कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के दिशा निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय औद्यानिक विकास गोष्ठी, सेमिनार, प्रक्षेत्र भ्रमण 2020 जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 4 व 5 मार्च 2020 को प्रातः 10 बजे से विकास भवन माती कानपुर देहात के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 4 मार्च 2020 में कृषकों को औद्योनिक फसलों से सम्बन्धित वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। औद्यानिक एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं औद्यानिक/कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों के स्टाल लगाये जायेगें। दिनांक 5 मार्च को कृषकों को सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फार वेजीटेबल, उर्मदा कन्नौज में ग्रीन हाउस/पाॅलीहाउस में पुष्प एवं सब्जियों की संरक्षित खेती की जानकारी लेने हेतु भ्रमण कराया जायेगा जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सके। उक्त गोष्ठी, सेमिनार में उद्यान विभाग, कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
अब होंगे नर्सों के ट्रांसफर व समायोजन
काम के आधार पर होगा अफसरों का प्रमोशन-डिमोशन व अनिवार्य सेवानिवृत्ति
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब काम के आधार पर सभी विभागों में प्रोन्नति, पदावनति और अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में प्रदेश के मुख्य विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में ये बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अफसरों का प्रमोशन और डिमोशन सिर्फ काम के आधार पर ही होगा। जो अफसर काम नहीं करेगा, उसे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि सीडीओ के पास विकास करने की असीम संभावनाएं होती हैं, वह चाहे तो जिला का पूरा विकास कर सकता है।
हर शौचालय का होगा सर्वे-
नेताओं के बिगड़े बोल….आखिर कब तक?
सफाई कर्मचारी प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को लिखेंगें खून से पत्र
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ, उत्तर प्रदेश के बैनर तले कानपुर छावनी बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के धरने में घोषणा करी की अगर 48 घंटे में प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों पे विचार नहीं किया तो सफ़ाई कर्मचारी अपने खून से प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री को पत्र लिखकर भेजेंगे और छावनी बोर्ड में चल रही ठेकेदारों की अप्रत्यक्ष सरकार की पोल खोलेंगे। समय से वेतन न मिलने और तमाम कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में छावनी परिषद कानपुर के 180 से ज़्यादा संविदा सफाई कमर्चारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से सभी वार्डों में भीषण गंदगी फैल रही है। 6 वार्डों में न तो झाड़ू लगी न ही कूड़ा उठा है। नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के छावनी शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया कि छावनी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।
Read More »संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम को बनाया जाये सफल: डीएम
जेई अभियान के तहत छूटे हुए बच्चों का शत प्रतिशत किया जाये टीकाकरण: डीएम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान का अधिक से अधिक किया जाये प्रचार प्रसार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन गांधी सभागार कक्ष में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाये जाने की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि अब कम समय बचा है अपनी अपनी कार्ययोजना तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सहयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने यह भी बताया कि संचारी रोग कार्यक्रम में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों द्वारा घर-घर भ्रमण कर दिमागी बुखार तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव तथा इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जाये। तत्वपश्चात जिलाधिकारी ने विशेष संचारी नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शपथ भी दिलायी गयी।
ब्लैक डायमंड की प्रस्तुति घूमर कटार का आयोजन कल किया जायेगा
श्री नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन सम्पन्न
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी साकेत नगर टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पाचवें स्थापना दिवस पर श्री नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री नर्मदेश्वर महादेव सेवा समिति के व्यवस्थापक अर्चित त्रिवेदी ने बताया कि प्रति वर्ष हम लोग मंदिर के स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाते हैं। समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रातः नर्मदेश्वर बाबा का भव्य श्रंगार किया, उसके पश्चात छोला, कुलचे, चावल, बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर शाम तक लोगों की लाइन लगी रही। प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं ने मंदिर कमेटी को बधाई व शुभकामनाएं दी। भंडारे में बच्चों व युवाओं की कतार लगी रही। इस अवसर पर राजीव द्विवेदी, मनोज त्रिवेदी, मनीष सलूजा, अंकुर दिक्षित, मनीष तिवारी, एल एन मिश्रा, आशुतोष पांडे, शिवम पांडे, दिनेश तिवारी, संपूर्ण त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, मुकुल प्रताप सिंह, उत्तम मिश्रा, आजाद सिंह, योगेंद्र सचान, महेश असरानी, गोरेन्द्र सचान, अर्चित त्रिवेदी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Read More »प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषक बनवायें किसान क्रेडिट कार्ड
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषकों का शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का अभियान 8 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक चलाया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 29 फरवरी को जनपद चित्रकूट आगमन पर पीएम किसान के लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जनपद के सम्बन्धित बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं पर कैम्पों का आयोजन करते हुए शाखा से सम्बन्धित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण कराया जायेगा एवं प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का कृषकों के समक्ष लाइव स्टीमिंग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त बैंक शाखाओं में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेगें यदि कोई उनके द्वारा भरे गये फार्म मेें त्रुटि पायी जाती है तो उसका निराकरण किया जायेगा। उपरोक्त दिनांक को जनपद की समस्त बैंक शाखाओं में कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास के अधिकारी व कर्मचारी आयोजित कैम्पों में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने समस्त किसानों से अपील की है कि जिनके किसान क्रेडिट कार्ड अभी तक नही बने है वह अपने पीएम किसान से सम्बन्धित बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प में बनवा ले।
मैथा में युगांक बिल्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का उद्घाटन
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र में आज शुक्रवार को रियल स्टेट व्यवसाय की प्रतिष्ठित कम्पनी युगांक बिल्ड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी बहुप्रतीक्षित साइट बैरी मोड़ शिवली स्थित यथार्थ बिहार का भव्य उद्घाटन किया। उपरोक्त साइट श्री शोभन सरकार मंदिर से कुछ कदमो की ही दूरी पर स्थित है एवं नई मैथा तहसील के बिल्कुल समीप स्थित है। इस साइट की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि साइट को कम्पनी मासिक किश्त की योजना के साथ आम जनता को उपलब्ध करा रही है। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से कम्पनी के सभी कर्मचारी उपस्थित हुए जिनमे प्रमुख रूप से कम्पनी के प्रमोटर मनोज कुमार ओझा, प्रबल प्रताप यादव, संजय गौतम, राज बहादुर, दीपक पाल, निर्भय यादव, राम औतार कनॉजिया, हिमांशु दीक्षित, निखिल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Read More »