत
लालगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सडक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन हो रहे सडक हादसों में कोई न कोई अपने अजीज को खो रहा है।ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां सडक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मौरंग लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी।हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति बाल-बाल बच गया।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।सरेनी थाना क्षेत्र के मलके गांव निवासी दिनेश द्विवेदी अपनी 48 वर्षीय पत्नी पुष्पा को बाइक पर बैठाकर एम्स मुंशीगंज जा रहे थे
दो बाईकों की भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल
ऊँचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सूची-खरौली मार्ग पर पूरे पलऊ गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया । बुधवार की देर शाम क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव निवासी शिव सिंह 25 वर्ष अपने चचेरे भाई संदीप सिंह 22 वर्ष को साथ लेकर बाइक से एक निमंत्रण से वापस घर लौट रहा था, तभी पूरे पलऊ गांव के निकट सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई।
Read More »CISF के जवानों ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस,दी श्रद्धांजलि
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। दायित्व निर्वाह के दौरान शहीद हुए पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स के साथियों की याद में गुरुवार को ऊंचाहार के सीआईएसएफ यूनिट के परेड ग्राउंड में उन्हें नमन किया गया। एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर स्थित सीआईएसएफ के लाइन में एक स्मृति कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें कर्तव्य निर्वहन के दौरान सभी शहीद साथियों की याद में सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।
तहसील चौराहे पर १२ रबी उल अव्वल का कार्यक्रम हुआ संपन्न
सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। 12 रबी उल अव्वल मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर सलोन में मदहे सहाबा के रूप में मनाया जाता हैlसारी दुनिया को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले काले और गोरे ऊंच-नीच के भेदभाव का फर्क मिटाने वाले महिलाओं का सम्मान के साथ अधिकार दिलाने वाले सारी इंसानियत के नबी हजरत मोहम्मद मुस्तफा का आज जन्म दिवस है।जिन्होने इंसानियत भाईचारे का पैगाम दिया यतीमो और बेसहारा लोगों की मदद की जो कुछ कहा उस पर खुद अमल करके दिखाया।इस अवसर पर हम संकल्प लें कि हम अपने देश में भाईचारा अमन सलामती का पैगाम पहुंचाएंगे मिलकर रहेंगे और मोहम्मद साहब के आदर्शों को अपनाएंगे।
मेला देखने आए युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी
सलोन/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बाजारों और मेले में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं लेती है।चोरों के इन कारनामों से स्थानीय पुलिस के गश्त की पोल भी खुलती है।पुलिस चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर खड़ी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लोग उठा ले गए।
पीड़ित ने बताया कि वह बारावफात का मेला देखने के लिए घर से निकला था।
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन
महाराजगंज/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। प्रदर्शन करना व अपनी मांगों को उठाना सबका अधिकार है।इसी को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मांगो को लेकर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में काली पट्टी बांध अपना विरोध प्रदर्शन किया। बताते चले कि काफी अरसे से मांग को पूरा किए जाने की आवाज उठा रहे चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ ने आखिरकार संघर्ष का रास्ता अपनाते हुए गुरुवार की दोपहर सीएचसी परिसर में काली पट्टी बांध अपनी मांगो को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि मांग पर विचार ना किए जाने पर संगठन के निर्देश पर आन्दोलन किए जाने को बाध्य होना पड़ेगा।
आज की लड़की डिवोर्स और सेप्रेशन से नहीं घबराती
उनकी स्वायत्तशासी का स्वीकार करो पितृसत्ता के पक्षधरों, अपनी लकीरों में खुद खुशियाँ भरना सीख गई है, आज की नारी प्रताड़ित होते देहरी के भीतर आँसू बहाना भूल गई है। था एक ज़माना जब महिलाएं कमज़ोर, बेबस, लाचार कहलाती थी। किसी और के तय किए हुए दायरे में सिमटी आज़ादी को तरसती, कोई भी निर्णय लेने से डरती हर हाल में जी लेती थी। तलाक और सेप्रेशन जैसे शब्दों से परहेज़ करती जैसे पति और ससुराल वालें रखें रह लेती थी। पर आज की लड़की मुखर हो गई है ज़िंदगी जीने का द्रष्टिकोण ही बदल लिया है। दहलीज़ के बाहर कदम धरने की फिराक में सदियों की जद्दोजहद से जूझते ख़्वाहिशों को परवाज़ देने कि हिम्मत बटोर ली है। नहीं घबराती अब ज़िंदगी की चुनौतियों से मर्द की प्रतिस्पर्धी बनकर उभर रही है।
प्लास्टिक पूरी दुनिया के पर्यावरण को कर रही दूषितःज्योति बाबा
कानपुर। 1998 में बांग्लादेश में आई भयानक बाढ़ का कारण यही प्लास्टिक ही था। मुंबई के ड्रेनेज सिस्टम को प्लास्टिक ने चोक कर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न कर दी थी, इसीलिए प्लास्टिक आज पूरी दुनिया के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है। उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ कोरोना मिटाओ बेटी बचाओ प्लास्टिक भगाओ अभियान के तहत आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के परिप्रेक्ष्य में संस्था कार्यालय में आयोजित ई संगोष्ठी शीर्षक प्लास्टिक मानव सभ्यता के लिए बनता नासूर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कही ज्योति बाबा ने कहा की हमारी लापरवाही और कचरा प्रबंधन प्रणालियों की खामियों की वजह से पॉलिथीन या प्लास्टिक कचरा ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम को ठप कर देता है।
Read More »