नाव के जरिए गांव पहुंच मंडलायुक्त, डीएम एसपी, विधायक व अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से लिया हाल-चाल, वितरित किए लंच पैकेट
कानपुर देहात। जनपद में यमुना नदी में पिछले कई दिनों से बढ़ते जलस्तर के चलते भोगनीपुर व सिकंदरा तहसील क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, इस मामले में कानपुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, इस दौरान उन्होंने नाव पर सवार होकर चपरघटा गांव पहुंच, लोगों को लंच पैकेट वितरित कर उनकी समस्याओं को सुना, इस मौके पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह को आवश्यक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु जहां निर्देश दिए वही भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार ने बाढ़ प्रभावित गांव में घर गिर जाने के मामले में व शिक्षण संस्थानों के खराब होने के मामले में मंडलायुक्त से मांग की कि शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
19 क्वार्टर सहित दबोचा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत कार्यवाही के क्रम में थाना चंदपा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये 19 क्वार्टर देशी शराब के साथ मुकेश उर्फ भूरा पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम कपूरा थाना चंदपा को गिरफ्तार किया है ।
Read More »चोरी की बाइक सहित दबोचा
सिकंद्राराऊ। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे सघन चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति अभियान के अनुपालन में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना घाटित करने वाले 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है । जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल पैशन प्रो नं. यूपी 83 एए/ 7165 रंग काला बरामद हुई हैं । गिरफ्तार किए गए युवक ने पुलिस को अपना नाम मोनू पुत्र रामअवतार जाटव निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राणा ,एसआई रामाधार यादव,सिपाही संजेश कुमार, फिरोज खान शामिल थे।
Read More »लाइन ठीक करते कर्मी को लगा करंट,रैफर
हाथरस। रेलवे की बिजली लाइन को ठीक करते समय एक कर्मचारी को विद्युत करंट लगने से बुरी तरह से झुलस गया । कर्मचारी को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से अलीगढ रेफर किया गया है। घटना की खबर के बाद विभागीय अधिकारी व ठेकेदार अस्पताल नहीं पहुंचे।
Read More »क्षेत्र में बढ़ते अपराध के ग्राफ को कंट्रोल करने में कमजोर पड़ रहा प्रशासन
जिला बदर अपराधी दो दिन में ही जमानत पर छूटा गांव में पीड़ित पक्ष को दे रहा जान से मारने की धमकी
ऊंचाहार, रायबरेली| उत्तर प्रदेश में योगी सरकार होते हुए भी आम नागरिक अपने को कैसे भय मुक्त समझे।आम जनमानस रोज मर्रा कि जरूरत पूरी करने के भाग दौड़ करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है।लेकिन दूसरी तरफ अत्याचारी व दबंग अपनी दबंगई प्रवृति के कारण समाज में भय उत्पन्न कर रहे है।वहीं कोतवाली पुलिस लुका छिपी और अंदर बाहर का खेल कर समय व्यतीत करती है।इधर से जेल गया और दो दिन बाद जमानत पर बाहर आ गया जिला बदर अपराधी और अपने गांव आते ही पीड़ित पक्ष को देने लगा जान से मारने की धमकी।आम इंसान अपराध करने से डरता है तो वहीं अपराधी किस्म के लोग मार पीट जैसे अपराध करने से नहीं हिचकते हैं।
Read More »राजपाल कश्यप का बीजेपी पर जोरदार बोला हमला,कहा श्रीराम मंदिर निर्माण के चंदे में भी किया भ्रष्टाचार
इटावा। शहर के सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्य्क्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ डॉ राजपाल कस्यप ने मीडिया से की वार्ता वही बीजेपी सरकार पर बोला हमला । साक्षी का अखिलेश पर कसा तंज पर साक्षी के बयान पर किया पलटवार, उनको मंत्री पद नही मिला, जिस कारण उनको मानसिक स्थित खराब है। उन बेचारो की गलती नही है बीजेपी ने सबको ही ऐसा कर राखह है। वही डिप्टी सीएम मोर्या के बारे में कहा कि मुख्य मंत्री बनने के चक्कर मे उनको डिप्टी सीएम बना दिया, मोर्या की बेटी को आरक्षण घोटाले में योगी की पुलिस ने पीट पीट कर हाथ तोड़ा, लेकिन वो बचा नही पाए।
Read More »9 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
इटावा| उत्तर प्रदेश के इटावा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव एकजुट होकर शास्त्री चौराहे पर पहुंचे| जहां पर उन्होंने दिल्ली में 9 साल की दलित बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद हत्या के मामले को लेकर कैंडल मार्च निकालते हुए शास्त्री चौराहे पर धरना दिया और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया |
Read More »अवतरण दिवस पर पगड़ी पहना कर स्वागत व अभिनन्दन
कानपुर। अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है, जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये,उसका अपना ही आनंद होता है। ऐसी सोच रखने वाले नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य ओम द्विवेदी का अवतरण दिवस समारोह कानपुर नगर की विभिन्न संस्थान व समाज सेवियो ने पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया।ओम द्विवेदी ने आये अतिथियो को घन्यवाद देते हुये कहा कि अपने पिता से प्रेरणा लेकर वह गरीब,असहाय व जरूरतमंदो को मदद करते आ रहे है।
जिसमे प्रमुख रूप से एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव महाना, नमाम गंगा के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित, अरुण चैतन्य पुरी महराज, राजीव मिश्रा, संजय त्रिवेदी, अतुल कुमार, मम फाउंडेशन के डाक्टर महेश चन्द्र, महंत अवस्थी, संजय विश्वकर्मा, गुंजन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
परिवहन विभाग की मेहरबानी से बिना जांच के ही केंद्रो पर जारी हो रहा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
व्हाट्सएप पर आई नंबर प्लेट की फोटो से बन रहा प्रमाण पत्र
रायबरेली | पर्यावरण के प्रति प्यार जताने के नाम पर आरटीओ ने एक साल पुराने सभी वाहनों के लिए पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल(PUC) बनवाना अनिवार्य भले ही कर दिया हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है कारण साफ है, आरटीओ और पुलिस की चालानी कार्यवाही वाहनों को मिलने वाले पीयूसी सर्टिफिकेट पर निर्भर करती है।उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही वाहन चेकिंग और भारी जुर्माने को लेकर लोगों में दहशत पैदा हो गई है।कामर्शियल गाड़ी,कार और बाइक चलाने वालों को प्रदूषण जांच केंद्रों पर बड़ी आसानी से और सहूलियत के मुताबिक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।जिससे वाहन चालकों को घर बैठे ही केवल संचालक के व्हाट्सएप पर नंबर प्लेट की फोटो भेजना होता है और बड़ी आसानी से कुछ मिनटों में जारी कर दिया जाता है प्रदूषण मुक्त वाहन का सर्टिफिकेट ।
Read More »स्मार्ट मीटरों व भूमिगत बिजली केबिल डालने की होगी जाँचः डीएम
कानपुर। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिलों में पाँच गुना वृद्धि व भूमिगत बिजली केबिल डालने में मानको की धज्जियां उड़ाने वालों की जाँच व केस्कों के अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर उ०प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अलोक तिवारी को अवगत कराया कि स्मार्ट मीटरो की तेज़ी ने शताब्दी ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया, गरीब जो 200 माह बिल देता है। उसे 10 गुना बिल जमा करना पड़ रहा है। स्मार्ट मीटरों की जाँच की जाए। केस्को स्मार्ट मीटरो को जबरन पोस्टपेड से प्रीपेड कर उपभोक्ताओं की परेशानी को बढ़ा रहा है ।मोबाइल से जुड़े होने के बावजूद उपभोक्ताओं को बैलंस की जानकरी नही मिलती, बैलंस जैसे ही खत्म होता। बिजली ईमानदारी से काट दी जाती है। बिजली काटने का भी कोई समय निर्धारित नही रात के 2 बजे सुबह 4 बजे बिजली काट दी जाती है। उपभोक्ताओं को परेशान करने व भ्रष्टाचार में केस्को प्रदेश छोड़े देश में प्रथम स्थान पर है। प्रीपेड मीटरो को वापस पोस्टपेड मीटर में बदलने की जनता की जनहित मांग पर अमल किया जाए।