Wednesday, December 25, 2024
Breaking News

ऊंचाहार से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बरामद

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बाइक चोरों का नेटवर्क भी कई जिलों में फैला हुआ है। कुछ माह पूर्व ऊंचाहार के एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास से चोरी हुई बाइक फतेहपुर में बड़े बाइक चोरों के गिरोह से बरामद हुई है। जिसे ऊंचाहार कोतवाली में मंगलवार को लाया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र के गांव बिकई निवासी राकेश कुमार की बाइक एनटीपीसी गेट संख्या दो के पास से चोरी हो गई थी। जिसका उन्होंने ऊंचाहार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। इधर फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा बाइक चोरी के एक गिरोह को पकड़ा और उनके कब्जे से कुल 6 बाईकों को बरामद किया गया। जो विभिन्न जनपदों से चोरी की गई थी।

Read More »

ऊंचाहार रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास को लेकर व्यापारियों ने भरी हुंकार, प्रधानमंत्री के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर के रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिए जाने के कारण नगर वासियों के सामने पैदा हुई दुश्वारी को लेकर मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने हुंकार भरी है। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर ओवर ब्रिज की सर्विस रोड, नाली निर्माण के साथ अंडर पास तत्काल बनाए जाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बन जाने के बाद रेलवे क्रासिंग को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। यही नहीं ओवर ब्रिज निर्माण के साथ क्रॉसिंग के दोनों ओर सर्विस रोड और जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना था, किंतु एनएचएआई ने न तो नाली का निर्माण किया और न ही सर्विस रोड बनाई। दूसरी ओर क्रॉसिंग स्थाई रूप से बंद कर देने से नगर वासियों की समस्या काफी बढ़ गई। नगर की करीब दस हजार की आबादी इससे प्रभावित हुई और करीब दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया। इस बारे में पूर्व में कई बार जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों के मध्य वार्ता हुई, जिसमें रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास बनाए जाने का आश्वासन दिया गया, किंतु इस दिशा में भी आजतक कोई पहल नहीं हुई है।

Read More »

विज्ञान भारती का मनाया गया 34 वां स्थापना दिवस

सिरसागंज। विज्ञान भारती का स्थापना दिवस समर्पण दिवस के रूप में एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं विद्यार्थी विज्ञान मंथन ब्रज प्रांत के राज्य मीडिया समन्यवक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मनाया गया।
नीरज कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान भारती की शुरुआत स्वदेशी विज्ञान आंदोलन के रुप में आई आई एस सी बेंगलुरु से हुई थी। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि विज्ञान भारती की स्थापना 21 अक्तूबर 1991 को हुई। इसके मुख्य उद्देश्य भौतिक शास्त्रों और अध्यात्मिक शास्त्रों का परस्पर सुसंवादी संयोग वृद्विंगत करना, स्वदेशी भाव जागृत करने वाला सच्चा विज्ञान-आंदोलन खड़ा करना। जिसके द्वारा राष्ट्र का विकास हो सके। आयुर्वेद, सिद्व आयुर्वेद, वास्तुविद्या, योग इत्यादि एतद्देशीय शास्त्रों के विकास के लिये आंदोलन खड़ा करना, प्राचीन भारत की उपलब्धियों को खोजना तथा आधुनिक विज्ञान के साथ उसका मेल जोड़ना, जिससे कि भारत को विज्ञान क्या है, भारत की वैज्ञानिक परंपरा को शिक्षाविदों द्वारा विद्यालयीन पुस्तकों मे समाविष्ट कराना।

Read More »

खाद्य सुरक्षा की विभागीय योजनाओ की सीडीओ ने समीक्षा की

फिरोजाबाद। जनपद के खाद्य सुरक्षा विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को कार्य करने के निर्देश दिए है।
कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि विभाग द्वारा एफ.एस.एस.ए.आई की योजनाओं पर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अवलोकन कर निम्नानुसार निर्देश निर्गत किये गये। एफ.एस.एस.ए.आई, एफ.डी.ए विभाग की योजनाओं को जनपद के आंगनवाडी स्कूल, आवासीय विद्यालयों पर लागू कराने हेतु निर्देश निर्गत किये गये। जिला स्तरीय अधिकारियों को खाद्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने व आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

एसएसपी ने थाना एका का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यस्थाएं

फिरोजाबाद। एसएसपी ने थाना एका का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बिना सूचना के थाने में गैर हाजिर मिलने वाले आरक्षी आजाद अली को लाइन हाजिर किया है।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने थाना एका में निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं सीसीटीएनएस पर चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आईजीआरएस, यूपी कॉप एवं महिला अपराधों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को चौक किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को अद्यावधिक रखने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये। बिना सूचना दिये थाने से गैर हाजिर होने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर आरक्षी आजाद अली को लाइन हाजिर कर दिया।

Read More »

कल्याणपुर में पैनोरमा: तीन दिवसीय मेगा इवेंट का होगा भव्य आयोजन

कानपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 तक तीन दिवसीय मेगा इवेंट पैनोरमा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य डॉक्टर रिचा प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि इस इवेंट में देश भर के लगभग 40 विद्यालयों के 400 से अधिक प्रतिभागी टेक्नो, कल्चरल, लिटरेरी, स्पोर्ट्स फिएस्टा में भाग लेने वाले हैं और लगभग 10 हजार लोग दर्शक दीर्घा में सम्मिलित होकर समारोह की गरिमा में चार चांद लगाने वाले हैं। पैनोरमा के माध्यम से डीपीएस कल्याणपुर में देश भर के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को आत्म अभिव्यक्ति का सशक्त मंच प्रदान करता है। इस समारोह में साहित्यिक पैनल के अंतर्गत किस्सा गोई शैली में दास्तान ए गोई, संवाद शैली में द्वैत द्वार, लोक कथा गायन, गुली क्रिकेट, रिदम रैपसोडी, डांस मेनिया, ट्रेजर हंट, फुटबॉल मेनिया, बॉलीहॉली, ब्रेन पजल गेमप्ले सहित विविध खेल और प्रतियोगिताएं चुनौती के रूप में प्रतिभागियों के समक्ष होंगी जिसमें अपनी कला, विज्ञान, सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, तकनीकी और साहित्यिक अभिव्यक्ति के कौशल का सर्वाेत्तम प्रदर्शन विभिन्न प्रतिभागी कर सकेंगे।

Read More »

मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल को सुप्रीम झटका

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (21 अक्टूबर) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर कथित टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में समन रद्द करने से इनकार करने वाले गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी। यह मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में केजरीवाल की टिप्पणी से संबंधित है।
न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की पीठ ने कहा कि अदालत इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए इच्छुक नहीं है, खासकर तब जब सह-आरोपी आप नेता संजय सिंह की इसी तरह की याचिका 8 अप्रैल, 2024 को खारिज कर दी गई थी। पीठ ने कहा, ‘हमें एक सुसंगत दृष्टिकोण रखना चाहिए।’ गुजरात उच्च न्यायालय ने 16 फरवरी को केजरीवाल और सिंह की याचिकाओं को खारिज कर दिया था, जिन्होंने मामले में उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने की मांग की थी।
अदालत ने स्पष्ट किया कि हालांकि केजरीवाल की कानूनी टीम ने प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों का संदर्भ दिया, लेकिन संजय सिंह की याचिका को पहले खारिज किए जाने से केजरीवाल की याचिका को खारिज करने का निर्णय भी प्रभावित हुआ। पीठ ने कहा, ‘हमें एक सुसंगत दृष्टिकोण रखना चाहिए’, उन्होंने आगे कहा कि वे मामले की योग्यता पर टिप्पणी नहीं कर रहे थे, केवल याचिका पर विचार न करने का विकल्प चुन रहे थे।

Read More »

कांग्रेस ने खड़े किए हाथः यूपी में नहीं लड़ेगी उपचुनाव

अजय कुमारः लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन में शामिल राजनैतिक दलों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गया है। चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी अपर हैंड में नजर आ रही हैं। वहीं देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस को समाजवादी पार्टी के सामने तो संजय निषाद की पार्टी को बीजेपी नेताओं के सामने सीटों के लिये चिरौरी करना पड़ रही है। कांग्रेस का तो यह हाल है कि वह यही नहीं समझ पा रही है कि चुनाव लड़े या नहीं। इससे हास्यास्पद क्या हो सकता है कि लोकसभा चुनाव के समय यूपी में हुआ सपा व कांग्रेस का गठबंधन तो बना रहेगा पर कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। ऐसा इसलिये नजर आ रहा है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती है कि यूपी में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच का जोश किसी वजह से फीका पड़ जाये। कांग्रेस के चुनाव नहीं लड़ने की जो सबसे बड़ी बात समझ में आ रही हैं उसके अनुसार कांग्रेस को अपने हिस्से आईं खैर व गाजियाबाद सीटों पर भाजपा से मुकाबला करना आसान नहीं दिख रहा है।

Read More »

महेश चंद्र शर्मा के निधन पर कांग्रेसियों ने किया शोक प्रकट

फिरोजाबाद। कांग्रेस के स्तंभ कहे जाने वाले जनपद के वरिष्ठ कांग्रेसी महेश चंद्र शर्मा (मोढ़ा वाले) का आकस्मिक होने पर कांग्रेसियों ने शोक प्रकट कर श्रद्वांजलि अर्पित की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी को जैसे ही महेश शर्मा के निधन की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने मृतक महेश चंद्र के आवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा उड़कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि कांग्रेस परिवार में के लिए आज बहुत ही दुखद दिन है। लगभग 18 वर्ष की आयु से लेकर 83 वर्ष की आयु तक निरंतर कांग्रेस की सेवा करने वाले महेश चंद्र शर्मा के चले जाने से सभी कांग्रेसीजन बहुत दुखी हैं।

Read More »

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी देकर दी श्रद्धांजलि

हाथरस। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक एलआईयू एवं जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे।

Read More »