फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ का शव देख लोगों का हुजूम लग गया। प्रयास के बावजूद शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। आज 50 वर्षीय एक व्यक्ति की रेलवे स्टेशन पर ही अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
Read More »जयंती के माध्यम से दिया भगवान महावीर का संदेश
नन्हें-मुन्ने बच्चों ने दिया मनभावन कार्यक्रम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी की जयंती आज पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। इससे पूर्व जैन धर्माम्लबियों ने प्रभात फेरी निकाल कर भगवान महावीर के संदेश अहिंसा परमो धर्म को प्रसारित किया। आज निकाली गई जंयती के दौरान समाज द्वारा स्वच्छता और सांस्कृतिक एकजुटता का संदेश भी दिया। जयंती के दौरान जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहें। आज भगवान महावीर कर 2616 वां जनकल्याण महोत्सव का शुभारम्भ हो गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जैन समाज द्वारा भगवान महावीर के संदेश अहिंसा रैली निकाली गई।
कैबिनेट मंत्री का हुआ नगर में जोरदार स्वागत
जेल में होंगे भ्रष्टाचारी माफियाः बघेल
कैबिनेट मंत्री ने महावीर जयंती में की शिरकत
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज पशु धन, लघु सिंचाई एवं मत्स्य विभाग मंत्री का नगर में जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने महावीर जयंती के कार्यक्रम में भी शिरकत की। भगवान महावीर की जयंती के आयोजन में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि भाजपा बिना भेदभाव के काम करने वाली पार्टी है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अपराधियों पर लगाम लगना शुरू हो गई है। आने वाले कुछ समय में सत्ता परिवर्तन का असर नजर आने लगेगा।
मेधाविधों को मिले अवार्ड
किडस काॅर्नर में कार्यक्रम आयोजित
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आज नगर की शिक्षण संस्था किडस काॅर्नर सीनियर सैकेडरी स्कूल में मेधावियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माता सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण और दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान गत शैक्षिक सत्र में उत्कृष्ट अंकों के साथ कक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबंधन की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का निर्देशन शिक्षण संस्थान की प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर के निर्देशन में हुआ। वहीं काॅलेज प्रबंधक मयंक भटनागर सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार की डीएम से की शिकायत
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भोगनीपुर तहसील के बिदकुरी गांव के बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारक माती जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच राशन न मिलने की गुहार लगाते हुए कहा कि कोटेदार दबंग किस्म का है राशन नही देता है। मांगने पर धमकी देता है जब शिकायत की जाती है। तब आपूर्ति विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नही करते जिससे हम लोगों को शासन से मिलने वाला राशन नही मिल पा रहा है। बीते शनिवार को अवकाश के बाद भी भोगनीपुर तहसील के बिदखुरी गांव के राशन कार्ड धारक राशन न मिलने की शिकात करने जिलाधिकारी से आये। उन्होंने बताया कि कोटेदार माया देवी के परिवारिक दबंग है वह चार माह से बराबर राशन उठा रहे है
Read More »गर्मी से बचने के लिए जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रखें सुदृढ़ः डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि संभावित सूखे एवं गर्मी से निपटने के लिए कार्य योजना को शीघ्र तैयार करके दें। उन्होने विशेषकर रसूलाबाद, मैथा, झींझक, संदलपुर, भोगनीपुर, मूसानगर, गजनेर, रनियां आदि क्षेत्रों में जहां पर खुले में रखी फसल या कच्चे छप्पर वाले मकानों में आग लग जाने के कारणों को जानकर उसके निदान हेतु इसकी समुचित तैयारी कर गांव वालों को भी जागरूक कर इसकी जानकारी दें। उन्होने कहा गर्मी मे सूखे व वर्षा की स्थिति आने पर मानव, पशुओं के जीवन पर जहाॅ व्यापक प्रभाव पड़ता है वहीं कृषि कार्य भी प्रभावित होता है। अतः इस प्रकार की कार्य योजना तैयार की जाये जिससे मानव, फसल, पशुधन को सूखे के कारण होने वाली संभावित हानियों, नुक्सान से बचाया जा सके। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये कि सभी नलकूप, हैण्डपम्प, बोरिंग आदि को चेक कर लें। जहाॅं कही खराब हो उसे तुरन्त दुरुस्त करा लें। उन्होने कहा कर्मी, सूखे के कारण जलस्तर प्रायः नीचे चला जाता है जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है। जहाॅं कहीं हैण्डपम्प की जरूरत हो तो उसे भी लगवायें।
Read More »आरक्षियों, अधिकारियों ने पंगत में बैठकर किया भोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नागरिक सुरक्षा और समाजिक जिम्मेदारी को बढ़चढ़ कर निभाएं आरक्षी, समाजसेवा के बेहतर विकल्प पुलिस के पास है, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रत्येकदशा में नियंत्रण करना तथा समाज के हर तबके की सुरक्षा एवं न्याय दिलाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट परेड) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतितिथ्य के रूप में आइजी जकी अहमद, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने आरक्षियों को सम्बोधित किया था वहीं विगत सायं को पुलिस लाइन में बड़ा खाना का भी आयोजन किया था। जिसमें आरक्षियों, अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने पंगत में बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया।
Read More »विद्यालय की नीतियों के खिलाफ अभिभावकों ने किया विरोध प्रदर्शन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूलों की मनमानी और उनके द्वारा बदलते स्लेवस के कारण बच्चों के अभिभावकों ने सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल पर विद्यालय की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढती फीस तथा बदलते स्लेवस के प्रति रवैया सुधारने की चेतावनी दी। आज सीमैक्स विद्यालय के बाहर प्रर्दशन कर रहे अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालयों में भारी मनमानी चल रही है। विद्यालय से ही किताबे बेची जाती हैं यहां तक कि ड्रेस तक बच्चों को विद्यालय से दी जाती है। जिसका सारा बोझ माता-पिता की जेब पर पडता हैं।
Read More »पति की हत्या व जबरन बैनामा करा लेने के आरोपों को बताया झूठा
भाकियू के बैनरतले धरना देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्रातंर्गत गांव गढी गिरधरा निवासी एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या व जबरन बैनामा करा लेने के आरोपों की थाना हाथरस गेट में तहरीर देने के बाद अब दूसरे गुट के लोगों ने आज भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले थाना हाथरस गेट के सामने धरना देते हुए मामले को झूठा बताया तथा झूठी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग की।
पुलिस ने एक शातिर को दबोचा, दूसरा भाग जाने में हुआ सफल
तमंचा, कारतूस, लूट के रुपये आदि किए बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ पुलिस ने वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान एक शातिर बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मौके से उसका साथी भाग जाने में सफल रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि सिकन्द्राराऊ पुलिस टीम बीती रात्रि को अपराधियों की तलाश में थी तभी मुखबिर की सूचना पर टीम ने पुरदिलनगर नहर पुल के पास से बाइक सवार 2 बदमाशों में से एक बदमाश को दबोच लिया जबकि दूसरा बाइक लेकर भाग गया।