एसजीपीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेन्टर की सच्चाई, गत दो माह से नहीं मिला स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी स्टाफ को वेतन, कोविड-19 महामारी के बीच 170 संविदा कर्मियों को है वेतन की आस
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर/लखनऊ। कोरोना वायरस रोग से फैली महामारी के बीच मौत के मुंह से जिन्दगियां छीनने वाले स्वास्थ्य कर्मी वेतन के लिए मोहताज है। ये सभी स्वास्थ्य कर्मी संविदा पर तैनात हैं। और कम वेतन पर अपनी सेवाएं दे रहें है। बावजूद इसके समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। तकरीबन 170 कर्मियों का वेतन गत फरवरी माह से नहीं मिला है। कोरोना जैसी महामारी के बीच ये सभी कर्मी लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है।
गुरूवार को नाम न छापने के अनुरोध पर कर्मियों ने जन सामना को बताया कि एसजीपीजीआई, लखनऊ के ट्रामा में बनाए गए कोविड अस्पताल में तकरीबन 140 पेशेंट हेल्पर के पद पर तैनात संविदाकर्मी और 30 डाटा इंट्री ऑपरेटरर्स को फरवरी से वेतन नहीं मिला है। प्रशासन की ओर से जबरन ड्यूटी पर तैनात रहने को दवाब है। इस बीच कर्मियों के परिजन रूपए न होने से दो वक्त की रोटी की जुगाड के लिए दिनभर निहारते हैं।
हॉटस्पॉट क्षेत्र में एसएसपी ने रात्रि में कराई बैरीकेंटिग
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बुधवार को रात्रि में हीं सीलिंग एरिया में बैरीकेटिंग कराकर लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की बात कही। उन्होंने लोगों से कहा पूरे क्षेत्र को सील किया जा रहा है। ना तो कोई सीलिंग एरिया क्षेत्र में बाहर जा सकेगा ना ही अंदर प्रवेश कर सकेगा। सभी लोगों के जरूरत के सामानों की होम डिलेवरी के माध्यम से सप्लाई की जायेगी। वहीं पुलिस प्रशासन ने रात 12 बजे तक पूरे हाॅट-स्पाट क्षेत्र को सील कर दिया। इस दौरान एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के अलावा सभी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
Read More »डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग किया हाॅट-स्पाॅट क्षेत्र का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के, चित्तौड़ी। गुरूवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, नगर आयुक्त विजय कुमार, एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह एवं सीओ सिटी डा. अरूण कुमार के साथ तीनों हाॅट-स्पाॅट सीलिंग एरिया क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सीलिंग एरिया क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मियों से खुद भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं लोगों से घरों के अंदर नहीं निकलने पर नजर रखने की बात कही।
Read More »पान मसाला गुटखा की कालाबाजारी जोरों पर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत जहां सब कुछ बंद है वहीं शासन द्वारा पूरे प्रदेश में गुटखा व पान मसालों की बिक्री तथा उत्पादन पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी चोरी छुपे से गुटखा व पान मसाले की बिक्री हो रही है और इस बिक्री की आड़ में कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है और गुटखा 3 गुने ही नहीं 4 गुने 5 गुने रेट में बिक रहा है और मुनाफाखोरों द्वारा मोटी मुनाफाखोरी कर काली कमाई की जा रही है। लेकिन इन मुनाफाखोरों को यह नहीं पता यह संक्रमण अगर फैल गया तो किसी को भी नहीं छोड़ेगा। मुनाफाखोर शासन प्रशासन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
Read More »शहर को सेनेटाइज कर रहे- रवि चौहान
गरीबों को भेजे भोजन के 15 सौ पैकैट
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे देश व विदेश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी के चलते भारत के सभी राज्यों में लागू लाॅकडाउन के तहत गरीब असहायों की मदद के लिए जहां तमाम स्वयंसेवी व सामाजिक संस्थाएं भोजन व राशन वितरण कर रही हैं। वहीं इसी क्रम में हाथरस के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं श्री बांके बिहारी सेवा समिति के संस्थापक रवि चैहान भट्टे वालों द्वारा गरीबों को भोजन कराए जाने के साथ ही शहर के 27 वार्डों में केमिकल व दवा युक्त सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और शहर की जनता को इस महामारी से बचाया जा सके।
दुर्गेश वार्ष्णेय के निधन पर शोक
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में सोसाइटी के सदस्यों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शोकसभा संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त की अध्यक्षता में हुयी। शोकसभा में श्री दौलतराम बारहसैनी विद्यालय सोसाइटी की संरक्षक सदस्या श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय पत्नी भीकेन्द्र कुमार वार्ष्णेय निवासी लाढपुर के आकस्मिक एवं असायमिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया तथा परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति एवं शोक संतप्त परिवार के लिये इस दुःख की घडी में धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी तथा दो मिनट के मौन के पश्चात श्रीमती दुर्गेश गुप्ता को सभी ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
शोकसभा में कुमुद कुमार गुप्ता, कार्डीनेटर शैलकांता गुप्ता, नीरू गुप्ता, आलोक गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, राघवेन्द्र गुप्ता, दीपिका गुप्ता, कल्पना कुमारी, हर्षित गुप्ता, दिव्यालोक, रेनू वार्ष्णेय, समर्थ गुरू, विश्वजीत, मोहक गुप्ता, युग गुप्ता, अनन्या, निराली, प्रनिका, युविका, पुनीत कुमार गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, विशाल दीक्षित, मनीष कुमार, पुनीत वार्ष्णेय।
सफाई मित्रों को किया सम्मानित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वार्ड नं.7 रमनपुर में वार्ड के सफाईं मित्रों का फूल माला, पट्टिका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। साथ ही इस संकट की घड़ी में सफाईं मित्रों द्वारा निरंतर अपनी सेवा देने पर सभासद निशान्त उपाध्याय द्वारा इनकी प्रशंसा की। नगर प्रचारक लाखन द्वारा सफाई मित्रों को मिष्ठान खिला कर सफाईं मित्रों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर दहव प्रकोष्ठ के सह सयोजक सचिन गौड़, ललित सिसोदिया, सफाईं नायक बबलू हँसमुख व वार्ड के सफाईं मित्र मौजूद थे।
पूरे देश में फैले कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागू लॉक डाउन में जहां सब कुछ बंद है। वहीं नेकी की दुकान के संचालक दीपक शर्मा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर वार्ड संख्या 19 में प्रसाद वितरित किया गया और सामाजिक दूरी का भी पालन कराया गया तथा सफाई कर्मचारियों का फूल मालाओं से लादकर सम्मान भी किया गया।
सतर्कता के लिये बिसावर चौकी प्रभारी का सम्मान
सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लॉक डाउन के शत प्रतिशत पालन के लिए पुलिस पूरा जोर लगा रही है। अपनी ड्यूटी से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस मेहनत कर रही है। इसीलिए बिसावर में चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने सब का साथ मांगा है। कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस प्रशासन की भूमिका सबसे अहम साबित हुई है। पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन को बनाए रखने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं।
इसलिए बिसावर में व्यापार मंडल, भाजपा नेता और प्रबुद्ध जनों द्वारा चौकी प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद चौधरी, टीकम सिंह, सुनील चौधरी, जगदेव आर्य, मनीष सिंघल, जगमोहन चौधरी, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे।
पालिकाध्यक्ष ने की अधिकारियों के संग बैठकः लिये कई निर्णय
सेनेटाइज, मास्क, प्रकाश की हो व्यवस्थाःकोई भूखा न सोये-आशीष शर्मा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद की वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव पर राहत के सम्बंध में बैठक कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने सभी अधीनस्थों को कोरोना से बचाव को शहर की जनता के हितार्थ तमाम जरूरी निर्देश दिये गये।बैठक में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सैनिक बनकर लडें। यह लडाई लम्बी चलेगी, नगर की मूल भूत समस्याओं में नगर पालिका परिषद को अति संवेदनशील रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। खाने पीने की वस्तुओं की विक्रेताओं व उपभोक्ताओं के बीच दूरी बनाये जाने के लिए सार्थक उपाय हेतु आवश्यक कदम भी उठाने पडेंगे।
एडीएचआर व हाथरस रोटी बैंक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जरूरतमंदों को पहुंचे खाद्य सामग्री जिससे गरीब परिवारों के खानपान का संकट हो दूर। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र को दिया।
एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जो सरकारी सहायता से खाद्य सामिग्री वितरित की जा रही है। वह जरूरतमंद के पास नहीं पहुंच पा रही है। हमारी संस्थाओं द्वारा खाना बनवा कर जगह-जगह पर जरूरतमंद को काफी वृहदस्तर लगभग 2500 से 3000 बने हुए खाने के पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ जो हमारे साथी कार्यकर्ता जिन परिवारों को बना हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।