Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

युवक ने किया विषाक्त सेवन अचेत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेड़ा में विषाक्त सेवन से एक युवक अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला खेडा निवासी बालेश्वर के 18 वर्षीय पुत्र जानू ने विगत रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गया, अचेत युवक को आनन -फानन में परिजनों द्वारा रात्रि में ही सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

सड़क हादसों में महिला की मौत दो लोग घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में महिला की मौत हो गयी। वही दो लोग घायल हो गये, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया। थाना उत्तर क्षेत्र के गांव नगला पानसहाय के समीप मंगलवार की सुबह दो बाइकों की भिडन्त में थाना एका के गांव नगला कन्ही निवासी 55 वर्षीय रेखा देवी पत्नी सुनहरीलाल गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा रैफर किया गया। जहां बुधवार की सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी, मृतक के शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला चैराहा पर टैम्पों से गिरकर 40 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी ओमप्रकाश निवासी सरस्वती नगर टूण्डला घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना नारखी क्षेत्र के रिजावली चैराहा पर बाइक से गिरकर गांव कातकी निवासी 25 वर्षीय रामू पुत्र जोगेन्द्रपाल सिंह घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More »

तमंचे के बल पर नगदी मोबाइल बाइक लूटी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के पक्का तालाब पर विगत रात्रि में एक एम्बुलेन्स चालक को गांव जाते समय तमंचे की नोक पर हजारों की नगदी व मोबाइल बाइक लूट ली। पीड़ित ने मंगलवार की सुबह थाने में घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव उगठी निवासी इशाक नामक का युवक सरकारी अस्पताल के समीप प्राईवेट एम्बुलेन्स चलाने का कार्य करता है। विगत रात्रि में अस्पताल पर कार्य खत्म करने के बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था। उसी दौरान पक्का तालाब के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर उसको रोकते हुए उसके पास रखी आठ हजार की नगदी मोबाइल व बाइक लूट ले गये। घटना के बाद पीड़ित जिला अस्पताल अपने साथियों के साथ लौट आया। जहां से आज सुबह शिकोहाबाद थाने तहरीर देने गया।

Read More »

डम्पर के पलटने से चालक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना मटसैना क्षेत्र गांव दो कैली के समीप निर्माणधीन रेलवे लाइन का कार्य चल रहा है। कार्य में लगे डम्पर के पटलने से चालक की दबकर मौत हो गयी। चालक को उसके साथ जीवित होने की आश लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया।
थाना मटसैना क्षेत्र गांव मटसैना निवासी 45 वर्षीय राजन सिंह पुत्र किशोरीलाल मजदूर बतौर रेलवे लाइन निर्माण कार्य में डम्पर चलाने का कार्य करता था। जो कि रोजाना की तरह मंगलवार को डम्पर से मिट्टी लाने ले जाने के कार्य में लगा था। अचानक दोपहर वाद डम्पर अचानक पलट गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी, शरीर पर चोट के निशान न होने के कारण जीवित होने की आश लेकर काम में लगे अन्य मजदूर उसको आनन-फानन उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर पहंुचे। जहां चिकित्सक ने उसकी मौत होने की पुष्टि कर दी। मृतक के शव को अस्पताल के लोगो द्वारा पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया। कुछ लोगो का कहना था कि चालक की हद्यगति रूकने से मौत हुई है।

Read More »

बुधवार को भी ज्यादातर बैंकों में नहीं रहा कैश

डाकघर में तीन दिन से लौटाया जा रहा वापिस 
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार को सुहागनगरी की ज्यादातर बैंकों में कैश न होने के कारण लोग परेशान रहे। इस कारण घंटों लाइन में लगे लोगों को वापिस होना पड़ा तो कई बैंकों के बाहर पहले ही सूचना चस्पा हो गयी थी कि कैश न होने के कारण भुगतान प्रक्रिया बाधित रहेगी। जहां बीते दिन बैंकों में कैश की समस्या नहीं रही थी तो बुधवार को फिर समस्या जस की तस हो गयी।
बताते चलें कि एसएन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा, सीएल जैन रोड स्थित बैंक आॅफ इंडिया, गांधी पार्क रोड स्थित कई बैंके, स्टेशन रोड स्थित बैंकों आदि में कैश पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण लोग कैश निकालने से वंचित रहे। वहीं शहर के बर्फखाना चैराहे के पास स्थित डाकघर में भी पिछले दो तीन दिनों से कैश न होने से लोग परेशान रहे।

Read More »

आदर्श शिक्षा वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक में शिक्षा मित्रों की समस्याओं पर गंभीर मंथन किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा आदर्श शिक्षा सहायक शिक्षा मित्रों के साथ बार बार आश्वासन देने के बावजूद भी सौतेला व्यवहार कर रही है। प्रदेश में लगभग 2600 शिक्षा मित्रों  को 116 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 3500 प्रति माह देती हैं, जिसमें भी साल में एक माह का पैसा सरकार खा जाती है चैराहे पर मजदूरी करने वाले सरकार 35 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देती है। जिसके कारण शिक्षा मित्रों के परिवार के बच्चे एवं असमायोजित शिक्षामित्र गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। जबकि भारत सरकार मनरेगा के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को सरकार दो रूपये किलो गेहूं, तीन रूपये किलो चावल देती है। शिक्षा मित्रों  के बच्चे फटे पुराने टैकरी लगे कपड़े पहनने को मजबूर हैं। इनके बच्चे पढ़ाई से वंचित होने के कारण घरांे पर बैठे हैं, क्योंकि फीस भरने के लिये पैसे नहीं हैं। जिलाध्यक्ष आदर्श शिक्षा सहायक वेलफेयर के अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि अगर उप्र सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो 2017 में विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी का विरोध करेंगे एवं बहिष्कार करेंगे। चार दिसम्बर को शिक्षामित्र बेसिक शिक्षा सचिव का घेराव करने को इलाहाबाद कूच करते हुये हल्ला बोल आंदोलन करेंगे। सभा स्थल पर रहीशपाल यादव, ओमकार सिंह, मो. रहीश, नीलम यादव, योगेंद्र यादव, विनीता, शबनम, धीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, नीलेश कुमार, हजारीलाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

दिसंबर आने से पहले ही हुआ सर्दी का आगाज

ओस की बूंदों संग घना कोहरा लाया ठिठुरन स्कूल जाने वाले बच्चों के निकले गर्म स्वेटर
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आखिरकार सर्दी के पहले मौसम की शुरूआत हो ही गयी। नवम्बर का माह पूरा निकल गया लेकिन लोगों को सर्दी का अहसास नहीं हुआ, अपने अंतिम दिनों में सर्दी का असर इस माह ने दिखा ही दिया। बुधवार को सुबह से ही घना कोहरे की धुंध सड़कों पर छा गयी। जिसका असर इतना था कि आसपास की चीजें भी धुएं में लोगों को दिखाई नहीं दे रही थी। लोगों को कहते देखा गया कि अब वास्तव में सर्दी की शुरूआत हो गयी।
बुधवार अल सुबह से ही ओस की बूंदो से मौसम अलग ही खुशनुमा हो गया। इसके साथ ही आसमान में छायी घने कोहरे की धुंध भी एक अलग मौसम को बयां कर रही थी। जहां सुबह सवेरे स्कूल जाने वाले बच्चों, छात्र-छात्राओं के गर्म कपड़े ऊनी स्वेटर आदि निकल आये थे तो कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तापते दिखे। 

Read More »

बदलते ‘मौसम’ को साधने की चुनौती

पड़ोसी देश श्रीलंका भारत के लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्र रहा है। श्रीलंका के साथ भारत के रिश्तों में पिछले कुछ दशकों में उतार-चढ़ाव आता रहा है। भारत ने अब नए ढंग से श्रीलंका के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को गति देने की कोशिश की है। हाल ही में असैन्य परमाणु समझौते के द्वारा दोनों देशों ने पुनः परस्पर विश्वास के भाव को स्पष्ट रूप से दर्शाया है। श्रीलंका ने पहली बार किसी देश के साथ इस प्रकार का असैन्य परमाणु समझौता किया है। इस समझौते के बाद भारत और श्रीलंका के मध्य कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं सहित कतिपय अन्य क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। इस परमाणु समझौते से भारत और श्रीलंका के मध्य सूचना, जानकारी और विशेषज्ञता वाले अनेक क्षेत्रों में द्विपक्षीय आदान-प्रदान को नई गति मिलेगी। इसके अतिरिक्त परमाणु ऊर्जा की शांतिपूर्ण प्रयोग के क्षेत्र में संसाधनों को साझा करने, परमाणु क्षमताओं को विकास करने, परमाणु सुरक्षा तथा प्रशिक्षण के क्षेत्रों में भी इस समझौते से व्यापक लाभ होने की संभावना है। श्रीलंका एक जीवंत और मजबूत लोकतंत्र है। इससे भी अधिक अहम यह है कि इस देश में आजादी यानी 1948 के बाद से लोकतंत्र निर्बाध रूप से चल रहा है। भारत के अलावा श्रीलंका दक्षिण एशिया का दूसरा ऐसा देश है जहां कभी सेना की ओर से तख्तापलट नहीं किया गया। ऐसा नहीं है कि श्रीलंका में लोकतंत्र पूरी शांति से चल रहा है। यहां तीस साल तक भयानक गृहयुद्ध भी चला। इस युद्ध ने ऐसी विकृतियां उत्पन्न की हैं जिन्हें दूर किया जाना जरूरी हो गया है। अलग तमिल राष्ट्र की मांग को लेकर आतंक मचाने वाले संगठन लिट्टे का प्रभाव अब तमिल समुदाय में भी सीमित रह गया है। कोलंबो से शिकायतें और अनेक मतभेद रखने वाले अल्पसंख्यक तमिल समुदाय ने चुनाव में बड़ी तादाद में वोट डाले। ऐसा ही मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय ने भी किया। यह समुदाय भी सिंहली वर्चस्व की आशंका से भयभीत है। इन दोनों अल्पसंख्यक समुदायों ने मिलकर राजपक्षे को सत्ता से बाहर कर दिया। राजपक्षे के प्रति उनके साझा विरोध ने सिरीसेना का पलड़ा भारी कर दिया। जो भी हो, नतीजों की यह व्याख्या करना सही नहीं होगा कि तमिल और मुस्लिम समुदाय की एकजुटता ने गृहयुद्ध के विजेता राजपक्षे की हार सुनिश्चित कर दी। सिरीसेना इसलिए जीते, क्योंकि अल्पसंख्यक मतों को अपने पक्ष में करने के साथ वह सिंहली बौद्ध वोटों में विभाजन करने में सफल रहे। श्रीलंका में चीन की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए भारत को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। फिलहाल श्रीलंका में सर्वाधिक निवेश करने वाला राष्ट्र चीन ही है। भारत ने भी यद्यपि उत्तरी और पूर्वी श्रीलंका में आधारभूत संरचना के विकास में व्यापक निवेश किया है। यह वह क्षेत्र है, जहां तमिलों की आबादी बहुत अधिक है। उत्तरी और पूर्वी श्रीलंका में भारत ने श्रीलंका को व्यापक सहयोग प्रदान किया है। इस क्षेत्र में भारत ने न केवल रेलवे लाइन बिछाई हैं, वरना सड़क मार्गों का निर्माण करने में भी बहुत बड़ा योगदान दिया है। भारत ने इस क्षेत्र में नागरिकों के रहने योग्य आवासों के निर्माण के लिए भी बहुत अधिक निवेश किया है। यद्यपि महिंद्रा राजपक्षे के नेतृत्व में पिछली श्रीलंका सरकार ने भारत के साथ वैसी गर्मजोशी भरा व्यवहार नहीं दिखाया, जैसा अपेक्षित था।

Read More »

उद्योग बन्धु की बैठक करते मण्डलायुक्त

2016-11-30-05-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। उधमी अपनी समस्याएं मण्डलीय उद्योग बंधु के माध्यम से प्रस्तुत करें, उनकी हर समस्या का समाधान किया जायेगा। अधिकारी भी आदेशों का क्रियान्वयन ठीक तरह से करें, ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही होगी। बैंकों को चाहिए की वह आर० बी० आई० की गाइड लाइन को जन हित में लागू करें ताकि जनता एवं उधमियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। नगर आयुक्त औधिगिक क्षेत्र में पार्क बनाने हेतु सक्रियता से कार्य करें और यह पार्क अतिशीघ्र बन कर तैयार हो जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय उधोग बन्धु की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि पनकी स्थित औधोगिक क्षेत्र साइड नम्बर 5 में अभी तक अतिक्रमण न हटने के कारण उधोगों को चलाने में कठिनाई हो रही है, इस पर मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी कानपुर नगर को निर्देशित किया कि पुलिस बल के द्वारा अतिक्रमण हटवाया जाये। पनकी औधिगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेन्सरी खोले जाने के लिये अनुमोदन के लिये राज्य बीमा निगम से सम्पर्क कर स्थापित कराया जाये। यूपीएसआई डीसी के भवन में चल रही डिस्पेन्सरी जो पनकी साइड नम्बर 4 में है वहां पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिये संविदा पर स्टाफ रखने की अनुमति दी ।

Read More »

सफाईकर्मियों की अहम भूमिका-सीडीओ

गांव वासियों में ओडीएफ के प्रति जागरूकता उत्पन्न करें सफाईकर्मी
2016-11-30-04-ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में उपस्थित सफाईकर्मियों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफाईकर्मी ग्रामों में जाकर गांववासियों को खुले में शौच जाने से होने वाले नुकसान व बीमारियों के बारे में खुलकर बतायें। साथ ही जिनके यहाॅं शौचालय न हो उन्हें शौचालय बनवाने के लिए पे्ररित करें। गांव वालों को खुले में शौच जाने से की प्रवृत्ति से महिलाओं की असुरक्षा, बहू बेटियों की इज्जत, बरसात के दिनों में जानवरों, जहरीले जीवों का भय व उनके काटने से प्रतिवर्ष होने वाली मौतों आदि के बारे में समझाएं। उन्हें बतायें कि किस प्रकार प्रतिवर्ष हजारों बहू बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ व हिंसक घटनाएं शौच जाने के दौरान होती हैं। इसे घर में केवल कुछ पैसों को खर्च करके शौचालय निर्माण करवाकर व उसे प्रयोग कर रोका जा सकता है।

Read More »