फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार ने कनैटा के पास मोटर साइकिल की टक्कर से घायल हुये राहगीर को न केवल तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया बल्कि उसे आगे के उपचार के लिये थाना प्रभारी रामगढ़ को सुपुर्द करते हुए उसके शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र तक भिजवाया।
सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार सैलई में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करके मुख्यालय जा रहे थे। कनैटा के पास एक व्यक्ति घायल सडक पर पडा हुआ था। डीएम और एसएसपी ने तुरन्त गाडी रोककर उसे उठवाया। पूॅछने पर चला कि क्षण पूर्व एक तेज गति मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से वह व्यक्ति घायल होकर सडक पर गिर पडा। मामले की गम्भीरता को देखते हुये तत्काल उसे उठवाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरलैस से सूचना कराकर थाना प्रभारी रामगढ़ को मौके पर बुलाया और उस व्यक्ति को उचित उपचार दिये जाने के लिये निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने हेतु आदेशित किया।
प्रशिक्षण के बाद बांटे प्रमाणपत्र
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। किशनगढी स्थित सासनी में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में हल्का मोटर वाहन (ड्राविंग) एवं मोवाइल मरम्मत का प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को उनके कुशलता को लेकर प्रमाण पत्र वितरित किये गये ।
सोमवार को प्रमाण पत्र वितरित करते वक्त राजस्थान से आए एसडीआर एसपुष्पराज ने कहा कि आज के दौर में जो बेरोजगारी दौड लगा रही है इसे रोकने के लिए बैंक द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि प्रत्येक युवा स्वावलंबी हो और रोजगार से जुडे। इन्हीं सब बातों को लेकर बैंक खर्चे पर युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जुडने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने सभी प्रशि़क्षार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की और बताया कि ड्राविंग एवं मोवाइल मरम्मत में बहुत अच्छा रोजगार है। जिससे समाज में फैल रही वेरोजगारी पर लगाम लग सकेगी। संस्थान के निदेषक अजीत प्रसाद ने बताया कि यह दोनों विषय के प्रशिक्षणों में दो दर्जन से अधिक वेरोजगार युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त करने का लाभ लिया है । ड्राविंग के प्रषिक्षार्थियों को कम्प्यूटर द्वारा यातायात के नियमों को बताकर अन्तिम दिन इनका टेस्ट भी लिया गया । जिससे कि ड्राविंग लाइसेंस वनवाने में सहायता मिलें । इसी के साथ ही संस्थान में आगामी सत्र को देखते हुए फ्रिज एवं एसी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
बुद्ध के विचार संसार में आज भी प्रासंगिक-विधायक
चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। भगवान बुद्ध ने दुनिया को शांति का संदेश दिया, उनके विचारों की प्रासंगिकता आज के समय में और भी आवश्यक है। दुनिया के बहुत से देश उनके बताये गये रास्ते पर चल कर शान्ति और उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उक्त बातें सोमवार को वनभीषमपुर में आयोजित बौद्ध गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि घुरहूपुर की पहाड़ के आलावा भीषमपुर की राजा देव पहाड़ी पर मिले भित्त चित्रों से अब यह पता चल चुका है कि भगवान बुद्ध के चरण यहां भी पड़े थे, बताया गया कि बुद्ध जी यहां की पहाडियों पर उस समय अपने अनुयायियों को संदेश दिये थे, जिसकी जानकारी बहुत सालों के बाद यहां की पहाडियों पर मिले चित्रों से प्रमाणित होती है। गोष्ठी के मुख्य अतिथि डा० ए० के० सिंह, मुख्यवक्ता डा० मघांकर जी रहे।
Read More »सेना के जवानों ने गांव में चलाया फौजी स्वच्छता अभियान
सरेनी,रायबरेलीः ब्यूरो। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूरेमोती पोस्ट दुधवन में छुट्टियों में आये हुए सेना के जवानों ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की सफाई की। संदीप सिंह (सीआरपीएफ ) सुशील कुमार (बीएसएफ ) रामजी (सेना) शुभम परिहार (सेना) में तैनात हैं। इन दिनों छुट्टियों में घर आये हुए हैं। घर आये हुए सैनिकों ने गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाकर गांव की सफाई की। संदीप एवं उनके साथी फौजियों का कहना है कि सैनिकों का यही कार्य है कि वह देश व गांव की सेवा करें। काश सैनिकों के इस कार्य से नगरवासी व क्षेत्रवासी प्रेरणा लेते तो प्रधानमंत्री जी का स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो जाता और गाँव भी शहरों की अपेक्षा चमकने लगते।
Read More »नहीं थम रही हरे पेड़ों की कटान
रायबरेली,सताँवः ब्यूरो। वन विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से गुरबख्शगंज क्षेत्र में अवैध वन माफिया सक्रिय है और यह वन माफिया लगातार हरे वृक्षों की कटाई करते हुए पर्यावरण को प्रदूषित ही नहीं करते बल्कि पर्यावरण के संतुलन को भी बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही वन संरक्षण नीति को धता बताते हुए यह अवैध वन माफिया हरे भरे वृक्षों पर आरा चलाते हुए हरियाली को पूरी तरह से तबाह करने पर आमादा है वहीं इस अवैध कार्य में इन लकड़कट्टों को वन विभाग के कुछ भ्रष्ट अधिकारी और प्रशासन का भी पूरा संरक्षण देते नजर आ रहे हैं।
Read More »दबंगों ने ग्रामीण को लात घूसों से पीटा
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम चितला निवासी अरुण तिवारी ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है, कि शनिवार दोपहर वह अपने बैंक खाते में चेक जमा करने हेतु ग्रामीण बैंक बरइगढ़ गांव जा रहा था। गांव के बाहर रोड पर मेरे गांव के ही श्याम जी तिवारी उसका भतीजा बुलबुल अनिल कुमार जयशंकर उसे गाली गलौज करने लगे विरोध पर उसे साइकिल से गिरा कर लात घूसों से जमकर मारा-पीटा, जिससे मेरी बाईं आंख हाथ और जांघों में तथा शरीर में चोटें आई हैं
Read More »लंबी बीमारी के बाद समाजसेवी डॉक्टर का निधन
घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। कस्बे के पुराना अस्पताल रोड निवासी समाजसेवी व मशहूर डॉक्टर डॉक्टर चेतराम यादव का बीती रात लंबी बीमारी से कानपुर अस्पताल में निधन हो गया। आज उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान पुराना अस्पताल रोड पर लाया गया । जहां उनके अंतिम दर्शनों के लिए स्थानीय व क्षेत्रीय लोगों का तांता लगा रहा। दोपहर में मूसा नगर स्थित हलिया घाट में मित्रो, पारिवारिक जनों एवं रिश्तेदारों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया । डा०चेतराम करीब 70 वर्ष के थे। वोह क्षेत्र में एक अच्छे और कुशल डॉक्टर के रूप में जाने जाते थे।
Read More »21 फरवरी को होगा बाला जी महाराज का वार्षिकोत्सव
शिवली, कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। भूत भावन भगवान भोलेनाथ की धर्म नगरी शिवली में हो रहे श्री बाला जी महाराज के तृतीय वार्षिकोत्सव का 21 फरवरी को दिन बुधवार को आयोजन किया जा रहा है। जिसमे पूज्यपाद श्री छोटे महाराज जी (बंगरा वाले) का सानिध्य प्राप्त होगा। वहीं बाला जी सेवा समिति कार्यकर्ता अनूप महाराज ने बताया कि बाला जी महाराज के तृतीय वार्षिकोत्सव का आयोजन शिवली के प्रख्यात जागेश्वर मन्दिर धाम में सुनिश्चित किया गया है जिसमे बाबा के दरबार मे पूज्य छोटे महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
Read More »गृहमंत्री के गांव में स्वच्छ भारत अभियान की निकल रही हवा
चकिया, चन्दौलीः दीपनारायण यादव। शासन व प्रशासन की स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत जांचनी हो तो आप स्थानीय विकास खण्ड के केन्द्रीय गृहमंत्री के गांव भभौरा आकर इस मिशन की असलियत को आसानी से देख सकते हैं, क्या है दरअसल इसकी हकीकत? सरकार के इस योजना को कैसे कागज की जहाज बना कर उड़ाया जा रहा है, कैसे इस योजना के अन्तर्गत बड़े-बड़े दावे किये जा रहे हैं। अत्यधिक पैसों की बर्बादी के बाद भी इस अभियान को कैसे पलीता लगाया जा रहा है। गांव का मुख्य मार्ग अपने आप सब कुछ बयां कर देगा, कहां है इसके जिम्मेदार जो स्वच्छता के नाम पर सफाई कर्मियों के रोस्टर लगवाते है? स्वच्छता के नाम पर हर सप्ताह बैठकें आयोजित करवाते है तथा इस अभियान के तहत मीडिया के सामने बड़े बड़े बयान देते है? यहां देखने पर सब बकवास नजर आता है। बताया गया कि ग्राम प्रधान अवधेश सिंह यादव के द्वारा साफ सफाई के लिए गांव में शौचालय बनवाने वास्ते करीब 328 शौचालय निर्माण की एक फाइल विकास खण्ड़ को सौंपी गयी है परन्तु इसे विडम्बना ही कहेंगे कि चार महीने से शौचालय की फाइल एडीओ से लेकर डीपीआरओ के टेबलों पर धूल फांक रही है। जब यह हालत खुद गृहमंत्री के गांव की है तो आप सोच सकते हैं कि अन्य जगहों पर स्थिति क्या होगी। इस सम्बन्ध में पूछने पर ग्राम प्रधान अवधेश सिंह यादव ने बताया कि गांव में शौचालय बन जाते तो लोग सड़कों पर क्यों जाते। हम भी चाहते है कि हमारा गांव भी ओडीएफ गांव घोषित हो लेकिन अधिकारियों की अपनी सोच है। हम चाह कर भी क्या करेंगे।
Read More »वसुंधरा मदर्स प्राइड एकेडमी,गाजियाबाद ने मनाया वार्षिकोत्सव
वसुंधरा, गाजियाबादः जन सामना ब्यूरो। आज वसुंधरा मदर्स प्राइड एकेडमी, गाजियाबाद ने वार्षिकोत्सव मनाया। जहां प्री नर्सरी से कक्षा 4 तक के बच्चों ने बेहतरीन डांस परफोर्मेंस दी और अभिभावकों ने आनंदित हो कर तालियों की गड़गड़ाहट के, साथ उनका उत्साह बढ़ाया।
गर्वित मीणा को राईजिंग स्टार का खिताब दिया गया सबच्चों द्वारा ताईक्वांडो का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। सभी शिक्षिकाओं ने बच्चों को परफार्म करने मे सहयोग सराहनीय रहा। प्रधानाचार्या सुश्री स्मृति सूरी एवं विशिष्ट अतिथियों मे माया प्रकाश त्यागी (आर्यसमाज), एस डी एम (एटा) संजीव चैधरी, करतार सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।