Friday, November 8, 2024
Breaking News

जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षित पहुंचाने हेतु की समुचित व्यवस्थाएं

एडीजी, मंडलायुक्त व आईजी ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग व सुरक्षा आदि के संबंध में एडीजी ने ली जानकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में अध्यनरत अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं को उनके जनपद तक सुरक्षित पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं की हैं। इस क्रम में आज एडीजी प्रेम प्रकाश, मंडलायुक्त आर. रमेश कुमार तथा आईजी के. पी. सिंह ने आज संयुक्त रूप से हनुमान मंदिर चौराहा, हिंदू हॉस्टल चौराहा व लोक सेवा आयोग चौराहा सहित विभिन्न स्थानों से अन्य जनपदों के छात्र-छात्राओं की रवानगी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उक्त व्यवस्था में लगे हुए प्रभारी अधिकारियों से बसों के सैनिटाइजेशन, बसों में छात्र-छात्राओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग और सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए अनाउंसमेंट सिस्टम के द्वारा गंतव्य स्थानों से संबंधित बसों का विवरण अनाउंस कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Read More »

जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी के निर्देशों के क्रम में हॉटस्पॉट व लॉक डाउन क्षेत्रों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुबह से ही समस्त एसीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लॉक डाउन कड़ाई से पालन कराने के लिए भ्रमण कर रहे हैं और इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। जिस के क्रम में थोक बाजारों में संबंधित मजिस्ट्रेट भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन भी करा रहे हैं। आज सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलेक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है, उसी क्रम में आज भी जाजमऊ, नौबस्ता, बाबू पुरवा, किदवई नगर, ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर, शाम तथा रात्रि को भी लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है। मास्क लगाकर रहे।

Read More »

जिलाधिकारी को ₹51000 की चेक चेयरमैन दीनदयाल ग्रुप द्वारा सौंपा गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 महामारी के चलते जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्मदेव राम तिवारी को ₹51000 की चेक योगेश सचान चेयरमैन दीनदयाल ग्रुप कानपुर द्वारा दिया गया। श्री योगेश ने बताया कि सभी सहयोगियों व सहकर्मियों के साथ पूर्व में भी पीएम केयर फंड एवं परिवर्तन ग्रुप व आर 0एस0एस0 के साथ मिलकर दैवीय आपदा से बचाव हेतु सेवाएं देते आ रहे है। ग्रुप के सचिव सौरव सचान ने बताया कि हमें स्वास्थ्य क्षेत्र एवं शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने का अवसर मिला है, जिसे हम पूरी लगन एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में प्ले ग्रुप से इंटर एवं डिग्री की शिक्षा लॉक डाउन शुरू होते ही ऑनलाइन एवं zoom के माध्यम से निरंतर प्रदान कराई जा रही है।

Read More »

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर थूका हुआ गिरफ्तार

कानपुर, अर्पण कश्यप। चमनगंज के झंडे वाला चौराहे पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पीआरवी के सिपाही रोहित व होमगार्ड अमित मामले का निस्तारण कर ही रहे थे। तभी इकबाल नामक एक व्यक्ति ने सिपाहियों के ऊपर थूकना शूरू कर दिया। जिसे तत्काल मौके से गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया।
थाना चमनगंज इंसपेक्टर के अनुसार आरोपित के खिलाफ आपदा प्रंबधन अधिनियम व महामारी अधिनियम व मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय के पोर्टल पर प्रेषित करने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लॉकडाउन की अवधि में शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना कार्यालय द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने के संदर्भ में बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पत्र के हवाले से कहा है कि लॉकडाउन के कारण शिक्षकों से ऑनलाइन कक्षाओं की सूचना हार्ड कॉपी में प्राप्त कर पाना संभव नहीं है अतः विभिन्न माध्यमों से जारी ऑनलाइन शिक्षण, दीक्षा एप रजिस्ट्रेशन, रेडियो, टेलीविजन के कार्यक्रमों की जानकारी एवं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड की सूचना समस्त शिक्षकों के द्वारा कार्यालय स्तर पर तैयार किए गये लिंक पर अपलोड करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षकों द्वारा निम्नांकित निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं-
कार्यालय द्वारा उपलब्ध लिंक में प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक ही सूचना भरेगा। लिंक पर प्रथम सप्ताह की सूचना 25 अप्रैल से 1 मई तक भरी जायेगी। विद्यालय का समस्त स्टाफ आपस में चर्चा करके सूचनाएं भरेगा।

Read More »

ऑनलाइन शिक्षण कार्य में सहयोग करने हेतु शिक्षकों से बीएसए ने की अपील

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने सभी शिक्षकों, अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों से अपील की है कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की जिज्ञासाएँ और रचनात्मकता घरों की चारदीवारी तक सीमित रह गई हैं। संसाधनों की सीमित उपलब्धता ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है। इस कठिन समय में बच्चों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने तथा बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न होने पाये इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से ‘ऑनलाइन शिक्षण एक अभियान’ के रूप में अपनाकर एवं इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। लॉकडाउन की अवधि में सभी शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र अपने फोन को ऑन रखें।

Read More »

आरएसएस कार्यकर्ताओं ने रोजेदारों को बांटा राशन व खजूर

कानपुर, अर्पण कश्यप। प्रांत के संघ प्रचारक श्रीराम के निर्देशानुसार आज बर्रा क्षेत्र में स्थित हरी मस्जिद व सफेद मस्जिद में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ)के पदाधिकारी राजेश कुमार, दिनेश कटियार, अटल प्रसाद सिंह, अनूराग आदि लोगों ने रोजे के दूसरे दिन मुस्लिम समुदाय के गरीब तबके के परिवारों को रोजा खोलने के लिये खजूर के पैकेट व खाना बनाने के लिये आटा, दाल, नमक व अन्य समाग्री दी। राशन पाकर सभी के चेहेरे खुशी से खिल उठे।
सचल चिकित्सालय प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की रोजेदारों को लाॅकडाउन में खाने व रोजा खोलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही हम सभी आरएसएस संघ के लोगों ने मिलकर शारीरिक दूरी का पालन कर लोगों को राशन वितरण किया हैं।

Read More »

ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वायरस पोएट्री कॉन्टेस्ट 2020 का परिणाम हुआ घोषित

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कोरोना महामारी में लॉक डाउन के चलते कानपुर महानगर में ऑनलाइन सैल्यूट कोरोना वॉरियर पोएट्री 2020 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता 18 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल 2020 तक चली। प्रतियोगिता का आयोजन अजय द्विवेदी समाजसेवी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे अलग-अलग राज्यों से नए -नए लेखकों, कवियों ने प्रतिभाग किया और अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 27 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हुआ। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विख्यात कवि प्रवीण शुक्ला एवं हिमांशु भरद्वाज रहे। जिन्होंने  प्रतिभाग करने वाले कवियों को बधाई दी और भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित भी किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रवीण प्रदीप द्विवेदी, द्वितीय स्थान अनिका राहुल जैन, तीसरा स्थान शिवांगी द्विवेदी, चौथा स्थान रितु प्रज्ञा और पांचवां स्थान आशीष बाजपेई “राम” ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के आयोजक अजय द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और कहा भविष्य में इसी प्रकार जागरूकता के चलते अलग-अलग कार्यक्रम होते रहेंगे सभी प्रतिभागियों के चेहरों पर प्रसन्नता के और आत्मविश्वास के भाव झलक रहे थे। रितु प्रज्ञा ने कहा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके उन्हें बहुत ही अच्छा अनुभव हुआ। नए कवियों के लिए उत्साहवर्धक मंच है।

Read More »

सैकड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि के लिए हैं परेशान

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा किसान परेशान हैं। एक ओर न उनकी फसलें उचित मूल्य में बिच रहीं हैं और न ही पशुपालन करने वाला को दूध के सही दाम मिल रहे हैं। दूसरी ओर आंधी-तूफान व बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ये सब तो छोड़िए किसानों को मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि भी विभाग की लापरवाही की वजह से कई किसानों को नहीं मिल पा रही है। सिर्फ कागजों में बैठकें व समस्याओं के निस्तारण हो रहें हैं। कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी सैकड़ों किसान ‘पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित हैं।
केन्द्र सरकार की ओर से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए 2 साल पहले शुरू की गई प्रधानमंत्री कृषक सम्मान निधि योजना के आवेदनों में कमियों के चलते कई किसानों के खातों में अभी तक राशि नहीं पहुंच रही है। ऐसे में मदद मिलना तो दूर, सुधार के नाम पर उलटे किसानों की जेब से राशि खर्च हो रही है। योजना के तहत इस श्रेणी के किसानों के खातों में सीधे छह हजार रुपए प्रतिवर्ष भेजे जाने हैं। राशि तीन किश्तों में सीधे किसानों के खातों में डाली जानी है।

Read More »

उज्जैन से चलकर बागपत पहुंचेंगे तीन लोग

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। बागपत निवासी उज्जैन में फेरी लगाकर कपडे आदि बेचने वाले तीन युवक सासनी पहुंचे जहां उन्होंने रामवती पैट्रोल के सामने खाना खाया और आराम किया। बता दें कि लाॅक डाउन के चलते सभी प्रदेशों की सीमाओं को सील कर दिया गया हैं यहां तक कि वाहनों का आवागमन भी बंद है। उसके अलावा केवल लाॅक डाउन अनुमति वाले वाहन ही सडकों पर चल रहे हैं शेष वाहनों को पुलिस द्वारा उल्टे ही लौटा दिया जाता है। बागपत कस्बा छपरौला के रहने वाले नबाव ने पैदल सासनी पहुंचने पर बताया कि लाॅक डाउन में उसका धंधा चौपट हो गया तो वह अपने गांव के लिए चल दिया। रास्ते में पुलिस ने उसकी मदद की, जहां उसका कई जगह चेकअप कराया गया और उसे वाहन में बैठाकर भिंड तक पहुंचा दिया, वहां से वह पैदल ही अपने मार्ग पर चल दियात जहां करीब बीस किमी पैदल चलने के बाद उसे फिर पुलिस मिली। वहां भी पुलिस ने उनकी सहायता की। और इसी प्रकार वह कुछ पैदल चले और कुछ वाहनों में पुलिस ने बैठा दिया। जिससे वह सासनी पहुंच गयें सासनी पहुंचने पर उन्हें किसी समाजसेवी ने खाने का पैकेट दिया और उसे उन्होंने खाया तथा थोडा आराम किया और फिर अपने गंतव्य केा चल दिए।

Read More »