Wednesday, December 25, 2024
Breaking News

मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल को सुप्रीम झटका

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (21 अक्टूबर) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर कथित टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में समन रद्द करने से इनकार करने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में केजरीवाल की टिप्पणी से संबंधित है।
न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि अदालत इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं है, खासकर तब जब सह-आरोपी आप नेता संजय सिंह की इसी तरह की याचिका 8 अप्रैल, 2024 को खारिज कर दी गई थी। पीठ ने कहा, ‘हमें एक सुसंगत दृष्टिकोण रखना चाहिए।’ गुजरात उच्च न्यायालय ने 16 फरवरी को केजरीवाल और सिंह की याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिन्होंने मामले में उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग की थी।
अदालत ने स्पष्ट किया कि हालांकि केजरीवाल की कानूनी टीम ने प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों का संदर्भ दिया, लेकिन संजय सिंह की याचिका को पहले खारिज किए जाने से केजरीवाल की याचिका को खारिज करने का निर्णय भी प्रभावित हुआ। पीठ ने कहा, ‘हमें एक सुसंगत दृष्टिकोण रखना चाहिए’, उन्होंने आगे कहा कि वे मामले की योग्यता पर टिप्पणी नहीं कर रहे थे, केवल याचिका पर विचार न करने का विकल्प चुन रहे थे।

Read More »

कांग्रेस ने खड़े किए हाथः यूपी में नहीं लड़ेगी उपचुनाव

अजय कुमारः लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन में शामिल राजनैतिक दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है। चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपर हैंड में नजर आ रही हैं। वहीं देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस को समाजवादी पार्टी के सामने तो संजय निषाद की पार्टी को बीजेपी नेताओं के सामने सीटों के लिये चिरौरी करना पड़ रही है। कांग्रेस का तो यह हाल है कि वह यही नहीं समझ पा रही है कि चुनाव लड़े या नहीं। इससे हास्यास्पद क्या हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के समय यूपी में हुआ सपा व कांग्रेस का गठबंधन तो बना रहेगा पर कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। ऐसा इसलिये नजर आ रहा है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती है कि यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच का जोश किसी वजह से फीका पड़ जाये। कांग्रेस के चुनाव नहीं लड़ने की जो सबसे बड़ी बात समझ में आ रही हैं उसके अनुसार कांग्रेस को अपने हिस्से आईं खैर व गाजियाबाद सीटों पर भाजपा से मुकाबला करना आसान नहीं दिख रहा है।

Read More »

महेश चंद्र शर्मा के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक प्रकट

फिरोजाबाद। कांग्रेस के स्तंभ कहे जाने वाले जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी महेश चंद्र शर्मा (मोढ़ा वाले) का आकस्मिक होने पर कांग्रेसियों ने शोक प्रकट कर श्रद्वांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी को जैसे ही महेश शर्मा के निधन की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने मृतक महेश चंद्र के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा उड़कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस परिवार में के लिए आज बहुत ही दुखद दिन है। लगभग 18 वर्ष की आयु से लेकर 83 वर्ष की आयु तक निरंतर कांग्रेस की सेवा करने वाले महेश चंद्र शर्मा के चले जाने से सभी कांग्रेसीजन बहुत दुखी हैं।

Read More »

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि

हाथरस। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

Read More »

भोजपुरी गायक और कलाकार खेसारी लाल यादव की फिल्म की शूटिंग शुरू

अमेठी। अमेठी के मुसाफिर खाना बाजार से थोड़ी दूर पर भोजपुरी फ़िल्म अग्नि परीक्षा की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के अभिनेता भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री आकांक्षा पुरी और नीलम गिरी है, आर्टिस्ट प्रकाश जैस और सुशील सिंह है।
फिल्म के निर्माता सुरेन्द्र यादव जो की मुसाफिरखाना बाजार के ही रहने वाले है, उन्होंने बताया कि यह पारिवारिक फिल्म है और अमेठी में फिल्म करने का सबसे बड़ा कारण यह है कि यूपी सरकार जिस तरीके से फिल्म निर्माण में सहयोग कर रही है यहां की जो युवा प्रतिभा है वो निखर के सामने आएगी। वही फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित का कहना है कि यह फ़िल्म में फैमिली ड्रामा ऐक्शन और कॉमेडी भरपूर है। निर्माता और निर्देशक के अनुसार फिल्म की शूटिंग 40 से 45 दिन चलेगी। अमेठी में पहली बार किसी सुपर स्टार की फिल्म की शूटिंग हो रही है जिसकी शुरुआत फिल्म निर्माता सुरेंद्र यादव ने की।

Read More »

मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में वन स्टाप सेन्टर द्वारा मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री, उ० प्र० सरकार के निर्देशानुसार जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान हेतु ’’मिशन शक्ति’’ अभियान 03 अक्टूबर 2024 से चलाया जा रहा है, जिसके तहत महिला कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी द्वारा आज मिशन शक्ति, विशेष अभियान फेज-5 व बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत जनपद के मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में वन स्टाप सेन्टर अमेठी के द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि बालिकाओं को जन्म देने वाली 07 माताओं को सम्मान पत्र व बेबी किट देकर सम्मानित किया गया, इसके अतिरिक्त जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य), बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, चाइल्ड हेल्प लाइन योजना व मिशन शक्ति योजना के बारे में विस्तार से परिचर्चा की गयी तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नम्बरों यथा 1090-वीमेन पावर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 102-स्वास्थ्य सेवा एवं 108-एम्बुलेंस सेवा के बारे में बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया गया।

Read More »

गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सम्पन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। चिन्मया विद्यालय द्वारा आयोजित गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का द्वितीय चरण सोमवार को काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने में विद्यालय के प्रबंधक विश्वनाथ मौर्य का अभूतपूर्व योगदान व भूमिका रही।
इस प्रतियोगिता में चिन्मया विद्यालय, डी. ए.वी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, लिटिल नेस्ट स्कूल, हरनारायण पब्लिक स्कूल, काशी विश्वनाथ पब्लिक स्कूल और कंपोजिट बीकई स्कूल ने प्रतिभाग किया।
इस तरह के आध्यात्मिक आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयानंद जी का जनमानस में आध्यात्मिक चेतना का संचार करना है जिसमें चिन्मया विद्यालय अग्रणी रूप से तत्पर है, इसी श्रृंखला में आगामी 27 नवंबर 2024 से 30 नवंबर 2024 तक विभीषण गीता का आयोजन विश्व प्रमुख चिन्मया मिशन हेड स्वामी स्वरूपानंद जी के द्वारा विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

Read More »

डीएम-एसपी ने अपराध, कानून व्यवस्था अभियोजन कार्यों की बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध, कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लंबित केस पर नियमानुसार कार्यवाही कर अधिक से अधिक लंबित मामलों का ससमय निस्तारण किया जाए। साथ ही मिशन शक्ति में महिलाओं से संबंधित केसों में नियमानुसार त्वरित कार्यवाही किया जाए।
जिलाधिकारी ने आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, साइबर अपराध, विवेचना निस्तारण, भूमि विवाद निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि की समीक्षा किया तथा अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की सुनी समस्यायें

हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद

फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सदर के सभागार में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे ज्यादा राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, कानून व्यवस्था, पेयजल संबंधी, जमीनो पर कब्जा करने आदि संबंधित मामले सामने आए।

Read More »